ETV Bharat / bharat

दीपावली पर पूजन के लिए दिल्ली में बनाई जा रही राम मंदिर की प्रतिकृति - kejriwal dilli ki diwali

दिल्ली सरकार अपने 'दिल्ली की दिवाली' समारोह के लिए राम मंदिर की प्रतिकृति (replica of Ram temple) का निर्माण करा रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ 4 नवंबर को पूजा करेंगे.

राम मंदिर की प्रतिकृति
राम मंदिर की प्रतिकृति
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 3:15 PM IST

हैदराबाद : कई राज्यों में चुनाव होने हैं तो सभी राजनीतिक पार्टियों को अयोध्या और राम की याद आ रही है. सभी पार्टियाें के नेता अयोध्या जाकर न सिर्फ रामलला के दर्शन कर रहे हैं, बल्कि तरह-तरह की घोषणाएं भी कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी ने तो दो महीने पहले से ही अयोध्या से तिरंगा यात्रा के जरिए चुनावी सफर का श्रीगणेश कर दिया था. दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए हमने रामलला के सामने अर्जी पेश कर दी है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बुजुर्गों को नि:शुल्क अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के दर्शन कराने की घोषणा भी की है. 'आप' का मंदिर और रामलला प्रेम यहीं तक सीमित नहीं है. अब दीपावली में भी आप की केजरीवाल सरकार राम मंदिर को साधने में लगी है.

दिल्ली सरकार अपने 'दिल्ली की दिवाली' समारोह के लिए राम मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण करा रही है. त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बनाई जा रही इस प्रतिकृति में सीएम अरविंद केजरीवाल अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ 4 नवंबर को पूजन करेंगे.

अयोध्या में सज रही रामायण की झांकी
उधर, दीपावली से पहले अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में रामायण की तरह-तरह की झांकियां तैयार की जा रही हैं. राम शोभा यात्रा के आयोजक ने बताया, 'हमने रामायण के 11 प्रसंगों पर झांकियां तैयार की हैं. इससे लोग भगवान राम से जुड़ी कहानियों को अयोध्या की सड़कों पर दर्शन कर सकेंगे.'

पढ़ें- बुजुर्गों के लिए मुफ्त राम मंदिर दर्शन की घोषणा, जानें लोगों की प्रतिक्रिया

हैदराबाद : कई राज्यों में चुनाव होने हैं तो सभी राजनीतिक पार्टियों को अयोध्या और राम की याद आ रही है. सभी पार्टियाें के नेता अयोध्या जाकर न सिर्फ रामलला के दर्शन कर रहे हैं, बल्कि तरह-तरह की घोषणाएं भी कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी ने तो दो महीने पहले से ही अयोध्या से तिरंगा यात्रा के जरिए चुनावी सफर का श्रीगणेश कर दिया था. दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए हमने रामलला के सामने अर्जी पेश कर दी है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बुजुर्गों को नि:शुल्क अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के दर्शन कराने की घोषणा भी की है. 'आप' का मंदिर और रामलला प्रेम यहीं तक सीमित नहीं है. अब दीपावली में भी आप की केजरीवाल सरकार राम मंदिर को साधने में लगी है.

दिल्ली सरकार अपने 'दिल्ली की दिवाली' समारोह के लिए राम मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण करा रही है. त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बनाई जा रही इस प्रतिकृति में सीएम अरविंद केजरीवाल अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ 4 नवंबर को पूजन करेंगे.

अयोध्या में सज रही रामायण की झांकी
उधर, दीपावली से पहले अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में रामायण की तरह-तरह की झांकियां तैयार की जा रही हैं. राम शोभा यात्रा के आयोजक ने बताया, 'हमने रामायण के 11 प्रसंगों पर झांकियां तैयार की हैं. इससे लोग भगवान राम से जुड़ी कहानियों को अयोध्या की सड़कों पर दर्शन कर सकेंगे.'

पढ़ें- बुजुर्गों के लिए मुफ्त राम मंदिर दर्शन की घोषणा, जानें लोगों की प्रतिक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.