ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : उपराज्यपाल से मिले क्रिकेटर सुरेश रैना - उपराज्यपाल से मिले क्रिकेटर सुरेश रैना

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से राजभवन में मुलाकात की. रैना ने उपराज्यपाल को अपनी पुस्तक भेंट की.

अपनी पुस्तक भेंट की
उपराज्यपाल से मिले क्रिकेटर सुरेश रैना
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 8:06 PM IST

श्रीनगर : पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बुधवार को राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ( Lt Governor Manoj Sinha) से मुलाकात की.

रैना ने उपराज्यपाल को क्रिकेट अकादमियों के कामकाज और उन स्कूलों से अवगत कराया, जिन्हें उन्होंने यूटी में युवा खेल प्रतिभाओं के विकास और पोषण के लिए अपनाया है.

अपनी पुस्तक भेंट की

रैना ने उपराज्यपाल को जम्मू-कश्मीर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपनी समर्पित परियोजना की भविष्य की रणनीति के बारे में बताया. रैना ने इस अवसर पर उपराज्यपाल को अपनी पुस्तक 'बिलीव' (Believe) भी भेंट की.

उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्टार क्रिकेटर के प्रयासों की सराहना की और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन से हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया.

पढ़ें- श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. सुरेश रैना ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ 17 जुलाई 2018 में खेला था. रैना, धोनी की कप्तानी में टी-20 विश्व कप-2007 और वनडे विश्व कप-2011 जीतने वाली भारतीय टीम के हिस्सा रहे हैं. तैंतीस साल के रैना दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़े हैं.

श्रीनगर : पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बुधवार को राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ( Lt Governor Manoj Sinha) से मुलाकात की.

रैना ने उपराज्यपाल को क्रिकेट अकादमियों के कामकाज और उन स्कूलों से अवगत कराया, जिन्हें उन्होंने यूटी में युवा खेल प्रतिभाओं के विकास और पोषण के लिए अपनाया है.

अपनी पुस्तक भेंट की

रैना ने उपराज्यपाल को जम्मू-कश्मीर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपनी समर्पित परियोजना की भविष्य की रणनीति के बारे में बताया. रैना ने इस अवसर पर उपराज्यपाल को अपनी पुस्तक 'बिलीव' (Believe) भी भेंट की.

उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्टार क्रिकेटर के प्रयासों की सराहना की और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन से हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया.

पढ़ें- श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. सुरेश रैना ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ 17 जुलाई 2018 में खेला था. रैना, धोनी की कप्तानी में टी-20 विश्व कप-2007 और वनडे विश्व कप-2011 जीतने वाली भारतीय टीम के हिस्सा रहे हैं. तैंतीस साल के रैना दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.