नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 14,313 नए मामले दर्ज किए, जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 3,39,85,920 हो गए हैं. वहीं, देश में 181 मौतें दर्ज की गई हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 2,14,900 सक्रिय मामले सामने आए हैं. लेकिन 4,50,963 लोगों की संक्रमण से अब तक मौत हो चुकी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में 26,579 स्वस्थ हुए हैं, वहीं अब तक 3,33,20,057 कोरोना पीड़ित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.इस बीच, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 95.89 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 10 लाख 81 हजार 766 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 58,50,38,043 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.