ETV Bharat / bharat

पत्नी की हत्या कर रात में शव के बगल में सोया पति; सुबह पिता को डांटकर भगाया, कमरे का नजारा देख दंग रह गई पुलिस

गोरखपुर से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पत्नी का कत्ल कर दिया. इसके बाद वह शव के साथ सो गया. सुबह पिता बुलाने पहुंचे तो उन्हें डांटकर भगा दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 8:32 AM IST

गोरखपुरः जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या कर रात भर लाश के साथ सोता रहा. रात भर वह पत्नी के चेहरे पर हाथ फेरकर रोता रहा. सुबह बहू की हत्या हो जाने की भनक ससुर को लगी तो उन्होंने दरवाजे से बेटे को आवाज दी.इस पर बेटे ने डांटकर पिता को भगा दिया. इस पर पिता ने पुलिस बुला ली. पुलिस कमरे में पहुंची तो वहां का नजारा देखकर वह दंग रह गई. बिस्तर पर महिला की लहूलुहान लाश पड़ी थी और उसके पास ही पति सो रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मायके वालों ने आरोपी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी अनिल बेलदार बाहर रहकर कमाता है. उसकी पत्नी प्रियंका अपनी ससुराल गनौरी में रहती थी. मंगलवार को ही अनिल घर लौटा था. देर शाम से ही पत्नी प्रियंका से उसका झगड़ा हो रहा था. फिर दोनों अपने कमरे में चले गए. काफी देर बाद तक जब कमरे से दोनों बाहर नहीं आये तो पिता मुन्नीलाल ने खाना खाने के लिए अनिल को आवाज लगाई. अनिल ने डांटकर मुन्नीलाल को भगा दिया. इसके बाद मुन्नीलाल अपने कमरे में लौट आए लेकिन जब सुबह हुई और घर में बहू की आवाज नहीं सुनाई पड़ी तो मुन्नीलाल को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया. अनिल अपनी मृत पत्नी प्रियंका के साथ सोता मिला. प्रियंका के गले पर चोट के निशान मिले. उसके चेहरे पर भी घाव के निशान मिले हैं. पुलिस ने तत्काल आरोपी पति अनिल को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम भेजवाया. दोनों के कोई संतान नहीं है.


हरपुर-बुदहट क्षेत्र के गनौरी गांव के रहने वाले मुन्नीलाल बेलदार के तीन बेटे हैं. सबसे छोटे अनिल बेलदार जिसकी उम्र 30 वर्ष है की शादी तीन साल पहले खलीलाबाद कोतवाली के महदेवा गांव की प्रियंका बेलदार (28 वर्ष) के साथ हुई थी. प्रियंका की मौत की सूचना पर महदेवा, खलीलाबाद से उसकी मां और मायके से लगभग 50 की संख्या में लोग, हरपुर-बुदहट थाने के गनौरी गांव पहुंच गए और हंगामा करने लगे.

सीओ खजनी ने सबको समझाबुझाकर शांत कराया. बुधवार की सुबह मृतका की मां आरती देवी पत्नी ने अपने दामाद के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी अनिल के खिलाफ दहेज के लिए हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. हरपुर बुदहट थानेदार विशाल उपाध्याय ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे, जब दरवाजा खुलवाया तो कमरे का नजारा ही दंग कर देने वाला था. प्रियंका का शव बिस्तर पर पड़ा था और अनिल उसके बगल में लेटा था. दोनों के बच्चे नहीं है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

अनिल अभी मंगलवार को ही सोनीपत से अपने घर लौटा था. अक्सर पत्नी को सोनीपत ले जाने के लिए वह दबाव बनाता था और झगड़ा होता था तो वहीं पत्नी झगड़े की वजह से मायके भी चली जाया करती थी. उसके आने की सूचना पर वह ससुराल आई थी. घर के लोगों का कहना है कि अनिल मनबढ़ किस्म का था. किसी की बात सुनता नहीं था जब भी वह सोनीपत से घर आता तो पत्नी को सोनीपत ले जाने के लिए विवाद करता था. मंगलवार की सुबह-सुबह घर पहुंचने के बाद फिर उसने सोनीपत पत्नी को ले जाने का दबाव बनाने लगा और घर में हंगामा किया.

गोरखपुरः जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या कर रात भर लाश के साथ सोता रहा. रात भर वह पत्नी के चेहरे पर हाथ फेरकर रोता रहा. सुबह बहू की हत्या हो जाने की भनक ससुर को लगी तो उन्होंने दरवाजे से बेटे को आवाज दी.इस पर बेटे ने डांटकर पिता को भगा दिया. इस पर पिता ने पुलिस बुला ली. पुलिस कमरे में पहुंची तो वहां का नजारा देखकर वह दंग रह गई. बिस्तर पर महिला की लहूलुहान लाश पड़ी थी और उसके पास ही पति सो रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मायके वालों ने आरोपी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी अनिल बेलदार बाहर रहकर कमाता है. उसकी पत्नी प्रियंका अपनी ससुराल गनौरी में रहती थी. मंगलवार को ही अनिल घर लौटा था. देर शाम से ही पत्नी प्रियंका से उसका झगड़ा हो रहा था. फिर दोनों अपने कमरे में चले गए. काफी देर बाद तक जब कमरे से दोनों बाहर नहीं आये तो पिता मुन्नीलाल ने खाना खाने के लिए अनिल को आवाज लगाई. अनिल ने डांटकर मुन्नीलाल को भगा दिया. इसके बाद मुन्नीलाल अपने कमरे में लौट आए लेकिन जब सुबह हुई और घर में बहू की आवाज नहीं सुनाई पड़ी तो मुन्नीलाल को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया. अनिल अपनी मृत पत्नी प्रियंका के साथ सोता मिला. प्रियंका के गले पर चोट के निशान मिले. उसके चेहरे पर भी घाव के निशान मिले हैं. पुलिस ने तत्काल आरोपी पति अनिल को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम भेजवाया. दोनों के कोई संतान नहीं है.


हरपुर-बुदहट क्षेत्र के गनौरी गांव के रहने वाले मुन्नीलाल बेलदार के तीन बेटे हैं. सबसे छोटे अनिल बेलदार जिसकी उम्र 30 वर्ष है की शादी तीन साल पहले खलीलाबाद कोतवाली के महदेवा गांव की प्रियंका बेलदार (28 वर्ष) के साथ हुई थी. प्रियंका की मौत की सूचना पर महदेवा, खलीलाबाद से उसकी मां और मायके से लगभग 50 की संख्या में लोग, हरपुर-बुदहट थाने के गनौरी गांव पहुंच गए और हंगामा करने लगे.

सीओ खजनी ने सबको समझाबुझाकर शांत कराया. बुधवार की सुबह मृतका की मां आरती देवी पत्नी ने अपने दामाद के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी अनिल के खिलाफ दहेज के लिए हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. हरपुर बुदहट थानेदार विशाल उपाध्याय ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे, जब दरवाजा खुलवाया तो कमरे का नजारा ही दंग कर देने वाला था. प्रियंका का शव बिस्तर पर पड़ा था और अनिल उसके बगल में लेटा था. दोनों के बच्चे नहीं है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

अनिल अभी मंगलवार को ही सोनीपत से अपने घर लौटा था. अक्सर पत्नी को सोनीपत ले जाने के लिए वह दबाव बनाता था और झगड़ा होता था तो वहीं पत्नी झगड़े की वजह से मायके भी चली जाया करती थी. उसके आने की सूचना पर वह ससुराल आई थी. घर के लोगों का कहना है कि अनिल मनबढ़ किस्म का था. किसी की बात सुनता नहीं था जब भी वह सोनीपत से घर आता तो पत्नी को सोनीपत ले जाने के लिए विवाद करता था. मंगलवार की सुबह-सुबह घर पहुंचने के बाद फिर उसने सोनीपत पत्नी को ले जाने का दबाव बनाने लगा और घर में हंगामा किया.

ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों को दिया मंत्र, बोले- तीन राज्यों की जीत का उत्साह कायम रखें, आगे भी मिलेगी बड़ी सफलता

ये भी पढ़ेंः अब थप्पड़बाज बनी कानपुर पुलिस, दारोगा ने भरे बाजार में व्यापारी के रिश्तेदार को पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.