देहरादूनः डोईवाला पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि युवक पाकिस्तान के संपर्क में था और सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान जानकारियां भेजता था. जानकारी ये भी मिल रही है कि युवक 4 साल से एक कमरे में बंद था. युवक हिंदू बताया जा रहा है, जबकि उसके द्वारा नमाज पढ़े जाने की जानकारी भी अभी तक सामने आई है.
सूत्रों का कहना है कि युवक दिन में 5 बार नमाज पढ़ता था. युवक दूसरों को इस्लाम धर्म के लिए उकसाता भी था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि युवक के पिता ने डोईवाला थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पिता का कहना है कि युवक डिप्रेशन में है. हालांकि, पाकिस्तान जानकारी भेजने की पुष्टि नहीं हुई है.
हालांकि, अभी तो जो जानकारी निकलकर सामने आई है कि जिस युवक को हिरासत में लिया गया है, वह हिंदू धर्म से तालूक रखता है. युवक का नाम वैभव बिजल्वाण बताया जा रहा है जिसकी उम्र 24 साल है, जो बुल्लावाला गांव का रहने वाला है. युवक पॉलिटेक्निक का छात्र रह चुका है. युवक के पिता ने पुलिस को बताया उसके मुताबिक, वैभव बीते कुछ समय से डिप्रेशन में है. पॉलिटेक्निक करने के बाद वह घर पर रहता है.
पुलिस के मुताबिक युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह भगवान को नहीं मानता है और यू ट्यूब चैनल पर अल्लाह की वीडियो ही देखता था. डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि युवक से जब पूछताछ की गई तो युवक मानसिक रूप से कुछ परेशान लग रहा है. हालांंकि अभी युवक से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः पुरोला में नाबालिग हिंदू लड़की को भगाने का मामला, BJP नेता को भी छोड़ना पड़ा शहर, खाली की दुकान