ETV Bharat / bharat

Watch Video : ताजमहल परिसर में सीआईएसएफ जवान की मौजूदगी में पर्यटक ने पढ़ी नमाज, वीडियो वायरल - आगरा ताजमहल नमाज वीडियो

आगरा में ताजमहल परिसर में एक बार फिर से एक पर्यटक ने नमाज (Tourist Taj Mahal Complex Namaz) पढ़कर नियमों और कानूनों का मखौल उड़ाया. मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एएसआई की टीम मामले की जांच कर रही है.

आगरा
आगरा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 8:45 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 8:53 PM IST

ताजमहल परिसर में नमाज पढ़ने का वीडियो.

आगरा : ताजमहल परिसर के गार्डन में एक पर्यटक ने सीआईएसएफ जवान की मौजूदगी में नमाज पढ़ी. किसी पर्यटक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला गुरुवार की दोपहर का बताया जा रहा है. शहर के हिंदूवादी संगठनों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है. वहीं एएसआई पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जवान ने नहीं की रोकने की कोशिश : मामले से जुड़े 13 सेकेंड के वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ताजमहल परिसर के बगीचे में नमाज अदा कर रहा है. उससे चंद कदम की दूरी पर सीआईएसएफ का एक जवान ड्यूटी पर मुस्तैद है. इसके बावजूद वह उसे रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है. जिस जगह पर युवक नमाज अदा कर रहा है, उससे थोड़ी ही दूरी पर काफी संख्या में पर्यटक रास्ते से गुजर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं लोगों ने सीआईएसएफ जवान की भूमिका पर भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.

एएसआई ने पर्यटक से पूछताछ की.

एसीपी बोले- पर्यटक को नहीं थी नियम की जानकारी :मामले में एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अबीर अहमद ने बताया कि जानकारी मिलने पर सीआईएसएफ के जवान ने मौके पर पहुंचकर उसे रोक. इसके बाद पर्यटक को हिरासत में लेकर एएसआई ने पूछताछ की. पर्यटक का नाम मुसिबर रहमान है. वह मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. उसने बताया कि उसे नियम की जानकारी नहीं थी. इसके बाद एएसआई ने पर्यटक से माफीनामा लिखवा कर स्मारक से बाहर कर दिया.

पहले भी टूट चुके हैं नियम : ताजमहल से पूरे विश्व में प्रेम का संदेश जाता है. समय-समय पर पर्यटकों और स्थानीय संगठनों द्वारा नियमों को तोड़कर छवि को धूमिल किया जाता है. ताजमहल में ईद के दिन ही नमाज पढ़ने की इजाजत है. बीते साल 2022 में दो पर्यटकों ने नियम ताक पर रख ताजमहल परिसर के उद्यान में नमाज अदा की थी. वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई और ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ में खलबली मच गई थी. हिंदूवादियों ने भी ताजमहल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था. अब फिर से एक पर्यटक ने नमाज अदा कर ताज की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है.

यह भी पढ़ें : ताजमहल में एक बार फिर नमाज अदा करने का वीडियो आया सामने

ताजमहल परिसर में नमाज पढ़ने का वीडियो.

आगरा : ताजमहल परिसर के गार्डन में एक पर्यटक ने सीआईएसएफ जवान की मौजूदगी में नमाज पढ़ी. किसी पर्यटक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला गुरुवार की दोपहर का बताया जा रहा है. शहर के हिंदूवादी संगठनों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है. वहीं एएसआई पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जवान ने नहीं की रोकने की कोशिश : मामले से जुड़े 13 सेकेंड के वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ताजमहल परिसर के बगीचे में नमाज अदा कर रहा है. उससे चंद कदम की दूरी पर सीआईएसएफ का एक जवान ड्यूटी पर मुस्तैद है. इसके बावजूद वह उसे रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है. जिस जगह पर युवक नमाज अदा कर रहा है, उससे थोड़ी ही दूरी पर काफी संख्या में पर्यटक रास्ते से गुजर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं लोगों ने सीआईएसएफ जवान की भूमिका पर भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.

एएसआई ने पर्यटक से पूछताछ की.

एसीपी बोले- पर्यटक को नहीं थी नियम की जानकारी :मामले में एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अबीर अहमद ने बताया कि जानकारी मिलने पर सीआईएसएफ के जवान ने मौके पर पहुंचकर उसे रोक. इसके बाद पर्यटक को हिरासत में लेकर एएसआई ने पूछताछ की. पर्यटक का नाम मुसिबर रहमान है. वह मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. उसने बताया कि उसे नियम की जानकारी नहीं थी. इसके बाद एएसआई ने पर्यटक से माफीनामा लिखवा कर स्मारक से बाहर कर दिया.

पहले भी टूट चुके हैं नियम : ताजमहल से पूरे विश्व में प्रेम का संदेश जाता है. समय-समय पर पर्यटकों और स्थानीय संगठनों द्वारा नियमों को तोड़कर छवि को धूमिल किया जाता है. ताजमहल में ईद के दिन ही नमाज पढ़ने की इजाजत है. बीते साल 2022 में दो पर्यटकों ने नियम ताक पर रख ताजमहल परिसर के उद्यान में नमाज अदा की थी. वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई और ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ में खलबली मच गई थी. हिंदूवादियों ने भी ताजमहल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था. अब फिर से एक पर्यटक ने नमाज अदा कर ताज की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है.

यह भी पढ़ें : ताजमहल में एक बार फिर नमाज अदा करने का वीडियो आया सामने

Last Updated : Nov 16, 2023, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.