नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग ने एक बार फिर दिल्ली में बाल विवाह रुकवाने में कामयाबी हासिल की. दिल्ली महिला आयोग को एक अज्ञात शख्स ने शिकायत की और निकाह की जानकारी दी.
आयोग को मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जहांगीरपुरी इलाके में एक बच्ची का धर्म परिवर्तन कर विवाह करवाया जा रहा था.
मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची आयोग की टीम ने बाल विवाह रुकवाया. इस दौरान दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और सदस्य फिरदोस खान भी मौजूद रहीं.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, बहुत दुखद है कि देश से बाल विवाह खत्म होने का नाम नही ले रहा है. बच्चों से उनका बचपन छीनने वालों को स़ख्त सजा होनी जरूरी है. इस मामले में तुरन्त एक्शन में आते हुए हमारी टीम और मैं तुरन्त मौके पर पहुंचे और समय रहते बच्ची का विवाह रुकवाने में कामयाब हुए.
दिल्ली महिला आयोग अब तक न जाने कितनी ऐसे बच्चियों को बालिका वधू बनने से बचा चुका है. हम इसी तरह मेहनत करते रहेंगे और दिल्ली की महिलाओं के अधिकार के लिए लड़ते रहेंगे.
ये भी पढ़ें : असम में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस के पास न तो नेता हैं, न ही नीति है और न ही विचारधारा
गौरतलब है कि दिल्ली में आए दिन बाल विवाह की घटनाएं सामने आती रहती है. महिला आयोग और पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी बाल विवाह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.