ETV Bharat / bharat

पिछले सात महीने में एक दिन में सबसे कम केस, खिलाड़ी साइना नेहवाल पॉजिटिव

corona
corona
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 12:09 PM IST

11:57 January 12

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

11:14 January 12

भारत में कोरोना लाइव

नई दिल्ली : देश में बीते 7 महीनों में सबसे कम दैनिक मामले पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए. मंगलवार को 12,584 नए मामले सामने आए, इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 1,04,79,179 हो गई है. 

इससे पहले 17 जून को सबसे कम 12,881 दैनिक मामले दर्ज हुए थे. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 167 मौतें हुईं हैं, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 1,51,327 हो गई है. पिछले 18 दिनों से देश में 300 से कम दैनिक मौतें दर्ज हो रही हैं. वहीं 1,01,11,294 लोग ठीक हुए हैं और अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,16,558 है. इसके साथ ही रिकवरी दर 96.43 प्रतिशत और मृत्यू दर 1.44 प्रतिशत हो गई है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि 11 जनवरी तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 18,26,52,887 थी. इसमें सोमवार को परीक्षण किए गए 8,97,056 नमूने शामिल हैं.

अभी जो नए मामले दर्ज हुए हैं, उनमें से करीब 82.25 फीसदी मामले देश के नौ राज्यों -केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बिहार और गुजरात के हैं.

देश में 16 जनवरी से बहुप्रतीक्षित सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. इसके तहत करीब 30 करोड़ लोगों का पहले चरण में टीकाकरण होगा.

11:57 January 12

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

11:14 January 12

भारत में कोरोना लाइव

नई दिल्ली : देश में बीते 7 महीनों में सबसे कम दैनिक मामले पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए. मंगलवार को 12,584 नए मामले सामने आए, इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 1,04,79,179 हो गई है. 

इससे पहले 17 जून को सबसे कम 12,881 दैनिक मामले दर्ज हुए थे. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 167 मौतें हुईं हैं, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 1,51,327 हो गई है. पिछले 18 दिनों से देश में 300 से कम दैनिक मौतें दर्ज हो रही हैं. वहीं 1,01,11,294 लोग ठीक हुए हैं और अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,16,558 है. इसके साथ ही रिकवरी दर 96.43 प्रतिशत और मृत्यू दर 1.44 प्रतिशत हो गई है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि 11 जनवरी तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 18,26,52,887 थी. इसमें सोमवार को परीक्षण किए गए 8,97,056 नमूने शामिल हैं.

अभी जो नए मामले दर्ज हुए हैं, उनमें से करीब 82.25 फीसदी मामले देश के नौ राज्यों -केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बिहार और गुजरात के हैं.

देश में 16 जनवरी से बहुप्रतीक्षित सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. इसके तहत करीब 30 करोड़ लोगों का पहले चरण में टीकाकरण होगा.

Last Updated : Jan 12, 2021, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.