फिरोजाबाद : जिले के पचोखरा इलाके में एक विवाहिता ने अपने पति, दो जेठ और ननदोई पर सामूहिक दुष्कर्म और अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने एसपी सिटी के कार्यालय में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी. एसपी सिटी के निर्देश के बाद पुलिस ने चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो साल पहले हुई थी शादी : मामला जनपद के पचोखरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. थानाध्यक्ष पचोखरा शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि गांव में आगरा जनपद के फतेहाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता की ससुराल है. विवाहिता की शादी साल 2021 में नवंबर महीने में हुई थी. महिला का आरोप है कि शादी के कुछ समय तक तो सबकुछ ठीक चला लेकिन कुछ महीनों बाद से पति, दो जेठ, ननदोई और सास ने दहेज में पांच लाख रुपये की डिमांड करनी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर विधवा से 6 साल तक किया दुष्कर्म, कई बार करवाया गर्भपात
पुलिस ने नहीं लिखी थी रिपोर्ट : महिला द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों द्वारा उसकी पिटाई की जाती थी. पिछले रविवार को पति, दोनों जेठ और ननदोई उसे एक कमरे में खींचकर ले गए. यहां सभी ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. साथ ही उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया. पीड़िता जब इस मामले की शिकायत लेकर पचोखरा थाने पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया. इसी बीच ससुराली महिला पर समझौते के लिए दबाव बनाने लगे. शुक्रवार को पीड़िता शिकायत लेकर एसपी सिटी कार्यालय पहुंची. उन्हें घटनाक्रम से अवगत कराया. एसपी सिटी ने पचोखरा थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए. थानाध्यक्ष पचोखरा ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें : मामा ने युवती से किया रेप, फिर पति को भेजे अश्लील फोटो