नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक महिला से बदमाशों ने पर्स झपट लिया. यही नहीं इस दौरान छीना झपटी में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. मैक्स अस्पताल में भर्ती महिला की हालत बेहद गंभीर बताई गई है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना पॉश इलाके आनंद विहार स्थित क्रॉस रिवर मॉल के पास की है.
शंकर नगर एक्सटेंशन की रहने वाली 40 वर्षीय रितु बीते सोमवार को ई- रिक्शा से जा रही थीं. क्रॉस रिवर मॉल के पास बाइक सवार दो लड़के आए और उनका पर्स छीनने लगे. इस वारदात के दौरान महिला ई-रिक्शा से नीचे गिर गई और उनके सिर पर गंभीर चोटें लगीं. बदमाश पर्स लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने लूट और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार,मेरठ एक्सप्रेसवे के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें से एक आरोपी के खिलाफ जहां 106 मामले दर्ज हैं तो वहीं दूसरे आरोपी के खिलाफ लूट के दो मामले दर्ज हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वह ऑटो, ई-रिक्शा, साइकिल-रिक्शा आदि में जा रही महिलाओं का पर्स झपटते थे. पुलिस उनसे अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि नवंबर 2021 में नांगलोई इलाके में एक कांता नाम की महिला को पता पूछने के बहाने रोककर दो बदमाशों ने गले की चेन, झुमका और नाक की नथनी लूट ली थी. इससे पहले अगस्त 2021 में बदमाशों ने बवाना की ईश्वर कॉलोनी की रिटायर्ट अध्यापिका से दो लाख पचास हज़ार रुपए कैश लूट लिया था.
पढ़ें- महिला से लूट का CCTV फुटेज आया सामने, देखें कैसे लुटेरे को मात दे रही महिला