ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्री 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम शुरू करेंगे - आजादी का अमृत महोत्सव

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

rajnath singh
rajnath singh
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 2:31 PM IST

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश के स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कई कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. रक्षा मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी.

बयान के मुताबिक एक कार्यक्रम के तहत सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) देश के 75 महत्वपूर्ण पहाड़ी मार्गों और अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सीमा के बुनियादी ढांचे के विकास में अपने संकल्प को प्रदर्शित करेगा. बयान में कहा गया कि भारतीय तटरक्षक 15 अगस्त को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत पूरे भारत में 100 द्वीपों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा. यह कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू होगा.

सेना की विभिन्न टीम इस महत्वपूर्ण अवसर को मनाने के लिए 75 पर्वतीय दर्रों को पार करेंगी. इनमें लद्दाख क्षेत्र में ससेरला दर्रा, कारगिल क्षेत्र में स्टेकपोचन दर्रा, सतोपंथ, हर्षिल, उत्तराखंड, फिम करनाला, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में प्वाइंट 4493 शामिल हैं. रक्षा मंत्री 13 अगस्त को इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाएंगे.

पढ़ें :- India @ 75 : सीआईआई की बैठक में बोले पीएम, नया भारत, नई दुनिया के साथ चलने को तत्पर

सिंह एनसीसी के एक कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे. भारत की स्वतंत्रता में अमूल्य भूमिका के लिए स्वतंत्रता सेनानियों और देश के वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एक अखिल भारतीय कार्यक्रम 'स्वतंत्रता सेनानियों को नमन' आयोजित करेगा. एनसीसी के कैडेट 825 एनसीसी बटालियनों द्वारा अपनाई गई 825 प्रतिमाओं की सफाई और रखरखाव का कार्य करेंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री कुछ और कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश के स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कई कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. रक्षा मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी.

बयान के मुताबिक एक कार्यक्रम के तहत सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) देश के 75 महत्वपूर्ण पहाड़ी मार्गों और अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सीमा के बुनियादी ढांचे के विकास में अपने संकल्प को प्रदर्शित करेगा. बयान में कहा गया कि भारतीय तटरक्षक 15 अगस्त को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत पूरे भारत में 100 द्वीपों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा. यह कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू होगा.

सेना की विभिन्न टीम इस महत्वपूर्ण अवसर को मनाने के लिए 75 पर्वतीय दर्रों को पार करेंगी. इनमें लद्दाख क्षेत्र में ससेरला दर्रा, कारगिल क्षेत्र में स्टेकपोचन दर्रा, सतोपंथ, हर्षिल, उत्तराखंड, फिम करनाला, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में प्वाइंट 4493 शामिल हैं. रक्षा मंत्री 13 अगस्त को इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाएंगे.

पढ़ें :- India @ 75 : सीआईआई की बैठक में बोले पीएम, नया भारत, नई दुनिया के साथ चलने को तत्पर

सिंह एनसीसी के एक कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे. भारत की स्वतंत्रता में अमूल्य भूमिका के लिए स्वतंत्रता सेनानियों और देश के वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एक अखिल भारतीय कार्यक्रम 'स्वतंत्रता सेनानियों को नमन' आयोजित करेगा. एनसीसी के कैडेट 825 एनसीसी बटालियनों द्वारा अपनाई गई 825 प्रतिमाओं की सफाई और रखरखाव का कार्य करेंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री कुछ और कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.