ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में 2.73 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,619 मौतें

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 10:41 PM IST

22:34 April 19

बेंगलूरु में कल आयोजित होने वाली भगवान लिंगराज की रुकुन रथ यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ने के लिए यातायात से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं. 

निर्देशों के अनुसार यात्रा में भक्त शामिल नहीं होंगे. यात्रा कल दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक निकाली जाएगी, लिंगराज मंदिर परिसर में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. इस दौरान यात्रा के रूट पर गाड़ियों के आवागमन पर प्रतिबंध होगा.  

22:32 April 19

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में सही समय पर इलाज नहीं मिलने से 40 वर्षीय मरीज की कार में ही मौत हो गई.

समय पर इलाज नहीं मिलने पर मौत
समय पर इलाज नहीं मिलने पर मौत

22:08 April 19

इंदौर में अब शादियों पर भी प्रतिबंध

इंदौर में अब शादियों पर भी प्रतिबंध

कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए इंदौर में अब शादियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह पहला मौका है जब शादियों के सीजन के ऐन पहले जिला प्रशासन ने संक्रमण बढ़ने की आशंका के चलते शादियों और विवाह समारोह को प्रतिबंधित करना पड़ा है. ऐसा करने वाला इंदौर देश का पहला शहर बन गया है.

नहीं मिलेगी शादी की परमीशन

सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक के बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा जिले में शादी को लेकर किसी भी तरह की अनुमति नहीं दी जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी की शादी का मुहूर्त हाल ही के दिनों में तय है तो वे लोग फिलहाल शादी की तारीख को आगे बढ़ा दें. उन्होंने साफ किया कि शादियों पर प्रतिबंध के बावजूद भी अगर कोई परमीशन के बिना भी शादी करता है तो वह संक्रमण फैलाने का काम करेगा. वह खुद के परिवार सहित कई और परिवारों को संकट में डाल देगा. कलेक्टर ने यह फैसला इंदौर में सामने आए अबतक के सबसे ज्यादा 1698 नए पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद किया है.

30 अप्रैल तक घर से बाहर न निकले

कलेक्टर ने बताया कि इंदौर में अस्पतालों की हालत काफी खराब है. हॉस्पिटल अपनी कैपेसिटी के मुताबिक पूरे भरे हुए हैं. ऐसे में अगर संक्रमण को नहीं रोका गया तो इस भयंकर महामारी में लोगों को अस्पताल और इलाज उपलब्ध नहीं करा सकते है.कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा यदि किसी ने शादी की तो आप मानकर चलिए कि आप अपने खुद के परिवार के साथ कई लोगों को संकट में डालेंगे. उन्होंने कहा कि अभी 30 अप्रैल तक कोई कोई घर से बाहर न निकले. उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अस्पतालों में बेड फुल हैं. जिस प्रकार से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है किसी भी देश में इस प्रकार से मेडिकल व्यवस्था नहीं हो सकती कि इतने मरीजों को आईसीयू और एचडीयू बेड उपलब्ध करवाया जा सके. 

पहले मिली परमीशन भी कैंसल

दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण बीते साल जो वर-वधू शादी नहीं कर पाए थे उनकी शादियों के मुहूर्त इस बार निकले हैं. तमाम तैयारियों के बाद 22 अप्रैल से शुरू हो रहे शादी के सीजन में होने वाली उनकी शादियां एक बार फिर खटाई में पड़ गई हैं. हालांकि अब तक सेंट्रल गाइडलाइन के हिसाब से शादियों में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी लेकिन सोमवार को जब राज्य शासन ने तमाम तरह के आयोजनों से संक्रमण फैलने की आशंका जताई तो इंदौर जिला प्रशासन ने अब तक दी गई शादियों की तमाम अनुमति भी निरस्त कर दी हैं. 

22:07 April 19

उत्तराखंड : राज्य में आने वाले प्रवासियों को होना होगा होम क्वारंटाइन 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए. साथ ही अब उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन पूरी सख्ती से कराया जाए. हर जिले में कोविड केयर सेंटरों को मजबूत किया जाए. प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद किया जाए. राज्य की सीमाओं पर पूरी गंभीरता से चेकिंग की जाए. प्रदेश में आने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के बिना अनुमति न दी जाए.

उत्तराखंड वापस आने वाले प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके लिये पिछली बार के पोर्टल को फिर से एक्टिव किया जाए. घर लौटने पर प्रवासियों के लिये होम क्वारंटाइन अनिवार्य किया जाए. 

मुख्यमंत्री ने कहा इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने की आवश्यकता है. ग्राउंड पर काम करने वाले फ्रंटलाईन वर्कर्स का मनोबल बढ़ाया जाए. कोशिश की जाए कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी और अन्य फ्रंटलाईन वर्कर्स संक्रमित न हों. इसके लिए सभी तरह की सावधानी बरती जाए. टीकाकरण में और तेजी लाने के निर्देश भी सीएम ने दिये. 

22:04 April 19

आंदोलन कर रहे किसानों का होगा कोरोना टेस्ट

कोरोना को लेकर गठित की गई स्टेट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी की चंडीगढ़ में बैठक हुई. बैठक के बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि जो किसान हरियाणा की धरती पर आंदोलन में बैठे हैं उनको लेकर हमने फैसला लिया है कि सभी का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. इसके अलावा उनकी वैक्सीनेशन भी करवाई जाएगी.

कोरोना को लेकर गठित की गई स्टेट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी की ये पहली बैठक थी जिसमें प्रदेश की स्थिति का आंकलन किया गया. बैठक के बाद अनिल विज ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में बेड्स, आईसीयू की स्थिति को लेकर चर्चा की गई.

विज ने कहा कि आइसोलेशन बेड्स जितने हमारे पास हैं उसमें से 11 से 12 प्रतिशत का इस्तेमाल हो रहा है, बाकी खाली हैं. ऑक्सीजन बेड्स 29 प्रतिशत इस्तेमाल हो रहा है. आईसीयू में 42 प्रतिशत इस्तेमाल हो रहा है, बाकी खाली हैं. वेंटिलेटर 27.23 प्रतिशत इस्तेमाल हो रहा है, बाकी खाली हैं.

उन्होंने कहा कि टोटल एक्टिव मरीज 42 हजार के करीब हैं, इसमें से 30 हजार होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं. हमने फैसला लिया है दो दिनों में ऐसे मरीजों को डॉक्टरों की टीम चैक करेगी और किट देगी. इसमें ऑक्सिमिटर और दवाई दी जाएगी.

विज ने कहा कि आयुष डिपार्टमेंट की टीम घर-घर जाकर लोगों को दवाइयां बांटेगी. सीएमओ को रिपोर्टिंग करने को कह दिया है. प्राइवेट हॉस्पिटल में भी कोई कोरोना मरीज आता है तो हम आदेश दे रहे हैं कि कोरोना टेस्ट जरूरी होगा. देखने में आता है बिना टेस्ट के इलाज शुरू कर दिया जाता है.

गृहमंत्री ने कहा कि कुम्भ से लौटने वालों की एंट्री पॉइंट पर टेस्टिंग की जाएगी. लोकल बॉडी डिपार्टमेंट को सैनिटाइज करने को कह दिया है. गांवों को पंचायत विभाग सैनिटाइज करेगा. किसी धार्मिक स्थान पर लोगों के जमावड़े को अनुमति नहीं दी जाएगी. किसी भी मेले को लेकर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

22:02 April 19

गुरुग्राम में शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़

शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़

लॉकडाउन की खबरों के बाद दिल्ली से सटे गुरुग्राम जिले के शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ बढ़ गई. यहां लोग एक-एक पेटी शराब, बीयर की बोतलें खरीद कर ले जा रहे हैं. सिर्फ यहां ही नहीं, बल्कि जिले के अन्य कई क्षेत्रों का भी यही हाल है. शराब के ठेकों पर भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.

सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

गुरुग्राम के शराब की दुकानों पर अचानक ठेकों पर भीड़ जमा होने की वजह से लोगों में अफरा तफरी का माहौल है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहे, बहुत से लोगों ने तो मास्क भी नहीं पहना हुआ है.

22:01 April 19

नई दिल्ली में 6 दिन का लॉक डाउन

नई दिल्ली में 6 दिन का लॉक डाउन

दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 6 दिन के लॉक डाउन की घोषणा कर दी है 19 अप्रैल यानी सोमवार रात 10:00 बजे से 26 अप्रैल सुबह 5:00 बजे तक राजधानी में लॉकडाउन जारी रहेगा. हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं और शादियों के लिए छूट दी गई है. लेकिन केवल 50 लोगों की उपस्थिति में ही शादी समारोह की अनुमति है. इसके अलावा राशन, स्वास्थ्य, यातायात आदि से जुड़ी सेवाएं जारी रहेंगी.

लॉकडाउन की घोषणा के बाद सड़कों पर दिखी भीड़

आज दोपहर लॉकडाउन की घोषणा के बाद राजधानी दिल्ली में सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. आसपास के बाजारों में लोग खरीदारी करने के लिए उमड़ पड़े. राशन, जनरल स्टोर, ग्रॉसरी आदि की दुकानों पर लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे. दक्षिणी दिल्ली स्थित कालकाजी मार्केट में जनरल स्टोर के बाहर लोगों की भीड़ देखने को मिली. ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची, तो हमने देखा कि बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते हुए नजर आए. इसके साथ ही सरकार द्वारा लॉकडाउन के फैसले का समर्थन किया.

सरकार ने लिया सही फैसला
लोगों ने कहा कि जिस प्रकार से रोजाना कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार ने बिल्कुल सही फैसला लिया है. लोगों ने कहा कि जितनी ज्यादा सड़कों पर भीड़ बढ़ेगी. उतने ज्यादा कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होगी. इसे देखते हुए सरकार ने बिल्कुल सही फैसला लिया है. ग्रॉसरी खरीद रहे कुछ अन्य लोगों ने कहा कि सरकार को यह फैसला बहुत पहले ले लेना चाहिए था. क्योंकि इस बार पिछले साल के मुकाबले कई ज्यादा आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. रोजाना 2 से 3000 मामले बढ़कर आ रहे हैं जो बेहद चिंताजनक है.

जरूरी सेवाएं नहीं होंगी प्रभावित
सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा के दौरान यह साफ किया है कि किसी भी प्रकार से जरूरी सेवाएं इससे प्रभावित नहीं होंगी. 

  1. दूध, दही, फल, राशन, सब्जी, स्वास्थ्य सेवाएं, दवाएं रसोई गैस आदि की दुकानें खुली रहेंगी.
  2. इसके साथ ही बैंक इंश्योरेंस एटीएम की सेवाएं भी चालू रहेगी.
  3. दवाओं और खाने की डिलीवरी हो पाएगी.
  4. रेस्तरां और होटलों के खाने की डिलीवरी हो पाएगी, लेकिन बैठकर खाने पर पाबंदी है.

19:05 April 19

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

18:00 April 19

उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर इलाबाहाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की योगी सरकार को प्रदेश के पांच जिलों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. इलाहाबाद हाइकोर्ट ने कहा है कि लखनऊ, कानपुर नगर वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जाए. कोर्ट ने कहा है कि यह लॉकडाउन आज रात से लागू किया जाए. 

इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार से 15 दिनों के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाने पर विचार करने को कहा है

17:09 April 19

हिमाचल प्रदेश : सात ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होंगे

हिमाचल प्रदेश में सात ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होंगे

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल प्रदेश में जल्द से जल्द विभिन्न जिलों में सात ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होंगे. इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड की क्षमता को दोगुना किया जाएगा. वर्तमान समय में प्रदेश में 1,650 के लगभग क्षमता विभिन्न जिलों के स्वास्थ्य संस्थानों में है जिसे लगभग तीन हजार तक बढ़ाया जाएगा. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी.

15:04 April 19

आंध्र-प्रदेश में कोरोना का बढ़ता कहर

  • आंध्र-प्रदेश हाई कोर्ट के दो कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
  • पिछले 72 घंटों में आंध्र-प्रदेश सचिवालय के चार कर्मचारियों की कोरोना के संक्रमण के चलते मौत हो गई. इसको लेकर सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वेंकट रामी रेड्डी ने सरकार से उन कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की अनुमति देने की अपील की, जिनकी आयु 50 वर्ष से अधिक है.

14:52 April 19

जगन्नाथ मंदिर में दर्शन से पहले दिखानी होगी नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुरी के जगन्नाथ मंदिर में अब आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट या फिर दोनों चरणों की वैक्सीनेशन रिपोर्ट दिखाना जरूरी कर दिया गया है. इसी के साथ सभी श्रद्धालुओं को कोरोना से बचने के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. 

11:13 April 19

कोरोना मरीज ने अस्पताल में की आत्महत्या, ऑक्सीजन की कमी से एक अन्य मरीज की मौत

कोविड अस्पताल में दो मरीजों की मौत
झारखंड के गढ़वा में  18 अप्रैल को मझिआंव प्रखंड के केरकेट्टा गांव के 39 वर्षीय नीरज उपाध्याय को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद वह चिल्ला रहा था. सोमवार को कोविड हॉस्पिटल में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं उसी हॉस्पिटल में भर्ती मेराल प्रखंड के देवगाना गांव के 46 वर्षीय शिवचंद विश्वकर्मा की मौत हो गई. परिजनों के अनुसार उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. काफी आग्रह के बाद भी ऑक्सीजन नहीं लगाया गया था.

10:36 April 19

डीआरडीओ ने उत्तर प्रदेश में भेजे 150 जंबो सिलेंडर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देशानुसार डीआरडीओ ने उत्तर प्रदेश सरकार को 150 जंबो सिलेंडर भेजे. लखनऊ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी.

09:36 April 19

मिजोरम में कोरोना वायरस के 45 नए मामले

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,904 है जिसमें 383 सक्रिय मामले, 4,509 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं. 

09:35 April 19

पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का निधन

बिहार: जदयू विधायक और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का पटना के एक अस्पताल में कोरोना के कारण निधन हुआ.

09:35 April 19

भोपाल में कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया

मध्य प्रदेश: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है. इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं. भोपाल में कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.

09:34 April 19

12,38,52,566 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई

देश में कुल 12,38,52,566 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

06:28 April 19

भारत में कोरोना

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,73,810 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,50,61,919 हुई. 1,619 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,78,769 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19,29,329 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,29,53,821 है.

22:34 April 19

बेंगलूरु में कल आयोजित होने वाली भगवान लिंगराज की रुकुन रथ यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ने के लिए यातायात से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं. 

निर्देशों के अनुसार यात्रा में भक्त शामिल नहीं होंगे. यात्रा कल दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक निकाली जाएगी, लिंगराज मंदिर परिसर में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. इस दौरान यात्रा के रूट पर गाड़ियों के आवागमन पर प्रतिबंध होगा.  

22:32 April 19

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में सही समय पर इलाज नहीं मिलने से 40 वर्षीय मरीज की कार में ही मौत हो गई.

समय पर इलाज नहीं मिलने पर मौत
समय पर इलाज नहीं मिलने पर मौत

22:08 April 19

इंदौर में अब शादियों पर भी प्रतिबंध

इंदौर में अब शादियों पर भी प्रतिबंध

कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए इंदौर में अब शादियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह पहला मौका है जब शादियों के सीजन के ऐन पहले जिला प्रशासन ने संक्रमण बढ़ने की आशंका के चलते शादियों और विवाह समारोह को प्रतिबंधित करना पड़ा है. ऐसा करने वाला इंदौर देश का पहला शहर बन गया है.

नहीं मिलेगी शादी की परमीशन

सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक के बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा जिले में शादी को लेकर किसी भी तरह की अनुमति नहीं दी जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी की शादी का मुहूर्त हाल ही के दिनों में तय है तो वे लोग फिलहाल शादी की तारीख को आगे बढ़ा दें. उन्होंने साफ किया कि शादियों पर प्रतिबंध के बावजूद भी अगर कोई परमीशन के बिना भी शादी करता है तो वह संक्रमण फैलाने का काम करेगा. वह खुद के परिवार सहित कई और परिवारों को संकट में डाल देगा. कलेक्टर ने यह फैसला इंदौर में सामने आए अबतक के सबसे ज्यादा 1698 नए पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद किया है.

30 अप्रैल तक घर से बाहर न निकले

कलेक्टर ने बताया कि इंदौर में अस्पतालों की हालत काफी खराब है. हॉस्पिटल अपनी कैपेसिटी के मुताबिक पूरे भरे हुए हैं. ऐसे में अगर संक्रमण को नहीं रोका गया तो इस भयंकर महामारी में लोगों को अस्पताल और इलाज उपलब्ध नहीं करा सकते है.कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा यदि किसी ने शादी की तो आप मानकर चलिए कि आप अपने खुद के परिवार के साथ कई लोगों को संकट में डालेंगे. उन्होंने कहा कि अभी 30 अप्रैल तक कोई कोई घर से बाहर न निकले. उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अस्पतालों में बेड फुल हैं. जिस प्रकार से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है किसी भी देश में इस प्रकार से मेडिकल व्यवस्था नहीं हो सकती कि इतने मरीजों को आईसीयू और एचडीयू बेड उपलब्ध करवाया जा सके. 

पहले मिली परमीशन भी कैंसल

दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण बीते साल जो वर-वधू शादी नहीं कर पाए थे उनकी शादियों के मुहूर्त इस बार निकले हैं. तमाम तैयारियों के बाद 22 अप्रैल से शुरू हो रहे शादी के सीजन में होने वाली उनकी शादियां एक बार फिर खटाई में पड़ गई हैं. हालांकि अब तक सेंट्रल गाइडलाइन के हिसाब से शादियों में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी लेकिन सोमवार को जब राज्य शासन ने तमाम तरह के आयोजनों से संक्रमण फैलने की आशंका जताई तो इंदौर जिला प्रशासन ने अब तक दी गई शादियों की तमाम अनुमति भी निरस्त कर दी हैं. 

22:07 April 19

उत्तराखंड : राज्य में आने वाले प्रवासियों को होना होगा होम क्वारंटाइन 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए. साथ ही अब उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन पूरी सख्ती से कराया जाए. हर जिले में कोविड केयर सेंटरों को मजबूत किया जाए. प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद किया जाए. राज्य की सीमाओं पर पूरी गंभीरता से चेकिंग की जाए. प्रदेश में आने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के बिना अनुमति न दी जाए.

उत्तराखंड वापस आने वाले प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके लिये पिछली बार के पोर्टल को फिर से एक्टिव किया जाए. घर लौटने पर प्रवासियों के लिये होम क्वारंटाइन अनिवार्य किया जाए. 

मुख्यमंत्री ने कहा इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने की आवश्यकता है. ग्राउंड पर काम करने वाले फ्रंटलाईन वर्कर्स का मनोबल बढ़ाया जाए. कोशिश की जाए कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी और अन्य फ्रंटलाईन वर्कर्स संक्रमित न हों. इसके लिए सभी तरह की सावधानी बरती जाए. टीकाकरण में और तेजी लाने के निर्देश भी सीएम ने दिये. 

22:04 April 19

आंदोलन कर रहे किसानों का होगा कोरोना टेस्ट

कोरोना को लेकर गठित की गई स्टेट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी की चंडीगढ़ में बैठक हुई. बैठक के बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि जो किसान हरियाणा की धरती पर आंदोलन में बैठे हैं उनको लेकर हमने फैसला लिया है कि सभी का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. इसके अलावा उनकी वैक्सीनेशन भी करवाई जाएगी.

कोरोना को लेकर गठित की गई स्टेट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी की ये पहली बैठक थी जिसमें प्रदेश की स्थिति का आंकलन किया गया. बैठक के बाद अनिल विज ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में बेड्स, आईसीयू की स्थिति को लेकर चर्चा की गई.

विज ने कहा कि आइसोलेशन बेड्स जितने हमारे पास हैं उसमें से 11 से 12 प्रतिशत का इस्तेमाल हो रहा है, बाकी खाली हैं. ऑक्सीजन बेड्स 29 प्रतिशत इस्तेमाल हो रहा है. आईसीयू में 42 प्रतिशत इस्तेमाल हो रहा है, बाकी खाली हैं. वेंटिलेटर 27.23 प्रतिशत इस्तेमाल हो रहा है, बाकी खाली हैं.

उन्होंने कहा कि टोटल एक्टिव मरीज 42 हजार के करीब हैं, इसमें से 30 हजार होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं. हमने फैसला लिया है दो दिनों में ऐसे मरीजों को डॉक्टरों की टीम चैक करेगी और किट देगी. इसमें ऑक्सिमिटर और दवाई दी जाएगी.

विज ने कहा कि आयुष डिपार्टमेंट की टीम घर-घर जाकर लोगों को दवाइयां बांटेगी. सीएमओ को रिपोर्टिंग करने को कह दिया है. प्राइवेट हॉस्पिटल में भी कोई कोरोना मरीज आता है तो हम आदेश दे रहे हैं कि कोरोना टेस्ट जरूरी होगा. देखने में आता है बिना टेस्ट के इलाज शुरू कर दिया जाता है.

गृहमंत्री ने कहा कि कुम्भ से लौटने वालों की एंट्री पॉइंट पर टेस्टिंग की जाएगी. लोकल बॉडी डिपार्टमेंट को सैनिटाइज करने को कह दिया है. गांवों को पंचायत विभाग सैनिटाइज करेगा. किसी धार्मिक स्थान पर लोगों के जमावड़े को अनुमति नहीं दी जाएगी. किसी भी मेले को लेकर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

22:02 April 19

गुरुग्राम में शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़

शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़

लॉकडाउन की खबरों के बाद दिल्ली से सटे गुरुग्राम जिले के शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ बढ़ गई. यहां लोग एक-एक पेटी शराब, बीयर की बोतलें खरीद कर ले जा रहे हैं. सिर्फ यहां ही नहीं, बल्कि जिले के अन्य कई क्षेत्रों का भी यही हाल है. शराब के ठेकों पर भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.

सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

गुरुग्राम के शराब की दुकानों पर अचानक ठेकों पर भीड़ जमा होने की वजह से लोगों में अफरा तफरी का माहौल है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहे, बहुत से लोगों ने तो मास्क भी नहीं पहना हुआ है.

22:01 April 19

नई दिल्ली में 6 दिन का लॉक डाउन

नई दिल्ली में 6 दिन का लॉक डाउन

दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 6 दिन के लॉक डाउन की घोषणा कर दी है 19 अप्रैल यानी सोमवार रात 10:00 बजे से 26 अप्रैल सुबह 5:00 बजे तक राजधानी में लॉकडाउन जारी रहेगा. हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं और शादियों के लिए छूट दी गई है. लेकिन केवल 50 लोगों की उपस्थिति में ही शादी समारोह की अनुमति है. इसके अलावा राशन, स्वास्थ्य, यातायात आदि से जुड़ी सेवाएं जारी रहेंगी.

लॉकडाउन की घोषणा के बाद सड़कों पर दिखी भीड़

आज दोपहर लॉकडाउन की घोषणा के बाद राजधानी दिल्ली में सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. आसपास के बाजारों में लोग खरीदारी करने के लिए उमड़ पड़े. राशन, जनरल स्टोर, ग्रॉसरी आदि की दुकानों पर लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे. दक्षिणी दिल्ली स्थित कालकाजी मार्केट में जनरल स्टोर के बाहर लोगों की भीड़ देखने को मिली. ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची, तो हमने देखा कि बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते हुए नजर आए. इसके साथ ही सरकार द्वारा लॉकडाउन के फैसले का समर्थन किया.

सरकार ने लिया सही फैसला
लोगों ने कहा कि जिस प्रकार से रोजाना कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार ने बिल्कुल सही फैसला लिया है. लोगों ने कहा कि जितनी ज्यादा सड़कों पर भीड़ बढ़ेगी. उतने ज्यादा कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होगी. इसे देखते हुए सरकार ने बिल्कुल सही फैसला लिया है. ग्रॉसरी खरीद रहे कुछ अन्य लोगों ने कहा कि सरकार को यह फैसला बहुत पहले ले लेना चाहिए था. क्योंकि इस बार पिछले साल के मुकाबले कई ज्यादा आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. रोजाना 2 से 3000 मामले बढ़कर आ रहे हैं जो बेहद चिंताजनक है.

जरूरी सेवाएं नहीं होंगी प्रभावित
सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा के दौरान यह साफ किया है कि किसी भी प्रकार से जरूरी सेवाएं इससे प्रभावित नहीं होंगी. 

  1. दूध, दही, फल, राशन, सब्जी, स्वास्थ्य सेवाएं, दवाएं रसोई गैस आदि की दुकानें खुली रहेंगी.
  2. इसके साथ ही बैंक इंश्योरेंस एटीएम की सेवाएं भी चालू रहेगी.
  3. दवाओं और खाने की डिलीवरी हो पाएगी.
  4. रेस्तरां और होटलों के खाने की डिलीवरी हो पाएगी, लेकिन बैठकर खाने पर पाबंदी है.

19:05 April 19

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

18:00 April 19

उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर इलाबाहाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की योगी सरकार को प्रदेश के पांच जिलों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. इलाहाबाद हाइकोर्ट ने कहा है कि लखनऊ, कानपुर नगर वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जाए. कोर्ट ने कहा है कि यह लॉकडाउन आज रात से लागू किया जाए. 

इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार से 15 दिनों के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाने पर विचार करने को कहा है

17:09 April 19

हिमाचल प्रदेश : सात ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होंगे

हिमाचल प्रदेश में सात ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होंगे

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल प्रदेश में जल्द से जल्द विभिन्न जिलों में सात ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होंगे. इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड की क्षमता को दोगुना किया जाएगा. वर्तमान समय में प्रदेश में 1,650 के लगभग क्षमता विभिन्न जिलों के स्वास्थ्य संस्थानों में है जिसे लगभग तीन हजार तक बढ़ाया जाएगा. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी.

15:04 April 19

आंध्र-प्रदेश में कोरोना का बढ़ता कहर

  • आंध्र-प्रदेश हाई कोर्ट के दो कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
  • पिछले 72 घंटों में आंध्र-प्रदेश सचिवालय के चार कर्मचारियों की कोरोना के संक्रमण के चलते मौत हो गई. इसको लेकर सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वेंकट रामी रेड्डी ने सरकार से उन कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की अनुमति देने की अपील की, जिनकी आयु 50 वर्ष से अधिक है.

14:52 April 19

जगन्नाथ मंदिर में दर्शन से पहले दिखानी होगी नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुरी के जगन्नाथ मंदिर में अब आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट या फिर दोनों चरणों की वैक्सीनेशन रिपोर्ट दिखाना जरूरी कर दिया गया है. इसी के साथ सभी श्रद्धालुओं को कोरोना से बचने के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. 

11:13 April 19

कोरोना मरीज ने अस्पताल में की आत्महत्या, ऑक्सीजन की कमी से एक अन्य मरीज की मौत

कोविड अस्पताल में दो मरीजों की मौत
झारखंड के गढ़वा में  18 अप्रैल को मझिआंव प्रखंड के केरकेट्टा गांव के 39 वर्षीय नीरज उपाध्याय को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद वह चिल्ला रहा था. सोमवार को कोविड हॉस्पिटल में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं उसी हॉस्पिटल में भर्ती मेराल प्रखंड के देवगाना गांव के 46 वर्षीय शिवचंद विश्वकर्मा की मौत हो गई. परिजनों के अनुसार उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. काफी आग्रह के बाद भी ऑक्सीजन नहीं लगाया गया था.

10:36 April 19

डीआरडीओ ने उत्तर प्रदेश में भेजे 150 जंबो सिलेंडर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देशानुसार डीआरडीओ ने उत्तर प्रदेश सरकार को 150 जंबो सिलेंडर भेजे. लखनऊ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी.

09:36 April 19

मिजोरम में कोरोना वायरस के 45 नए मामले

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,904 है जिसमें 383 सक्रिय मामले, 4,509 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं. 

09:35 April 19

पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का निधन

बिहार: जदयू विधायक और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का पटना के एक अस्पताल में कोरोना के कारण निधन हुआ.

09:35 April 19

भोपाल में कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया

मध्य प्रदेश: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है. इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं. भोपाल में कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.

09:34 April 19

12,38,52,566 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई

देश में कुल 12,38,52,566 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

06:28 April 19

भारत में कोरोना

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,73,810 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,50,61,919 हुई. 1,619 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,78,769 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19,29,329 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,29,53,821 है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.