नई दिल्ली : सागर धनखड़ हत्याकांड में सुशील पहलवान सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को 170 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें बताया गया है कि किस तरीके से पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया और उसमें सुशील सहित अन्य आरोपियों की क्या भूमिका थी.
इसमें कुल 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिन्हें अब तक क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं इस मामले में आधा दर्जन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश क्राइम ब्रांच कर रही है. इनके बारे में भी आरोप पत्र में बताया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि 50 से ज्यादा लोगों को इस आरोप पत्र में गवाह बनाया गया है जो पूरे हत्याकांड के बारे में अदालत को बताएंगे.
ये भी पढ़ें - सुशील के साथ सेल्फी पुलिसकर्मियों को पड़ेगा महंगा, हो सकते हैं सस्पेंड
बता दें कि, बीते 5 मई को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का आरोप दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान पर लगा है जो न्यायिक हिरासत में चल रहा है. इस मामले में क्राइम ब्रांच को आरोपपत्र 5 अगस्त से पहले दाखिल करना था.