बिलासपुर : कोरोना के इस कठिन दौर में सकारात्मता बनाये रखना बेहद मुश्किल काम है. हर तरफ हाहाकार, चीख पुकार, आंसू, दर्द, बेबसी और लाचारी की खबरें सुन-सुनकर मन भयभीत हो चुका हो तो बिलासपुर से आए कोरोना मरीजों के डांस के इस वीडियो को देख लीजिए. चेहरे पर मुस्कान ना आ जाए तो कहना, दिल झूमने को मजबूर न हो जाए तो कहना. वैसे तो हर डॉक्टर की अपनी एक अलग पहचान होती है. कोरोना काल में तो डॉक्टर ही 'भगवान' है. बिलासपुर शहर में ही एक ऐसा हॉस्पिटल है जहां कोरोना मरीजों के इलाज के साथ उनका मनोरंजन भी किया जा रहा है. ताकि वे इस बीमारी से पैनिक न हो और जल्द स्वस्थ हो सके.
पढ़ें- उत्तराखंड में नकली रेमडेसिविर बनाने वाली फैक्ट्री पर दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा
कोरोना मरीजों का बढ़ाया जा रहा हौसला
कोविड के दौरान जो काम बिलासपुर के इस निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ कर रहे हैं, काबिले-ए -तारीफ है. यहां पर न सिर्फ कोविड मरीजों का इलाज बल्कि उन्हें डांस,कसरत और योगा तक सिखाया जा रहा है. रोज सुबह और शाम के समय 1 घंटे तक इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर मरीजों का हौसला बढ़ाया जा रहा है. ताकि उन्हें इस मुश्किल वक्त में हिम्मत देकर उनकी जिंदगी बचाई जा सके. मरीज भी खुश नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि यह अस्पताल चर्चा का विषय बना हुआ है.