बेंगलुरु: वरिष्ठ कन्नड़ लेखक कुम वीरभद्रप्पा (कुमवी), पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और एच. डी. कुमारस्वामी और अन्य 61 लेखकों को एक गुमनाम पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है. सोशल मीडिया पर लेटर वायरल पत्र में लिखा है कि 61 लेखक, कुमवी और दो पूर्व सीएम हिंदू समुदाय की आलोचना करते रहे हैं और मुसलमानों का पक्ष लेते हुए उन्हें 'देशद्रोही', 'उन्हें धर्म के गद्दार' कहते हैं. इसीलिए उनसे अपनी मौत की तैयारी करने के लिए कह रहे हैं जो शायद जल्द ही किसी भी रूप में आए. आप अपने परिवार को अपने अंतिम संस्कार की तैयारी करने के लिए कहें.
पत्र पर 'साहिश्नु हिंदू' (सहिष्णु हिंदू) के रूप में हस्ताक्षर किए गए हैं. यह पत्र सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफी वायरल हो रहा है. मौत की धमकी वाले पत्र पर पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा, मैं राज्य सरकार को सूचित करूंगा कि इस तरह के धमकी भरे पत्रों को हल्के में न लें और लेखकों को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराएं. मैं भगवान में विश्वास करता हूं और मुझे इससे कोई डर नहीं है.
यह भी पढ़ें-बेंगलुरु के स्कूलों को मिला बम की धमकी वाला ईमेल: पुलिस आयुक्त