नई दिल्ली: मुर्दे को जिंदा होते हुए आपने सिर्फ फिल्मों में ही देखा होगा, लेकिन असल जिंदगी में एक ऐसा ही वाकया सामने आने से इलाके में हंगामा मच गया. यह घटना दिल्ली की है, जहां 26 दिसंबर को एक बुजुर्ग की मौत हो जाती है और वह एक बार फिर से अंतिम संस्कार से पहले जीवित हो उठता है.
मरने के बाद जिंदा हुए बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी दोबारा मौत हो गई. मृत बुजुर्ग लंबे अरसे से कैंसर की बीमारी से ग्रस्त थे.
जानकारी के अनुसार, मृतक बुजुर्ग का नाम सतीश भारद्वाज था. उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद परिजन उन्हें टिकरी खुर्द इलाके के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ले गए. जहां अंतिम संस्कार की आखिरी प्रक्रिया के दौरान उनकी सांसे चलने लगी.
पढ़ें : चिता पर लेटे मुर्दे ने खोली आंखें, देखें वीडियो...
इसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां करीब 22 घंटे के लंबे इलाज के बाद उनकी दोबारा मौत हो गई. परिवार ने बुजुर्ग की मृत्यु के बाद विधिवत तरीके से अंतिम संस्कार किया.