पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां सैनिकों और पूर्व सैनिकों को रिझाने में लगी हुई हैं. राजनीतिक पार्टियों की नजर पूर्व सैनिक परिवारों से जुड़े करीब साढ़े बारह लाख वोटरों पर हैं. इन वोटों को अपने कब्जे में करने के लिए सभी पार्टियां कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं. इसी कड़ी में आज सैनिक बाहुल्य सीमांत जिले पिथौरागढ़ जिले में बीजेपी ने शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया, जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की.
पिथौरागढ़ के मूनाकोट पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीरांगना माताओं-बहनों को प्रणाम कर संबोधन की शुरुआत की. सिंह ने शहीदों के बलिदान को याद करते करते हुए कहा कि वो देश के लिए जिंदगी न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में यात्रा का प्रारंभ कर रहे हैं. यात्रा का दूसरा चरण यहां से प्रारंभ हुआ है. उत्तराखंड देवभूमि, तपोभूमि और वीर भूमि है. यहां पर चार धाम हैं और सैन्य धाम पांचवां धाम भी होगा. उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड की हर गली-हर घर-हर शहर पवित्र धाम है. यहां सैन्य धाम की स्थापना इस पवित्र सोच को दर्शाती है.
रक्षा मंत्री ने कहा सैन्य धाम बनाने की सोच का स्वागत है, लेकिन सैन्य धाम के निर्माण में औपचारिकता नहीं होनी चाहिए. सभी शहीदों के घर से मिट्टी सैन्य धाम पहुंचनी चाहिए. सैन्य धाम में सभी का नाम और गांव अंकित होना चाहिए.
फिर आया 15 पैसे वाले बयान का जिक्र
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 15 पैसे वाले बयान का एक बार फिर राजनाथ सिंह ने जिक्र किया. रक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व पीएम ने कहा था कि सरकार जब भी 1 रुपया खर्च करती है तो लोगों तक 15 पैसे ही पहुंच पाते हैं...लेकिन मोदी सरकार में अगर 1 रुपया निकलता है तो 100 के 100 लाभार्थियों के डीबीटी से जरिए खाते में जमा हो जाता है. बता दें कि राजनाथ सिंह ने भी पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की न्याय योजना पर हमला बोलने के लिए इस बात का जिक्र किया था.
नेपाल के साथ रोटी-बेटी का रिश्ता
रक्षा मंत्री ने नेपाल के साथ विवाद पर बोला कि भारत और नेपाल के बीच कभी विवाद नहीं हो सकता. भारत का पड़ोसी चीन भी है, लेकिन कुछ ऐसे पड़ोसी भी होते हैं जिसको रिश्ता रखना नहीं आता. इसी बीच पाकिस्तान का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को संदेश दे दिया गया है कि ज्यादा गड़बड़ करोगे तो सीमा के पार जाकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक भी कर सकते हैं. दुनिया के किसी देश पर भारत ने कभी हमला नहीं किया, लेकिन अगर कोई भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा तो भारत चुप बैठने वाला नहीं है.
धोनी हैं हमारे धामी
मुख्यमंत्री धामी की तारीफ करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि धामी अपने छोटे कार्यकाल में बेहतरीन काम कर रहे हैं. हालांकि, फिलहाल उनको टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसको वो शानदार तरीके से खेल रहे हैं, लेकिन इनको 5 साल का टेस्ट मैच खेलने का मौका देना चाहिए. प्रदेश की जनता से राजनाथ सिंह ने अपील की कि धामी को 5 साल का 'टेस्ट मैच' खेलने के बाद इन्हें टेस्ट कीजिए. धामी हमारे महेंद्र सिंह धोनी हैं, वो धोनी की तरह ही अच्छे फिनिशर भी हैं.
इससे पहले राजनाथ सिंह वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर एमआई-17 सीमांत जिले पिथौरागढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने मूनाकोट ब्लॉक के झोलखेत मैदान में शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों का सम्मान किया. साथ ही जनसभा को सम्बोधित किया.
पढ़ेंः आज दिनभर लखनऊ में रहेंगे PM नरेंद्र मोदी, जानिए पूरा कार्यक्रम