ETV Bharat / bharat

COVID: बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर कोरोना के 19 मामले मिले

कर्नाटक के बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों में हुए कोरोना वायरस की जांच में अबतक 19 मामले मिले हैं. बेंगलुरु ग्रामीण डीएचओ विजयेंद्र ने मीडिया को बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है. उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं.

corona virus cases in india
बेंगलुरु की एयरपोर्ट तस्वीर.
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 9:09 AM IST

बेंगलुरु: देश में नए कोरोना वायरस बीएफ 7 की आशंका की पृष्ठभूमि में राज्य सरकार पहले ही कोविड गाइडलाइंस का पालन करने का निर्देश दे चुकी है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हाई अलर्ट पर काम कर रहा है. केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेश से आने वाले यात्रियों का आरटीपीसीआर परीक्षण किया जा रहा है. हाल ही में जिनका टेस्ट किया गया था, उनमें अब तक कुल 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पॉजिटिव यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है. बेंगलुरु ग्रामीण डीएचओ विजयेंद्र ने कहा कि सभी को होम क्वारंटाइन में जाने का निर्देश दिया गया है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. पिछले दो दिनों में 7 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उच्च जोखिम वाले देशों के यात्रियों के बीच अधिक मामले बढ़ने की संभावना है. इसलिए, अंतरराष्ट्रीय आगमन के मोर्चे पर और अधिक जांच केंद्र बढ़ने की संभावना है.

विदेश से आए व्यक्ति को कोरोना शिमोगा में कई महीनों के बाद कोरोना का पहला मामला सामने आया था. 4 दिन पहले विदेश से आए एक व्यक्ति में संक्रमण पाया गया था. उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है. कोप्पल में पहला मामला अमेरिका से आई कोप्पल जिले की एक युवती में कोविड-19 पाया गया. कोप्पल जिले के गंगावती तालुकु की एक युवती में संक्रमण पाया गया. कोप्पल जिले में पता चला यह पहला मामला है.

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर युवती की जांच की गई. पॉजिटिव मरीजों को अधिकारियों ने होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है. उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे. डॉक्टर ने बताया कि सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,77,459 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,421 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, मृतक संख्या बढ़कर 5,30,696 हो गई है. संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है.

पढ़ें: देश में coronavirus संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी

(इनपुट- पीटीआई भाषा)

बेंगलुरु: देश में नए कोरोना वायरस बीएफ 7 की आशंका की पृष्ठभूमि में राज्य सरकार पहले ही कोविड गाइडलाइंस का पालन करने का निर्देश दे चुकी है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हाई अलर्ट पर काम कर रहा है. केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेश से आने वाले यात्रियों का आरटीपीसीआर परीक्षण किया जा रहा है. हाल ही में जिनका टेस्ट किया गया था, उनमें अब तक कुल 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पॉजिटिव यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है. बेंगलुरु ग्रामीण डीएचओ विजयेंद्र ने कहा कि सभी को होम क्वारंटाइन में जाने का निर्देश दिया गया है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. पिछले दो दिनों में 7 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उच्च जोखिम वाले देशों के यात्रियों के बीच अधिक मामले बढ़ने की संभावना है. इसलिए, अंतरराष्ट्रीय आगमन के मोर्चे पर और अधिक जांच केंद्र बढ़ने की संभावना है.

विदेश से आए व्यक्ति को कोरोना शिमोगा में कई महीनों के बाद कोरोना का पहला मामला सामने आया था. 4 दिन पहले विदेश से आए एक व्यक्ति में संक्रमण पाया गया था. उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है. कोप्पल में पहला मामला अमेरिका से आई कोप्पल जिले की एक युवती में कोविड-19 पाया गया. कोप्पल जिले के गंगावती तालुकु की एक युवती में संक्रमण पाया गया. कोप्पल जिले में पता चला यह पहला मामला है.

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर युवती की जांच की गई. पॉजिटिव मरीजों को अधिकारियों ने होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है. उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे. डॉक्टर ने बताया कि सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,77,459 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,421 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, मृतक संख्या बढ़कर 5,30,696 हो गई है. संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है.

पढ़ें: देश में coronavirus संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी

(इनपुट- पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.