ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि(moon sign)पर आधारित है. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. आइये जानते हैं Love Horoscope 27 March 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि : लव-बर्ड्स काम में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे. फैमिली के मामले लाइफ-पार्टनर के साथ डिस्कश करेंगे. घर की साज-सज्जा के लिए खर्च करेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा है.
वृषभ राशि : नए रिश्तों की शुरुआत कर सकेंगे. विदेश में रहने वाले फ्रेंड्स और लव पार्टनर का समाचार आपको खुश कर देगा. लॉन्ग डिस्टेंस वेकेशन की प्लानिंग बन सकती है. लव-लाइफ में जल्दबाजी से आपको नुकसान हो सकता है.
रविवार को सूर्य देव की पूजा मिलेगी से सुख-समृद्धि और मान-सम्मान
मिथुन राशि : लव-बर्ड्स आज क्रोध पर लगाम रखें. नकारात्मक विचारों से दूर रहना आपके हित में होगा. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ मनमुटाव या विवाद हो सकता है. इस कारण मन उदास होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय थोड़ा चिंतित करने वाला है.
कर्क राशि : आज का संपूर्ण दिन मौज-मस्ती, मनोरंजन में बीतेगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से अच्छी भेंट होगी. लव-लाइफ में सफलता मिल सकती है. कोई नया रिश्ता भी शुरू हो सकता है.आज डेट पर जाने की संभावना है, अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है.
सिंह राशि : लव-लाइफ में आज का दिन औसत रहने वाला है. घर में सुख शांति का वातावरण रहेगा.शत्रुओं तथा विरोधियों की वजह से परेशानी होगी. आज किसी नए काम को करने में उदासीनता रहेगी. दोपहर के बाद किसी काम में मन नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें : सभी राशियों का वार्षिक राशिफल
कन्या राशि : आज आपको लॉजिकल डिस्कशन से दूर रहना चाहिए. हालांकि लव-बर्ड्स को लव-लाइफ में सफलता मिलेगी. स्वीटहार्ट के साथ मुलाकात से आनंद का अहसास होगा. संबंधों को लेकर आप कुछ इमोशनल रह सकते हैं.
तुला राशि : आज के दिन आप मानसिक रूप से थकान का अनुभव करेंगे. आज लव-बर्ड्स संबंधों को लेकर कुछ इमोशनल रह सकते हैं. फ्रेंड्स और लव पार्टनर से भी विवाद की आशंका रहेगी. मन में उठ रहे नेगेटिव विचारों के कारण कुछ परेशान रह सकते हैं.
वृश्चिक राशि : आज लव-बर्ड्स को आर्थिक लाभ के साथ-साथ भाग्य में वृद्धि भी होगी. स्वीटहार्ट के साथ संबंधों में प्रेम की अधिकता रहेगी. आज लव-लाइफ में आनंददायक समय रहेगा. नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय शुभ है. मानसिक रूप से प्रसन्नता बनी रहेगी.
धनु राशि : लव-बर्ड्स का मन दुविधा में फंसा रहेगा. लव पार्टनर और रिश्तेदारों से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. जीवनसाथी के साथ पुराने विवाद फिर उभर सकते हैं. तनाव के कारण अस्वस्थ महसूस करेंगे. ध्यान और मनपसंद म्यूजिक सुनने से आप रिलेक्स महसूस करेंगे .
मकर राशि : लव-लाइफ में में समय सामान्य है, लेकिन जो लोग विवाहित है उनके गृहस्थ जीवन में आनंद का वातावरण रहेगा. आज आपका प्रत्येक काम सरलता से पूरा होगा. मानसिक शांति रहेगी. आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पदोन्नति के योग हैं. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ मुलाकात सुखद रहेगी .
ये भी पढ़ें : मंगलकारी हनुमान जी की ऐसे करें पूजा, मिलेगी ढैय्या और साढ़ेसाती से मुक्ति
कुंभ राशि : लव-बर्ड्स के मन में किसी बात का भय रहेगा. स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. स्वीटहार्ट और रिश्तेदारों के साथ वाद-विवाद हो सकता है. लव-लाइफ में आपको अपने पार्टनर की भावना का सम्मान करना होगा.
मीन राशि : आज लव-बर्ड्स पारिवारिक तथा सामाजिक बातों में व्यस्त रहने वाले हैं. फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों से मुलाकात होगी. अपने फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ दिन का ज्यादा समय गुजारेंगे. मित्रों की जरूरतों पर धन खर्च करना होगा. अविवाहित जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है.
ये भी पढ़ें : शुरू होने वाली है नवरात्रि, देवी मां का आशीर्वाद पाने के लिये करें ऐसे तैयारी