श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): घाटी में आतंकवादियों से निपटने के लिए अर्धसैनिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक नक्सल विरोधी इकाई, कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (सीओबीआरए) को जल्द ही कश्मीर में तैनात किया जाएगा.
सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत से कहा कि कोबरा कमांडो का एक दस्ता कुछ महीने पहले श्रीनगर पहुंचा था और वर्तमान में श्रीनगर के बाहरी इलाके में सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहा है.
अधिकारी ने कहा कि 'जंगलों में काम करने के लिए प्रशिक्षित एलीट कोबरा कमांडो यहां प्री-इंडक्शन ट्रेनिंग कैंप में शहरी और ग्रामीण ऑपरेशन में प्रशिक्षण ले रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि COBRA कमांडो को शहरी और ग्रामीण ऑपरेशन के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी इलाकों में काम करने और स्थानीय सामाजिक और सांस्कृतिक कारकों पर विचार करने के लिए भी प्रशिक्षित किया जा रहा है.'
अधिकारी ने बताया कि कोबरा कमांडो को कश्मीर की जलवायु परिस्थितियों में ढालने के लिए एक कंडीशनिंग कैंप भी स्थापित किया जा रहा है, जहां सर्दियों के दौरान तापमान काफी नीचे चला जाता है.
उन्होंने कहा कि चूंकि वे नक्सली इलाकों से आते हैं, जहां आमतौर पर गर्म मौसम होता है, कंडीशनिंग कैंप उन्हें कश्मीर के मौसम के अनुकूल ढाल देगा. इसके बाद इन्हें दक्षिण और उत्तरी कश्मीर में तैनात किया जा सकता है.
कोबरा कमांडो को बुनियादी (कश्मीरी) बोली भी सिखाई जाएगी ताकि वे स्थानीय भाषा को समझ सकें. सूत्रों ने बताया कि घाटी में तैनात सीआरपीएफ जवानों को स्थानीय लोगों के साथ संवाद बढ़ाने के लिए कश्मीरी भाषा में प्रशिक्षित किया जा रहा है.