मुंबई : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इरोस एसटीएक्स ग्लोबल कॉर्पोरेशन की इकाई एसटीएक्स फिल्म्स की दो संस्कृतियों पर आधारित रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगी. कंपनी ने मंगलवार को यह घोषणा की है. पादुकोण अपने बैनर का प्रोडक्शन्स के तले इस फिल्म के निर्माण से भी जुड़ेंगी.
इसकी घोषणा एसटीएक्स फिल्म्स मोशन पिक्चर ग्रुप के अध्यक्ष एडम फोगेलसन ने एक बयान में की है. फोगेलसन ने दीपिका को भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय कलाकारों में से एक बताया है. अभिनेत्री ने हॉलीवुड में 'एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से काम की शुरुआत की थी.
इस परियोजना से जुड़ने के लिए यह स्टूडियो 'टेम्पल हिल प्रोडक्शन' के वयाक गोडफ्रे और निर्माता मार्टी बोवेन से भी बातचीत कर रहा है. टेम्पल हिल प्रोडक्शन 'ट्विलाइट' फ़्रेंचाइजी और 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स', 'लव, सिमोन' समेत कई अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का किरदार दो अलग-अलग संस्कृतियों के इर्द-गिर्द है और यह एक रोमांटिक कॉमेडी है.
पादुकोण ने कहा कि उनकी निर्माण कंपनी का लक्ष्य वैश्विक आकर्षण वाली सार्थक कहानियों से जुड़ना है और आगामी प्रोजेक्ट उस लक्ष्य को पूरा करता है. उन्होंने कहा कि वह एसटीएक्स फिल्म्स और टेम्पल हिल प्रोड्कश्न्स के साथ जुड़कर रोमांचित महसूस कर रही हैं.
ये भी पढ़ें : हॉलीवुड की तर्ज पर होगी नोएडा की फिल्म सिटी, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
दीपिका पादुकोण को 2018 में टाइम पत्रिका द्वारा दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक नॉमिनेट किया गया था. 2018 और 2021 में उन्हें वैराइटी की 'इंटरनेशनल विमेन इम्पैक्ट रिपोर्ट' में जगह मिली थी.
वर्क्र फ्रंट की बात करें तो दीपिका ने साल 2020 में फिल्म ‘छपाक’ से बतौर प्रोड्यूसर इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके अलावा वह हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ के आधिकारिक रीमेक को भी प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन हैं. इसके अलावा दीपिका ‘83’, ‘फाइटर’, ‘प्रोजेक्ट के’ और शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आएंगी.