चक्रवात 'निवार' के चलते आंध्र प्रदेश के कम से कम आधे हिस्से में छह सेंटीमीटर से 30 सेंटीमीटर तक बारिश के कारण जनजीवन पर गहरा असर पड़ा और एक व्यक्ति की मौत हो गई. एनडीआरएफ कर्मियों ने चित्तूर जिले में एक जलाशय से दो लोगों को बचा लिया, जबकि एक किसान के बाढ़ के पानी में बह जाने की आशंका है.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक एसपीएस नेल्लोर, चित्तूर, कडपा, कृष्णा, प्रकाशम और पूर्वी गोदावरी जिलों में अतिवृष्टि हुई. अनंतपुरामु, कुर्नूल, गुंटूर और पश्चिम गोदावरी में भी मध्यम से भारी बारिश हुई. तमिलनाडु से लगे एसपीएस नेल्लोर और चित्तूर जिलों में प्रति घंटे 45-65 किलोमीटर रफ्तार से तूफानी हवाएं चल रही थीं. तिरुमला में भी बुधवार से बारिश के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई.
सबसे ज्यादा एसपीएस नेल्लोर जिले में 30 सेंटीमीटर बारिश हुई और कम से कम 3363 लोगों को 115 राहत शिविरों में भेजा गया. एसपीएस नेल्लोर जिले में स्वर्णमुखी नदी उफान पर है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के कारण कुछ जिलों में सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद हो गई.
मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की और संबंधित जिलाधिकारियों को चौकस रहने को कहा. मुख्यमंत्री ने एसपीएस नेल्लोर जिले के जिलाधिकारी को उस व्यक्ति के परिवार की मदद करने को कहा, जिसकी करंट लगने से बुधवार को मौत हो गई थी.