बीजापुर: छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल क्षेत्र बीजापुर में आज एक जवान की मौत हो गई. मिंगाचल CRPF कैंप में जवान तैनात था. सुबह आठ बजे जवान को हार्ट अटैक आया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. जवान का नाम रविंद्र सिंह सिकरवार है. वह सीआरपीएफ 222 बटालियन में कार्यरत था. उसकी पोस्टिंग बीजापुर के मिंगाचल इलाके में थी.
नाश्ता के बाद जवान की तबीयत बिगड़ी: सुबह नाश्ते के बाद जवान की तबीयत बिगड़ गई. अचानक उसकी हालत खराब होने लगी. कैंप में इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई. जवान रविन्द्र सिंह सिकरवार मध्यप्रदेश के मुरैना का रहने वाला था. मुरैना में वह भिमरोली गांव का निवासी था.
एसपी ने मौत की पुष्टि की: बीजापुर एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने जवान के मौत होने की पुष्टि की है. जवान, रविन्द्र सिंह सिकरवार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जवान के पार्थिव शरीर को उसके गृहग्राम के लिए भेज दिया गया है. बीाजपुर में आठ साल पहले भी एक जवान की हार्ट अटैक से मौत हुई थी. जवान के मौत को लेकर सीआरपीएफ अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. सिर्फ बीजापुर एसपी ने इस मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: बीएसएफ के जवान की हार्टअटैक से मौत, नक्सल मोर्चे पर था तैनात
बस्तर में तैनात जवान अपने परिवार से दूर रहते हैं. ऐसे में कई जवान तनाव और पारिवारिक चिंता को लेकर परेशान रहते हैं. जिसकी वजह से इन सब बातों का असर उनके हेल्थ पर पड़ता है. कई जवान ज्यादा टेंशन में होने के कारण बीमारी की गिरफ्त में चले जाते हैं. हालांकि इस घटना में आखिर जवान किन परिस्थतियों में रह रहा था. क्या वह तनाव में था. इस बात को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है.