ETV Bharat / bharat

कोरोना के मामलों में कमी : 24 घंटों में मिले 3.82 लाख नए मामले

कोरोना लाइव
कोरोना लाइव
author img

By

Published : May 5, 2021, 6:31 AM IST

Updated : May 5, 2021, 4:06 PM IST

16:01 May 05

हिमाचल प्रदेश में 7 मई से 16 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. राज्य में 10 वीं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं. 

15:37 May 05

मौजूदा कोरोना की स्थिति को देखते हुए, मेघालय की सरकार ने पूर्वी खासी हिल्स जिले में 5 मई सुबह 8 बजे से लेकर 10 मई 2021 के शाम 5 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है. वहीं पूरे राज्य के सभी जिलों में वीकली लॉकडाउन लगाया जाएगा.

15:33 May 05

दिल्ली में आज 20,960 नए कोरोना के मामले सामने आए. 19,209 लोग डिस्चार्ज हुए और 311 मौतें दर्ज की गई.

सक्रिय मामले : 91,859 

कुल मृत्यु : 18,063

15:31 May 05

COVID-19 महामारी से निपटने के लिए गुरुवार से पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया जाएगा. यह फैसला सीएम ममता बनर्जी ने बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लिया है.

12:27 May 05

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,361 नए मामले

  • तेलंगाना में कल #COVID19 के 6,361 नए मामले सामने आए। 8,126 लोग डिस्चार्ज हुए और 51 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

    कुल मामले: 4,69,722
    कुल रिकवरी: 3,89,491
    सक्रिय मामले: 77,704
    कुल मौतें: 2,527 pic.twitter.com/eajPzSpRUC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेलंगाना में कल कोरोना के 6,361 नए मामले सामने आए. 8,126 लोग डिस्चार्ज हुए और 51 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. 

कुल मामले: 4,69,722 

कुल रिकवरी: 3,89,491 

सक्रिय मामले: 77,704 

कुल मौतें: 2,527

12:27 May 05

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन का अभियान प्रारंभ

  • आज से 18-44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन का अभियान प्रारंभ हुआ है। आज एक जिले में एक-एक सत्र हुआ है। कल से इसकी संख्या बढ़ेगी। इस महीने हम 9 लाख लोगों को वैक्सीन लगाएंगे। 15 मई तक हम 1.5 लाख डोज लगा देंगे: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/BYroe4xKgT

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज से 18-44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन का अभियान प्रारंभ हुआ है. आज एक जिले में एक-एक सत्र हुआ है. कल से इसकी संख्या बढ़ेगी. इस महीने हम 9 लाख लोगों को वैक्सीन लगाएंगे. 15 मई तक हम 1.5 लाख डोज लगा देंगे.

12:27 May 05

गुजरात में कोविड केयर सेंटर की सुविधा उपलब्ध

  • गुजरात: अहमदाबाद में रेलवे और अहमदाबाद नगर निगम ने मिलकर कोविड केयर सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

    IAS अधिकारी दिलीप राणा ने बताया, ''साबरमती में 13 कोच और चांदलोडिया में 6 कोच हैं। इनमें लगभग 300 मरीज रह सकेंगे। हम आज से मरीजों को भर्ती करना शुरू करेंगे।'' pic.twitter.com/wO1DWyRmUt

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अहमदाबाद में रेलवे और अहमदाबाद नगर निगम ने मिलकर कोविड केयर सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. IAS अधिकारी दिलीप राणा ने बताया, साबरमती में 13 कोच और चांदलोडिया में 6 कोच हैं. इनमें लगभग 300 मरीज रह सकेंगे. हम आज से मरीजों को भर्ती करना शुरू करेंगे.

12:27 May 05

बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन

  • बिहार: पटना में लॉकडाउन जारी है। बिहार में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

    DSP सचिवालय ने बताया, ''लोगों को घर में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। हम लोग हर हालत में लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं। जो लोग बेवजह घूम रहे हैं उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है।'' pic.twitter.com/WEHoNw4lqf

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना में लॉकडाउन जारी है. बिहार में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. DSP सचिवालय ने बताया, लोगों को घर में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. हम लोग हर हालत में लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं, जो लोग बेवजह घूम रहे हैं, उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है.

10:12 May 05

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,04,94,188 हो गया है.

10:00 May 05

  • दिल्ली: जहांगीरपुरी के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है। pic.twitter.com/pCXIKXB0QV

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के जहांगीरपुरी के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीन के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है.

09:58 May 05

  • India reports 3,82,315 new #COVID19 cases, 3,38,439 discharges and 3,780 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 2,06,65,148
    Total recoveries: 1,69,51,731
    Death toll: 2,26,188
    Active cases: 34,87,229

    Total vaccination: 16,04,94,188 pic.twitter.com/8ojDDAjfq7

    — ANI (@ANI) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,82,315 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,06,65,148 हुई. 3,780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,26,188 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,87,229 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,69,51,731 है.

09:39 May 05

  • उत्तर प्रदेश: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाया गया 'कोरोना कर्फ्यू' जारी है। इस दौरान दुकानें बंद और सड़कें सुनसान दिखीं। आवश्यक सेवाओं को छूट है। (तस्वीरें मुरादाबाद से हैं।) pic.twitter.com/PmtOhvYel4

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाया गया 'कोरोना कर्फ्यू' जारी है. इस दौरान दुकानें बंद और सड़कें सुनसान दिखीं. आवश्यक सेवाओं को छूट है.

09:32 May 05

वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लगी लंबी कतार

  • ओडिशा: भुवनेश्वर में एक वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर वैक्सीन लेने के लिए 18-44 साल के लोगों की लंबी लाइन लगी है।

    एक व्यक्ति ने कहा, ''सभी को वैक्सीन की डोज लेनी चाहिए। जरूरत न हो तो घर से न निकलें और मास्क लगाएं। यह हेलमेट और सीट बेल्ट की तरह है। हम सावधानी तो रख सकते हैं। '' pic.twitter.com/jvvA0VFUvm

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओडिशा के भुवनेश्वर में एक वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर वैक्सीन लेने के लिए 18-44 साल के लोगों की लंबी लाइन लगी है. एक व्यक्ति ने कहा, सभी को वैक्सीन की डोज लेनी चाहिए. जरूरत न हो तो घर से न निकलें और मास्क लगाएं. यह हेलमेट और सीट बेल्ट की तरह है. हम सावधानी तो रख सकते हैं.

09:32 May 05

  • उत्तर प्रदेश: प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू जारी है। (तस्वीरें आगरा से हैं।) pic.twitter.com/UFawmxQ7Rw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू जारी है.

09:32 May 05

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, जब कोई महामारी आती है तो तर्क और सवाल होते हैं. लोगों ने चुनाव के बारे में कहा है. हम एक लोकतांत्रिक देश हैं. लोकतंत्र में हम चुनाव नहीं रोक सकते.

09:32 May 05

दिल्ली में कोरोना के 19,953 नए मामले

  • Delhi reported 19,953 new #COVID19 cases, 18,788 recoveries, and 338 deaths on 4th May 2021.

    Total cases 12,32,942
    Total recoveries 11,24,771
    Death toll 17,752

    Active cases 90,419 pic.twitter.com/5N8TCRw7dn

    — ANI (@ANI) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली में कल कोरोना के 19,953 नए मामले सामने आए और 18,788 लोग रिकवर हुए और 338 मौतें हुईं.

कुल मामले: 12,32,942 

कुल रिकवरी: 11,24,771 

कुल मत्यु: 17,752 

सक्रिय मामले: 90,419

09:32 May 05

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़े

  • 29,48,52,078 samples were tested for #COVID19 up to 4th May 2021. Of these 15,41,299 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/fvZNaD1TQU

    — ANI (@ANI) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,48,52,078 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,41,299 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:32 May 05

लखनऊ में कोरोना कर्फ्यू

  • उत्तर प्रदेश: लखनऊ में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कें सुनसान दिखीं।

    प्रदेश में लगाए गए आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' को 6 मई सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है। pic.twitter.com/s1uyKpTU0M

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कें सुनसान दिखीं. प्रदेश में लगाए गए आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' को 6 मई सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है.

07:27 May 05

मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोना के 238 नए मामले

  • मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 238 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,794 है जिसमें 1,609 सक्रिय मामले, 5,168 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/Vin0fE9hw4

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 238 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,794 है, जिसमें 1,609 सक्रिय मामले, 5,168 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं. 

06:41 May 05

कई राज्यों में लॉकडाउन या लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गईं

कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर लगाम कसने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाए जाने की मांग के बीच भारत के बड़े हिस्से में इस तरह की पाबंदियां अलग-अलग समय अवधि के लिए जारी हैं.

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा कोरोना वायरस के कारण जारी पाबंदियों का ब्यौरा.

  • दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है और यह दस मई तक जारी रहेगा.
  • बिहार : चार मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया.
  • उत्तर प्रदेश : सप्ताहांत लॉकडाउन दो और दिनों के लिए बढ़ाकर बृहस्पतिवार तक किया गया है.
  • हरियाणा : यहां तीन मई से सात दिनों के लिए लॉकडाउन है. इससे पहले नौ जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया गया था.
  • ओडिशा : पूरे राज्य में पांच मई से 19 मई तक 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है.
  • राजस्थान : 17 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं.
  • कर्नाटक : 27 अप्रैल की रात से 12 मई तक लॉकडाउन लगा है.
  • झारखंड : 22 अप्रैल से छह मई तक लॉकडाउन है.
  • छत्तीसगढ़ : यहां जिलाधिकारियों को लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ाने की अनुमति है, जो पांच मई को समाप्त हो रहा है.
  • पंजाब : यहां सप्ताहांत लॉकडाउन जैसे उपायों के अलावा व्यापक पाबंदियां हैं और 15 मई तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा.
  • मध्यप्रदेश : यहां सात मई तक 'कोरोना कर्फ्यू' लागू है, जिसमें केवल आवश्यक सेवाओं को अनुमति है.
  • गुजरात : 29 शहरों में रात्रि कर्फ्यू जारी है. इसके अलावा आवाजाही एवं सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित होने से मनाही है.
  • महाराष्ट्र : इसने पांच अप्रैल को निषेधाज्ञा के साथ कर्फ्यू जैसा लॉकडाउन और लोगों की आवाजाही पर पाबंदियां लगाई थीं. पाबंदियां बाद में 15 मई तक बढ़ा दी गईं.
  • गोवा : चार दिवसीय लॉकडाउन सोमवार को समाप्त हो गया, लेकिन कलानगुटे और उत्तर गोवा के कैंडोलिम जैसे पर्यटक स्थलों पर लॉकडाउन जारी रहेगा. सरकार ने कहा है कि कोविड-19 के कारण पाबंदियां दस मई तक जारी रहेंगी, जिस दौरान विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे जबकि राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा.
  • तमिलनाडु : राज्य ने 20 मई तक सभी राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों पर रोक सहित व्यापक पाबंदियां लगाई हैं.
  • केरल : यहां चार मई से नौ मई तक लॉकडाउन जैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं.
  • पुडुचेरी : यहां 10 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
  • तेलंगाना : आठ मई तक रात्रि कर्फ्यू जारी है.
  • आंध्रप्रदेश : छह मई से दो हफ्ते के लिए दोपहर 12 बजे से सुबह छह बजे तक आंशिक कर्फ्यू की घोषणा. राज्य में पहले रात्रि कर्फ्यू लगा था.
  • पश्चिम बंगाल : पिछले हफ्ते हर तरह की सभाओं पर प्रतिबंध सहित व्यापक पाबंदियां लगाई गईं.
  • असम : रात्रि कर्फ्यू को रात आठ बजे से सुबह छह बजे किया गया, जिसमें बुधवार से सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. रात्रि कर्फ्यू 27 अप्रैल से सात मई तक.
  • नगालैंड : 30 अप्रैल से 14 मई तक कड़े नियमों के साथ आंशिक लॉकडाउन लगाया गया.
  • मिजोरम : आइजोल एवं अन्य जिला मुख्यालयों में तीन मई से आठ दिनों का लॉकडाउन.
  • जम्मू-कश्मीर : प्रशासन ने श्रीनगर, बारामूला, बडगाम और जम्मू जिलों में छह मई तक लॉकडाउन बढ़ाया. सभी 20 जिलों के निगम/शहरी स्थानीय निकाय सीमा में रात्रि कर्फ्यू जारी.
  • उत्तराखंड : राज्य ने कई पाबंदियां और रात्रि कर्फ्यू लगाया है.
  • हिमाचल प्रदेश : 12 में से चार जिलों में रात्रि कर्फ्यू और सप्ताहांत बंदी.

06:12 May 05

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने कहा, मैं पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करता हूं.

06:12 May 05

हरियाणा में 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूर

हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा, राज्य में हमें 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है और हमें 252 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है. ओडिशा से हमें जो ऑक्सीजन आवंटित हुआ है, हम वो पूरा नहीं उठा पा रहे हैं क्योंकि टैंकर की कमी है. बैठक में जल्द से जल्द टैंकर आयात करने का फैसला लिया गया है.

06:12 May 05

राजस्थान में 1,900 लोगों को किया गया क्वारंटीन

राजस्थान पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर ने कहा, राज्य में अनावश्यक घूमकर संक्रमण फैलाने वाले 1,900 लोगों को क्वारंटीन किया गया. पिछले 24 घंटे में बिना मास्क के घर से निकलने और मास्क को मुंह और नाक पर ठीक तरह से नहीं लगाने वाले 2,701 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

वहीं, इस दौरान सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले 2,120 लोगों एवं संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 26,840 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है.

06:12 May 05

MP में आज से लगाई जाएगी वैक्सीन की डोज़

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, आज (5 तारीख) से मध्य प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई जाएगी. हमने 45 लाख डोज़ के ऑर्डर दिए हैं. वैक्सीन की डोज़ हमारे यहां आने शुरू हो गए हैं.

06:12 May 05

पुणे में पिछले 5 दिनों से वैक्सीनेशन बंद

महाराष्ट्र के पुणे में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन ना होने से पिछले 5 दिनों से वैक्सीनेशन बंद है. पुणे के मेयर ने बताया, वैक्सीन ना होने से हमारे 182 केंद्र बंद है, जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई अगर वैक्सीन समय पर नहीं मिली तो दूसरे डोज़ का समय निकल जाएगा.

06:12 May 05

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दी जा रही कोरोना की डोज

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है. असम स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने बताया, 1 तारीख से राज्य में कोरोना स्थिति थोड़ी बिगड़ी है. 5,000 नए मामले सामने आए हैं. लॉकडाउन तब लगेगा जब हमारे हाथ में कुछ नहीं रहेगा. अभी हमारे पास साधन हैं.

06:12 May 05

मदद के लिए लग्जरी कारों को बनाया एंबुलेंस

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच बालाघाट में एक युवक ने गरीब लोगों की मदद के लिए लग्जरी कारों को एंबुलेंस में बदल दिया. युवक ने बताया, हमारा इलाका काफी गरीब है. हमने गाड़ियों में ऑक्सीजन सिलेंडर भी रखे हैं, गरीबों को निशुल्क सेवा दे रहे हैं.

06:06 May 05

कोरोना लाइव अपडेट

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

दिल्ली : कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार ने दावा किया है कि कुछ राज्यों में नए मामले कम होने के संकेत मिल रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार अग्रवाल ने कहा कि महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में पिछले दो सप्ताह के दौरान केस में कमी आई है.

महाराष्ट्र के 15 जिलों में संक्रमण का यह स्तर देखने को मिला है. वहीं अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या में भी 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. इस हिसाब से देखें तो कुछ जगहों पर दूसरी लहर कमजोर पड़ने के शुरूआती संकेत देखने को मिल रहे हैं.

महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी नए मामले कम हुए हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, कर्नाटक, केरल इत्यादि में यह तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए कोरोना संक्रमण को लेकर किए जा रहे प्रयास अभी भी जारी हैं.

16:01 May 05

हिमाचल प्रदेश में 7 मई से 16 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. राज्य में 10 वीं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं. 

15:37 May 05

मौजूदा कोरोना की स्थिति को देखते हुए, मेघालय की सरकार ने पूर्वी खासी हिल्स जिले में 5 मई सुबह 8 बजे से लेकर 10 मई 2021 के शाम 5 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है. वहीं पूरे राज्य के सभी जिलों में वीकली लॉकडाउन लगाया जाएगा.

15:33 May 05

दिल्ली में आज 20,960 नए कोरोना के मामले सामने आए. 19,209 लोग डिस्चार्ज हुए और 311 मौतें दर्ज की गई.

सक्रिय मामले : 91,859 

कुल मृत्यु : 18,063

15:31 May 05

COVID-19 महामारी से निपटने के लिए गुरुवार से पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया जाएगा. यह फैसला सीएम ममता बनर्जी ने बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लिया है.

12:27 May 05

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,361 नए मामले

  • तेलंगाना में कल #COVID19 के 6,361 नए मामले सामने आए। 8,126 लोग डिस्चार्ज हुए और 51 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

    कुल मामले: 4,69,722
    कुल रिकवरी: 3,89,491
    सक्रिय मामले: 77,704
    कुल मौतें: 2,527 pic.twitter.com/eajPzSpRUC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेलंगाना में कल कोरोना के 6,361 नए मामले सामने आए. 8,126 लोग डिस्चार्ज हुए और 51 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. 

कुल मामले: 4,69,722 

कुल रिकवरी: 3,89,491 

सक्रिय मामले: 77,704 

कुल मौतें: 2,527

12:27 May 05

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन का अभियान प्रारंभ

  • आज से 18-44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन का अभियान प्रारंभ हुआ है। आज एक जिले में एक-एक सत्र हुआ है। कल से इसकी संख्या बढ़ेगी। इस महीने हम 9 लाख लोगों को वैक्सीन लगाएंगे। 15 मई तक हम 1.5 लाख डोज लगा देंगे: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/BYroe4xKgT

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज से 18-44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन का अभियान प्रारंभ हुआ है. आज एक जिले में एक-एक सत्र हुआ है. कल से इसकी संख्या बढ़ेगी. इस महीने हम 9 लाख लोगों को वैक्सीन लगाएंगे. 15 मई तक हम 1.5 लाख डोज लगा देंगे.

12:27 May 05

गुजरात में कोविड केयर सेंटर की सुविधा उपलब्ध

  • गुजरात: अहमदाबाद में रेलवे और अहमदाबाद नगर निगम ने मिलकर कोविड केयर सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

    IAS अधिकारी दिलीप राणा ने बताया, ''साबरमती में 13 कोच और चांदलोडिया में 6 कोच हैं। इनमें लगभग 300 मरीज रह सकेंगे। हम आज से मरीजों को भर्ती करना शुरू करेंगे।'' pic.twitter.com/wO1DWyRmUt

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अहमदाबाद में रेलवे और अहमदाबाद नगर निगम ने मिलकर कोविड केयर सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. IAS अधिकारी दिलीप राणा ने बताया, साबरमती में 13 कोच और चांदलोडिया में 6 कोच हैं. इनमें लगभग 300 मरीज रह सकेंगे. हम आज से मरीजों को भर्ती करना शुरू करेंगे.

12:27 May 05

बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन

  • बिहार: पटना में लॉकडाउन जारी है। बिहार में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

    DSP सचिवालय ने बताया, ''लोगों को घर में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। हम लोग हर हालत में लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं। जो लोग बेवजह घूम रहे हैं उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है।'' pic.twitter.com/WEHoNw4lqf

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना में लॉकडाउन जारी है. बिहार में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. DSP सचिवालय ने बताया, लोगों को घर में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. हम लोग हर हालत में लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं, जो लोग बेवजह घूम रहे हैं, उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है.

10:12 May 05

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,04,94,188 हो गया है.

10:00 May 05

  • दिल्ली: जहांगीरपुरी के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है। pic.twitter.com/pCXIKXB0QV

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के जहांगीरपुरी के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीन के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है.

09:58 May 05

  • India reports 3,82,315 new #COVID19 cases, 3,38,439 discharges and 3,780 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 2,06,65,148
    Total recoveries: 1,69,51,731
    Death toll: 2,26,188
    Active cases: 34,87,229

    Total vaccination: 16,04,94,188 pic.twitter.com/8ojDDAjfq7

    — ANI (@ANI) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,82,315 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,06,65,148 हुई. 3,780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,26,188 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,87,229 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,69,51,731 है.

09:39 May 05

  • उत्तर प्रदेश: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाया गया 'कोरोना कर्फ्यू' जारी है। इस दौरान दुकानें बंद और सड़कें सुनसान दिखीं। आवश्यक सेवाओं को छूट है। (तस्वीरें मुरादाबाद से हैं।) pic.twitter.com/PmtOhvYel4

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाया गया 'कोरोना कर्फ्यू' जारी है. इस दौरान दुकानें बंद और सड़कें सुनसान दिखीं. आवश्यक सेवाओं को छूट है.

09:32 May 05

वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लगी लंबी कतार

  • ओडिशा: भुवनेश्वर में एक वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर वैक्सीन लेने के लिए 18-44 साल के लोगों की लंबी लाइन लगी है।

    एक व्यक्ति ने कहा, ''सभी को वैक्सीन की डोज लेनी चाहिए। जरूरत न हो तो घर से न निकलें और मास्क लगाएं। यह हेलमेट और सीट बेल्ट की तरह है। हम सावधानी तो रख सकते हैं। '' pic.twitter.com/jvvA0VFUvm

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओडिशा के भुवनेश्वर में एक वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर वैक्सीन लेने के लिए 18-44 साल के लोगों की लंबी लाइन लगी है. एक व्यक्ति ने कहा, सभी को वैक्सीन की डोज लेनी चाहिए. जरूरत न हो तो घर से न निकलें और मास्क लगाएं. यह हेलमेट और सीट बेल्ट की तरह है. हम सावधानी तो रख सकते हैं.

09:32 May 05

  • उत्तर प्रदेश: प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू जारी है। (तस्वीरें आगरा से हैं।) pic.twitter.com/UFawmxQ7Rw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू जारी है.

09:32 May 05

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, जब कोई महामारी आती है तो तर्क और सवाल होते हैं. लोगों ने चुनाव के बारे में कहा है. हम एक लोकतांत्रिक देश हैं. लोकतंत्र में हम चुनाव नहीं रोक सकते.

09:32 May 05

दिल्ली में कोरोना के 19,953 नए मामले

  • Delhi reported 19,953 new #COVID19 cases, 18,788 recoveries, and 338 deaths on 4th May 2021.

    Total cases 12,32,942
    Total recoveries 11,24,771
    Death toll 17,752

    Active cases 90,419 pic.twitter.com/5N8TCRw7dn

    — ANI (@ANI) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली में कल कोरोना के 19,953 नए मामले सामने आए और 18,788 लोग रिकवर हुए और 338 मौतें हुईं.

कुल मामले: 12,32,942 

कुल रिकवरी: 11,24,771 

कुल मत्यु: 17,752 

सक्रिय मामले: 90,419

09:32 May 05

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़े

  • 29,48,52,078 samples were tested for #COVID19 up to 4th May 2021. Of these 15,41,299 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/fvZNaD1TQU

    — ANI (@ANI) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,48,52,078 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,41,299 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:32 May 05

लखनऊ में कोरोना कर्फ्यू

  • उत्तर प्रदेश: लखनऊ में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कें सुनसान दिखीं।

    प्रदेश में लगाए गए आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' को 6 मई सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है। pic.twitter.com/s1uyKpTU0M

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कें सुनसान दिखीं. प्रदेश में लगाए गए आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' को 6 मई सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है.

07:27 May 05

मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोना के 238 नए मामले

  • मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 238 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,794 है जिसमें 1,609 सक्रिय मामले, 5,168 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/Vin0fE9hw4

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 238 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,794 है, जिसमें 1,609 सक्रिय मामले, 5,168 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं. 

06:41 May 05

कई राज्यों में लॉकडाउन या लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गईं

कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर लगाम कसने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाए जाने की मांग के बीच भारत के बड़े हिस्से में इस तरह की पाबंदियां अलग-अलग समय अवधि के लिए जारी हैं.

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा कोरोना वायरस के कारण जारी पाबंदियों का ब्यौरा.

  • दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है और यह दस मई तक जारी रहेगा.
  • बिहार : चार मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया.
  • उत्तर प्रदेश : सप्ताहांत लॉकडाउन दो और दिनों के लिए बढ़ाकर बृहस्पतिवार तक किया गया है.
  • हरियाणा : यहां तीन मई से सात दिनों के लिए लॉकडाउन है. इससे पहले नौ जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया गया था.
  • ओडिशा : पूरे राज्य में पांच मई से 19 मई तक 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है.
  • राजस्थान : 17 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं.
  • कर्नाटक : 27 अप्रैल की रात से 12 मई तक लॉकडाउन लगा है.
  • झारखंड : 22 अप्रैल से छह मई तक लॉकडाउन है.
  • छत्तीसगढ़ : यहां जिलाधिकारियों को लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ाने की अनुमति है, जो पांच मई को समाप्त हो रहा है.
  • पंजाब : यहां सप्ताहांत लॉकडाउन जैसे उपायों के अलावा व्यापक पाबंदियां हैं और 15 मई तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा.
  • मध्यप्रदेश : यहां सात मई तक 'कोरोना कर्फ्यू' लागू है, जिसमें केवल आवश्यक सेवाओं को अनुमति है.
  • गुजरात : 29 शहरों में रात्रि कर्फ्यू जारी है. इसके अलावा आवाजाही एवं सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित होने से मनाही है.
  • महाराष्ट्र : इसने पांच अप्रैल को निषेधाज्ञा के साथ कर्फ्यू जैसा लॉकडाउन और लोगों की आवाजाही पर पाबंदियां लगाई थीं. पाबंदियां बाद में 15 मई तक बढ़ा दी गईं.
  • गोवा : चार दिवसीय लॉकडाउन सोमवार को समाप्त हो गया, लेकिन कलानगुटे और उत्तर गोवा के कैंडोलिम जैसे पर्यटक स्थलों पर लॉकडाउन जारी रहेगा. सरकार ने कहा है कि कोविड-19 के कारण पाबंदियां दस मई तक जारी रहेंगी, जिस दौरान विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे जबकि राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा.
  • तमिलनाडु : राज्य ने 20 मई तक सभी राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों पर रोक सहित व्यापक पाबंदियां लगाई हैं.
  • केरल : यहां चार मई से नौ मई तक लॉकडाउन जैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं.
  • पुडुचेरी : यहां 10 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
  • तेलंगाना : आठ मई तक रात्रि कर्फ्यू जारी है.
  • आंध्रप्रदेश : छह मई से दो हफ्ते के लिए दोपहर 12 बजे से सुबह छह बजे तक आंशिक कर्फ्यू की घोषणा. राज्य में पहले रात्रि कर्फ्यू लगा था.
  • पश्चिम बंगाल : पिछले हफ्ते हर तरह की सभाओं पर प्रतिबंध सहित व्यापक पाबंदियां लगाई गईं.
  • असम : रात्रि कर्फ्यू को रात आठ बजे से सुबह छह बजे किया गया, जिसमें बुधवार से सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. रात्रि कर्फ्यू 27 अप्रैल से सात मई तक.
  • नगालैंड : 30 अप्रैल से 14 मई तक कड़े नियमों के साथ आंशिक लॉकडाउन लगाया गया.
  • मिजोरम : आइजोल एवं अन्य जिला मुख्यालयों में तीन मई से आठ दिनों का लॉकडाउन.
  • जम्मू-कश्मीर : प्रशासन ने श्रीनगर, बारामूला, बडगाम और जम्मू जिलों में छह मई तक लॉकडाउन बढ़ाया. सभी 20 जिलों के निगम/शहरी स्थानीय निकाय सीमा में रात्रि कर्फ्यू जारी.
  • उत्तराखंड : राज्य ने कई पाबंदियां और रात्रि कर्फ्यू लगाया है.
  • हिमाचल प्रदेश : 12 में से चार जिलों में रात्रि कर्फ्यू और सप्ताहांत बंदी.

06:12 May 05

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने कहा, मैं पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करता हूं.

06:12 May 05

हरियाणा में 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूर

हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा, राज्य में हमें 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है और हमें 252 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है. ओडिशा से हमें जो ऑक्सीजन आवंटित हुआ है, हम वो पूरा नहीं उठा पा रहे हैं क्योंकि टैंकर की कमी है. बैठक में जल्द से जल्द टैंकर आयात करने का फैसला लिया गया है.

06:12 May 05

राजस्थान में 1,900 लोगों को किया गया क्वारंटीन

राजस्थान पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर ने कहा, राज्य में अनावश्यक घूमकर संक्रमण फैलाने वाले 1,900 लोगों को क्वारंटीन किया गया. पिछले 24 घंटे में बिना मास्क के घर से निकलने और मास्क को मुंह और नाक पर ठीक तरह से नहीं लगाने वाले 2,701 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

वहीं, इस दौरान सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले 2,120 लोगों एवं संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 26,840 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है.

06:12 May 05

MP में आज से लगाई जाएगी वैक्सीन की डोज़

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, आज (5 तारीख) से मध्य प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई जाएगी. हमने 45 लाख डोज़ के ऑर्डर दिए हैं. वैक्सीन की डोज़ हमारे यहां आने शुरू हो गए हैं.

06:12 May 05

पुणे में पिछले 5 दिनों से वैक्सीनेशन बंद

महाराष्ट्र के पुणे में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन ना होने से पिछले 5 दिनों से वैक्सीनेशन बंद है. पुणे के मेयर ने बताया, वैक्सीन ना होने से हमारे 182 केंद्र बंद है, जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई अगर वैक्सीन समय पर नहीं मिली तो दूसरे डोज़ का समय निकल जाएगा.

06:12 May 05

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दी जा रही कोरोना की डोज

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है. असम स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने बताया, 1 तारीख से राज्य में कोरोना स्थिति थोड़ी बिगड़ी है. 5,000 नए मामले सामने आए हैं. लॉकडाउन तब लगेगा जब हमारे हाथ में कुछ नहीं रहेगा. अभी हमारे पास साधन हैं.

06:12 May 05

मदद के लिए लग्जरी कारों को बनाया एंबुलेंस

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच बालाघाट में एक युवक ने गरीब लोगों की मदद के लिए लग्जरी कारों को एंबुलेंस में बदल दिया. युवक ने बताया, हमारा इलाका काफी गरीब है. हमने गाड़ियों में ऑक्सीजन सिलेंडर भी रखे हैं, गरीबों को निशुल्क सेवा दे रहे हैं.

06:06 May 05

कोरोना लाइव अपडेट

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

दिल्ली : कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार ने दावा किया है कि कुछ राज्यों में नए मामले कम होने के संकेत मिल रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार अग्रवाल ने कहा कि महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में पिछले दो सप्ताह के दौरान केस में कमी आई है.

महाराष्ट्र के 15 जिलों में संक्रमण का यह स्तर देखने को मिला है. वहीं अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या में भी 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. इस हिसाब से देखें तो कुछ जगहों पर दूसरी लहर कमजोर पड़ने के शुरूआती संकेत देखने को मिल रहे हैं.

महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी नए मामले कम हुए हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, कर्नाटक, केरल इत्यादि में यह तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए कोरोना संक्रमण को लेकर किए जा रहे प्रयास अभी भी जारी हैं.

Last Updated : May 5, 2021, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.