उत्तराखंड में रविवार को 223 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि, पांच अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 223 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 93,621 हो गई.
ताजा मामलों में से सर्वाधिक 82 देहरादून जिले में सामने आए जबकि अल्मोडा में 48, नैनीताल में 25, हरिद्वार में 23 और उधमसिंह नगर में 20 मरीज मिले.
रविवार को प्रदेश में पांच और कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया. महामारी से अब तक प्रदेश में 1,573 मरीज जान गंवा चुके हैं.
प्रदेश में रविवार को 303 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए. अब तक कुल 87,673 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 3,130 है. कोविड-19 के 1,245 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.