भुवनेश्वर : कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के वाहन पर अंडे फेंके.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री को काले झंडे भी दिखाए. पुलिस ने कुछ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. एनएसयूआई कार्यकर्ता लखीमपुर खीरी हिंसा का विरोध कर रहे थे, जिसमें मंत्री का पुत्र आरोपी है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मिश्रा कटक के समीप मुंडाली में सीआईएसएफ परिसर में एक कार्यक्रम में भाग लेने रविवार सुबह भुवनेश्वर पहुंचे.
अजय मिश्रा के दौरे को देखते एनएसयूआई की ओडिशा इकाई ने एलान किया था कि वे राज्य में मिश्रा के दौरे का विरोध करेंगे.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों सहित नौ लोगों की मौत हुई थी. बाद में इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया था.
आशीष मिश्रा पर आरोप है कि जिन वाहनों ने किसानों को कुचला था, उनमें से एक में वह सवार था.
लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर विपक्षी दलों और किसान नेताओं ने अजय मिश्रा को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग की, क्योंकि इस घटना से कुछ दिन पहले अजय मिश्रा ने किसानों को खुले मंच से धमकी दी थी. इसके विरोध में ही किसान लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे थे और उन्हें वाहन से कुचल दिया गया था.
यह भी पढ़ें- अजय मिश्रा के खिलाफ 17 सालों से लंबित है मामला, हत्या के मामले में बरी होने पर की गई थी अपील