अम्बेडकरनगर : जिले के हंसवर इलाके में शुक्रवार की दोपहर कॉलेज से घर लौट रही साइकिल सवार छात्रा का मनचलों ने दुपट्टा खींच लिया. इससे छात्रा साइकिल समेत सड़क पर गिर गई. इस दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसे कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल छात्रा को परिजन अस्पताल में लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दो समुदायों से जुड़ा बताया जा रहा है. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गैर समुदाय के हैं आरोपी : हसवर थाना अध्यक्ष रितेश पांडे ने बताया कि इलाके के एक गांव की रहने वाली छात्रा राम जी इंटर कॉलेज हीरापुर में पढ़ती थी. शुक्रवार की दोपहर वह साइकिल से कॉलेज से घर लौट रही थी. उसकी सहेली भी साथ में थी. वह दूसरी साइकिल पर थी. इस दौरान बाइक से दो मनचले आए. उनमें से एक मनचले से चलती बाइक से ही छात्रा का दुपट्टा खींच लिया. संतुलन बिगड़ने पर छात्रा सड़क पर गिर गई. इस बीच पीछे से आए बाइक सवार युवक ने छात्रा को कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल छात्रा को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों की तहरीर पर इलाके के शाहबाज, अरबाज और फैसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दो आरोपी पकड़े गए हैं. तीसरे की तलाश की जा रही है. तीनों आरोपी दूसरे समुदाय के हैं. सभी एक-दूसरे के संबंधी हैं. शनिवार को पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वायरल वीडियो का मजमून : घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मामले से जुड़ा 44 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सड़क पर साइकिल सवार दो छात्राएं जाती दिखाई दे रहीं हैं. इस बीच पीछे से तेजी से एक बाइक पर दो मनचले आए. बाइक पर पीछा बैठा युवक चलते-चलते ही एक साइकिल सवार छात्रा का दुपट्टा खींच लेता है. इसके बाद तेजी से आगे निकल जाता है. छात्रा साइकिल समेत नीचे गिर जाती है. इस बीच पीछे से आ रहा बाइक सवार युवक उसे रौंद देता है. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट जाती है.
बेटी को खो चुके पिता का दर्द : 'मेरी बेटी पढ़कर आ रही थी, जैसे ही मोड़ पर मुड़ी, आगे बढ़ी, इसके बाद हीरापुर बाजार में फेंकू की दुकान के सामने दो युवक मोटर साइकिल से आए. बेटी का दुपट्टा खींचे और थप्पड़ भी लगाए. बेटी तुरंत गिर पड़ी, साइकिल टूटी, इसके बाद पीछे से एक लड़का फैसल बेटी को रौंदते हुए चला गया. बेटी का सिर फूट गया, जबड़ा टूट गया. बेटी ने पहले ही बताया था कि दो युवक उसे परेशान कर रहे हैं. इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. शहनाज और अरबाज काफी समय से बेटी को परेशान कर रहे थे. वे बेटी के इर्द-गिर्द ही घूमते रहते थे. आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है'.
यह भी पढ़ें : छात्रा से छेड़खानी के आरोप में ड्राइवर की पिटाई, वीडियो वायरल
छेड़खानी से बौखलाई महिला शिक्षामित्र ने हेड मास्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, Video Viral