ETV Bharat / bharat

Geetika Sharma Suicide Case: हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा बरी, अरुणा चड्ढा को भी कोर्ट से राहत

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 11:19 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 2:52 PM IST

दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट ने एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. मुख्य आरोपी गोपाल कांडा को कोर्ट ने बरी कर दिया है. गीतिका शर्मा ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने ही फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी.

delhi news
एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड

नई दिल्ली: हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को बरी कर दिया. इस मामले में कोर्ट ने 20 जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सीबीआई के विशेष जज विकास ढुल की कोर्ट ने मंगलवार को कांडा को बरी करने का फैसला सुनाया. इस केस में वे मुख्य आरोपी थे, जबकि उनकी एमडीएलआर एयरलाइंस में सीनियर मैनेजर रहीं अरुणा चड्ढा सह आरोपित थीं. कोर्ट ने उसको भी बरी कर दिया है.

गोपाल कांडा की एयरलाइंस में काम करने वाली एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त 2012 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. कांडा पर दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोप लगे थे. गीतिका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उसने गोपाल कांडा पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. उल्लेखनीय है गीतिका सुसाइड केस के समय गोपाल कांडा हरियाणा की हुड्‌डा सरकार में गृह मंत्री थे.

ETV GFX
ETV GFX

गोपाल कांडा ने निर्दलीयों के साथ मिलकर हुड्‌डा सरकार को समर्थन दिया था. बदले में हुड्‌डा सरकार में उन्हें गृह मंत्री का पद मिला था. गीतिका सुसाइड कांड में नाम आने के बाद गोपाल को अपना मंत्री पद छोड़ना पड़ा और उन्हें 18 महीने तक तिहाड़ जेल में भी रहना पड़ा, इसके बाद जमानत मिली थी. सिरसा सीट से खुद की बनाई हुई हरियाणा लोकतांत्रिक पार्टी (हलोपा) से विधायक गोपाल कांडा मौजूदा समय में हरियाणा की भाजपा सरकार को अपना समर्थन दे रहे हैं. उनके भाई गोविंद कांडा भाजपा में हैं और इसी साल ऐलनाबाद से पार्टी के टिकट पर उप चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें इनेलो के अभय चौटाला से हार का सामना करना पड़ा.

delhi news
गोपाल कांडा मामला

गीतिका ने सुसाइड में कांडा को बताया था जिम्मेदार

मामला 5 अगस्त, 2012 का है. दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने फ्लैट में 23 साल की गीतिका शर्मा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. गीतिका एमडीएलआर एयरलाइंस की पूर्व डायरेक्टर थी. यह एयरलाइंस अब बंद हो चुकी है. अपने सुसाइड नोट में गीतिका ने अपनी मौत के लिए हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और एमडीएलआर की मैनेजर अरुणा चढ्डा को जिम्मेदार ठहराया था. गीतिका के घरवालों ने भी इस खुदकुशी के लिए एमडीएलआर एयरलाइंस के मालिक गोपाल गोयल कांडा को आरोपी बताया था.

ये भी पढ़ें : Geetika Sharma suicide case: हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को दोषी ठहराये जाने पर फैसला टला

ये भी पढ़ें : गीतिका केस: गोपाल कांडा को विदेश जाने की मिली परमिशन

नई दिल्ली: हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को बरी कर दिया. इस मामले में कोर्ट ने 20 जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सीबीआई के विशेष जज विकास ढुल की कोर्ट ने मंगलवार को कांडा को बरी करने का फैसला सुनाया. इस केस में वे मुख्य आरोपी थे, जबकि उनकी एमडीएलआर एयरलाइंस में सीनियर मैनेजर रहीं अरुणा चड्ढा सह आरोपित थीं. कोर्ट ने उसको भी बरी कर दिया है.

गोपाल कांडा की एयरलाइंस में काम करने वाली एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त 2012 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. कांडा पर दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोप लगे थे. गीतिका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उसने गोपाल कांडा पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. उल्लेखनीय है गीतिका सुसाइड केस के समय गोपाल कांडा हरियाणा की हुड्‌डा सरकार में गृह मंत्री थे.

ETV GFX
ETV GFX

गोपाल कांडा ने निर्दलीयों के साथ मिलकर हुड्‌डा सरकार को समर्थन दिया था. बदले में हुड्‌डा सरकार में उन्हें गृह मंत्री का पद मिला था. गीतिका सुसाइड कांड में नाम आने के बाद गोपाल को अपना मंत्री पद छोड़ना पड़ा और उन्हें 18 महीने तक तिहाड़ जेल में भी रहना पड़ा, इसके बाद जमानत मिली थी. सिरसा सीट से खुद की बनाई हुई हरियाणा लोकतांत्रिक पार्टी (हलोपा) से विधायक गोपाल कांडा मौजूदा समय में हरियाणा की भाजपा सरकार को अपना समर्थन दे रहे हैं. उनके भाई गोविंद कांडा भाजपा में हैं और इसी साल ऐलनाबाद से पार्टी के टिकट पर उप चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें इनेलो के अभय चौटाला से हार का सामना करना पड़ा.

delhi news
गोपाल कांडा मामला

गीतिका ने सुसाइड में कांडा को बताया था जिम्मेदार

मामला 5 अगस्त, 2012 का है. दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने फ्लैट में 23 साल की गीतिका शर्मा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. गीतिका एमडीएलआर एयरलाइंस की पूर्व डायरेक्टर थी. यह एयरलाइंस अब बंद हो चुकी है. अपने सुसाइड नोट में गीतिका ने अपनी मौत के लिए हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और एमडीएलआर की मैनेजर अरुणा चढ्डा को जिम्मेदार ठहराया था. गीतिका के घरवालों ने भी इस खुदकुशी के लिए एमडीएलआर एयरलाइंस के मालिक गोपाल गोयल कांडा को आरोपी बताया था.

ये भी पढ़ें : Geetika Sharma suicide case: हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को दोषी ठहराये जाने पर फैसला टला

ये भी पढ़ें : गीतिका केस: गोपाल कांडा को विदेश जाने की मिली परमिशन

Last Updated : Jul 25, 2023, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.