ETV Bharat / bharat

36 ब्रॉडबैंड उपग्रहों के पहले व्यावसायिक प्रक्षेपण के लिए ISRO तैयार, उलटी गिनती शुरू - ISRO

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का सबसे भारी रॉकेट 'एलवीएम-3' 23 अक्टूबर को 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा. इसकी उलटी गिनती शनिवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में शुरू हुई.

ISRO
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 9:04 PM IST

चेन्नई : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने सबसे भारी रॉकेट 'एलवीएम3-एम2' के जरिए 36 ब्रॉडबैंड संचार उपग्रहों का पहला व्यावसायिक प्रक्षेपण करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसकी उलटी गिनती शनिवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में शुरू हुई.

  • ISRO's rocket LVM3 will carry 36 satellites of a private communications firm OneWeb. A 24-hour countdown to the launch has started. Another set of 36 OneWeb satellites will be launched by the LVM3 in the first half of next year: Scientist S Somanath, Chairman, ISRO pic.twitter.com/fnBTN33hqA

    — ANI (@ANI) October 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लगभग 43.5 मीटर लंबे रॉकेट का प्रक्षेपण रविवार रात 12 बजकर सात मिनट पर निर्धारित है. इसे 8,000 किलोग्राम तक के उपग्रहों को ले जाने की क्षमता वाले सबसे भारी उपग्रहों में से एक के रूप में करार दिया गया है. इसरो ने कहा कि रविवार का प्रक्षेपण महत्वपूर्ण है क्योंकि एलवीएम3-एम2 मिशन इसरो की वाणिज्यिक शाखा-न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के लिए पहला समर्पित वाणिज्यिक मिशन है.

मिशन को 'न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड' और ब्रिटेन स्थित 'नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड' (वनवेब लिमिटेड) के बीच वाणिज्यिक व्यवस्था के हिस्से के रूप में चलाया जा रहा है. अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, इस मिशन के तहत वनवेब के 36 उपग्रहों को ले जाएगा, जो 5,796 किलोग्राम तक के 'पेलोड' के साथ जाने वाला पहला भारतीय रॉकेट बन जाएगा. भारत की भारती एंटरप्राइजेज वनवेब में एक प्रमुख निवेशक है.

पढ़ें- इसरो का एलवीएम-3 रॉकेट 23 अक्टूबर को वनवेब के 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा

(पीटीआई-भाषा)

चेन्नई : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने सबसे भारी रॉकेट 'एलवीएम3-एम2' के जरिए 36 ब्रॉडबैंड संचार उपग्रहों का पहला व्यावसायिक प्रक्षेपण करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसकी उलटी गिनती शनिवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में शुरू हुई.

  • ISRO's rocket LVM3 will carry 36 satellites of a private communications firm OneWeb. A 24-hour countdown to the launch has started. Another set of 36 OneWeb satellites will be launched by the LVM3 in the first half of next year: Scientist S Somanath, Chairman, ISRO pic.twitter.com/fnBTN33hqA

    — ANI (@ANI) October 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लगभग 43.5 मीटर लंबे रॉकेट का प्रक्षेपण रविवार रात 12 बजकर सात मिनट पर निर्धारित है. इसे 8,000 किलोग्राम तक के उपग्रहों को ले जाने की क्षमता वाले सबसे भारी उपग्रहों में से एक के रूप में करार दिया गया है. इसरो ने कहा कि रविवार का प्रक्षेपण महत्वपूर्ण है क्योंकि एलवीएम3-एम2 मिशन इसरो की वाणिज्यिक शाखा-न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के लिए पहला समर्पित वाणिज्यिक मिशन है.

मिशन को 'न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड' और ब्रिटेन स्थित 'नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड' (वनवेब लिमिटेड) के बीच वाणिज्यिक व्यवस्था के हिस्से के रूप में चलाया जा रहा है. अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, इस मिशन के तहत वनवेब के 36 उपग्रहों को ले जाएगा, जो 5,796 किलोग्राम तक के 'पेलोड' के साथ जाने वाला पहला भारतीय रॉकेट बन जाएगा. भारत की भारती एंटरप्राइजेज वनवेब में एक प्रमुख निवेशक है.

पढ़ें- इसरो का एलवीएम-3 रॉकेट 23 अक्टूबर को वनवेब के 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 22, 2022, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.