ETV Bharat / bharat

Bharat Jodo Twitter Account Block: निचली अदालत के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस - भारत जोड़ो ट्विटर अकाउंट ब्लॉक

कर्नाटक कांग्रेस ने 'भारत जोड़ो यात्रा' और कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट अस्थाई तौर पर ब्लॉक करने के निचली अदालत के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती का मन बनाया है.

Bharat Jodo Twitter Account Block
भारत जोड़ो ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 4:11 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस 'भारत जोड़ो यात्रा' और आईएनसी के ट्विटर अकाउंट अस्थाई तौर पर ब्लॉक करने के निचली अदालत के आदेश को रद्द करने के लिए हाई कोर्ट में रिट पिटीशन दायर करेगी. बेंगलुरु शहरी जिले की एक विशेष अदालत ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) और इसकी 'भारत जोड़ो यात्रा' के 'हैंडल' को सुनवाई की अगली तारीख तक 'ब्लॉक' करने का निर्देश दिया था. अदालत ने विपक्षी पार्टी द्वारा पोस्ट किए गए तीन ट्वीट हटाने का भी आदेश दिया था.

  • #UPDATE | Karnataka Congress to file a writ petition in Karnataka HC to quash the Lower court's order to temporarily block the Twitter accounts of the Congress party and Bharat Jodo Yatra for using sound records of the film KGF Chapter-2. https://t.co/nCDwXnWu8u

    — ANI (@ANI) November 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अदालत का आदेश एमआरटी म्यूजिक द्वारा एक वाद दायर किये जाने के बाद आया है, जो 'केजीएफ चैप्टर 2' फिल्म के 'साउंड ट्रैक' का कॉपीराइट धारक है. यह आरोप लगाया गया है कि इसके कॉपीराइट का उल्लंघन किया गया है और इसके कॉपीराइट संगीत का उपयोग करने पर कांग्रेस तथा इसके नेताओं के खिलाफ स्थायी रोक लगाने की मांग की गई है. अदालत ने आदेश में कहा, 'वादी ने विशेष रूप से सीडी प्रस्तुत कर एक-एक कर दोनों तरह की फाइल दिखाई, जिनमें उसके कॉपीराइट अधिकार वाली कृति का मूल प्रारूप और अवैध रूप से बनाया गया प्रारूप भी शामिल है.'

आदेश में कहा गया, 'इस समय अदालत के समक्ष उपलब्ध यह सामग्री प्रथम दृष्टया यह स्थापित करती है कि यदि इसका (कॉपीराइट का) उल्लंघन हुआ है तो, सिनेमैटोग्राफी फिल्म्स, गीत, संगीत अलबम का कारोबार कर रहे वादी...को अपूर्णीय क्षति होगी और यह व्यापक रूप से ‘पाइरेसी’ को बढ़ावा देगी.' अदालत ने ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर साक्ष्य के ऑडिट के लिए और उन्हें संरक्षित करने के लिए एक आयुक्त भी नियुक्त किया है. (इनपुट- भाषा)

बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस 'भारत जोड़ो यात्रा' और आईएनसी के ट्विटर अकाउंट अस्थाई तौर पर ब्लॉक करने के निचली अदालत के आदेश को रद्द करने के लिए हाई कोर्ट में रिट पिटीशन दायर करेगी. बेंगलुरु शहरी जिले की एक विशेष अदालत ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) और इसकी 'भारत जोड़ो यात्रा' के 'हैंडल' को सुनवाई की अगली तारीख तक 'ब्लॉक' करने का निर्देश दिया था. अदालत ने विपक्षी पार्टी द्वारा पोस्ट किए गए तीन ट्वीट हटाने का भी आदेश दिया था.

  • #UPDATE | Karnataka Congress to file a writ petition in Karnataka HC to quash the Lower court's order to temporarily block the Twitter accounts of the Congress party and Bharat Jodo Yatra for using sound records of the film KGF Chapter-2. https://t.co/nCDwXnWu8u

    — ANI (@ANI) November 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अदालत का आदेश एमआरटी म्यूजिक द्वारा एक वाद दायर किये जाने के बाद आया है, जो 'केजीएफ चैप्टर 2' फिल्म के 'साउंड ट्रैक' का कॉपीराइट धारक है. यह आरोप लगाया गया है कि इसके कॉपीराइट का उल्लंघन किया गया है और इसके कॉपीराइट संगीत का उपयोग करने पर कांग्रेस तथा इसके नेताओं के खिलाफ स्थायी रोक लगाने की मांग की गई है. अदालत ने आदेश में कहा, 'वादी ने विशेष रूप से सीडी प्रस्तुत कर एक-एक कर दोनों तरह की फाइल दिखाई, जिनमें उसके कॉपीराइट अधिकार वाली कृति का मूल प्रारूप और अवैध रूप से बनाया गया प्रारूप भी शामिल है.'

आदेश में कहा गया, 'इस समय अदालत के समक्ष उपलब्ध यह सामग्री प्रथम दृष्टया यह स्थापित करती है कि यदि इसका (कॉपीराइट का) उल्लंघन हुआ है तो, सिनेमैटोग्राफी फिल्म्स, गीत, संगीत अलबम का कारोबार कर रहे वादी...को अपूर्णीय क्षति होगी और यह व्यापक रूप से ‘पाइरेसी’ को बढ़ावा देगी.' अदालत ने ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर साक्ष्य के ऑडिट के लिए और उन्हें संरक्षित करने के लिए एक आयुक्त भी नियुक्त किया है. (इनपुट- भाषा)

Last Updated : Nov 8, 2022, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.