भुवनेश्वर : चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ के रविवार शाम ओडिशा के तट से टकरा जाने के बाद कमजोर पड़ गया है. वहीं इसके 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इसके पश्चिम की ओर बढ़ने के साथ ही और कमजोर पड़ने से उत्तरी आंध्र प्रदेश और इससे सटे दक्षिण ओडिशा के ऊपर इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं ओडिशा के कोरापुट में तेज बारिश हो रही है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि तूफान की वजह से दक्षिण ओडिशा के जिलों में अधिकांश स्थानों पर और उत्तरी जिलों में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा नबरंगपुर, कोरापुट और मलकानगिरी जिलों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं नुआपाड़ा, बोलांगीर, रायगडा और कालाहांडी जैसे कुछ अन्य क्षेत्रों को भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ येलो जोन में रखा गया है.
ये भी पढ़ें - गुलाब तूफान : प्रधानमंत्री ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को मदद का भरोसा दिया
तूफान की वजह से कोरापुट के कुंडुली में कई पेड़ उखड़ गए. वहीं रालेगड़ा ब्लॉक में कई घरों की छत क्षतिग्रस्त हो गईं. तूफान की वजह से आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय जिले श्रीकाकुलम से बंगाल की खाड़ी में गए छह मुछआरों के रविवार शाम को लापता होने की जानकारी मिली है. गुलाब तूफान की वजह से आंध्र प्रदेश के तीन तटीय जिलों विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम में मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है.
इसीक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की और चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ से उत्पन्न होने वाली किसी स्थिति से निपटने में केंद्र की ओर से मदद का भरोसा दिया.