ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के इंटरव्यू पर कांग्रेस का पलटवार- सिलसिलेवार ट्वीट कर सुरजेवाला ने दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक इंटरव्यू में यूपी के गुंडाराज से लेकर कांग्रेस के परिवारवाद पर अपनी बात रखी. इस पर कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने एके के बाद कई सारे ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब दिया है.

Randeep Surjewala
रणदीप सिंह सुरजेवाला
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 8:48 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक इंटरव्यू में यूपी के गुंडाराज से लेकर कांग्रेस के परिवारवाद पर अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री ने इस दौरान अपने विरोधियों को जहां आईना दिखाया तो वहीं यह भी कहा कि मैं सिर्फ तथ्यों पर बात करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी की बातों पर कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी के नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने एक के बाद कई सारे ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब दिया है.

सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'वसुधैव कुटुम्बकम' की संस्कृति को मानने वाले देश में 'कांग्रेस परिवार' की शक्ति से इतनी घृणा और डर एक तानाशाह को ही हो सकता है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए देश ही परिवार है. इसीलिए हम हमेशा देश के दुश्मनों से लड़े हैं. कुर्बानियां दी हैं. हर देशवासी के दुःख दर्द में हमेशा साथ खड़े रहे हैं. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में बताया कि कांग्रेस की ही विचारधारा है जिसने- 'अंग्रेज़ों भारत छोड़ो' के लिए लड़ाई लड़ी. पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोया. विभाजनकारी मानसिकता और अंग्रेज परस्तों की देश विरोधी साजिशों के बावजूद सत्य,संघर्ष, समर्पण और बलिदान के रास्ते पर चलकर देश को 200 साल की गुलामी से आज़ाद कराया.

  • "वसुधैव कुटुम्बकम" की संस्कृति को मानने वाले देश में 'कांग्रेस परिवार' की शक्ति से इतनी घृणा और डर एक तानाशाह को ही हो सकता है।

    कांग्रेस के लिए देश ही परिवार है। इसीलिए हम हमेशा देश के दुश्मनों से लड़े हैं। कुर्बानियां दी हैं।

    हर देशवासी के दुःख दर्द में हमेशा साथ खड़े रहे हैं।

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें - परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन : पीएम मोदी

एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने कहा, 'कांग्रेस की विचारधारा है जिसने देश को एकजुट हो आगे बढ़ने की ताकत दी. देश को सांस्कृतिक व वैचारिक तौर से एक भी किया और देश की गंगा जमुनी तहज़ीब व विविधता का समावेश भी किया. बांटने नहीं,बनाने वाली ताक़तों का देश बनाया.

'गोडसे की नफ़रत व हिंसा नहीं, गांधी का प्रेम व अहिंसा सिखाई.'

  • कांग्रेस की विचारधारा है जिसने देश को एकजुट हो आगे बढ़ने की ताकत दी।

    देश को सांस्कृतिक व वैचारिक तौर से एक भी किया और देश की गँगा जमुनी तहज़ीब व विविधता का समावेश भी किया।

    बाँटने नहीं,बनाने वाली ताक़तों का देश बनाया।

    गोडसे की नफ़रत व हिंसा नहीं,
    गाँधी का प्रेम व अहिंसा सिखाई।

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि झूठ और प्रोपोगेंडा के भरमार के बीच 'डर' ने जो नहीं बताया वो सच देश समझ रहा है. संवैधानिक संस्थाओं और एजेंसियों को अपना राजनीतिक हथियार बनाने वाले 'कमेटी' के पीछे क्यों मुंह छुपा रहे हैं? लखीमपुरखीरी में किसानों को गाड़ियों से रौंदने वाले अपराधी आज भी मंत्रिमंडल में क्यों हैं? उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले देश के अन्नदाताओं को दुगनी आमदनी और कर्जमाफी का झांसा दिया. फ़िर काले क़ानून थोपकर विश्वासघात किया और न्याय मांगा तो बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. पंजाब और पंजाबियत को बदनाम किया. अब कहते हैं- 'हम पंजाब के चुनाव में खुलकर आ गए हैं.' बेशर्मी की और कितनी परतें बचा रखी हैं?

ये भी पढ़ें - लॉकडाउन का डर पैदा कर पार्टियों ने लोगों को घर जाने के लिए उकसाया: पीएम मोदी

सुरजेवाला ने आगे कहा, 'आज के राजा को 2014 में तेज रफ़्तार से बढ़ती अर्थव्यवस्था और लोकतांत्रिक मूल्यों वाले खुशहाल देश की बागडोर मिली. उसने हर दिन लोकतंत्र को चोट पहुंचाई. तानाशाही फैसलों से देश को नुकसान पहुंचाया. देखते ही देखते देश की तरक़्क़ी और खुशहाली छीन ली. फ़िर खुद भी डर से घबराया! और अंत में....

क़ातिल ने किस सफ़ाई से धोई है आस्तीं, उसको ख़बर नहीं कि लहू बोलता भी है!

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक इंटरव्यू में यूपी के गुंडाराज से लेकर कांग्रेस के परिवारवाद पर अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री ने इस दौरान अपने विरोधियों को जहां आईना दिखाया तो वहीं यह भी कहा कि मैं सिर्फ तथ्यों पर बात करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी की बातों पर कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी के नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने एक के बाद कई सारे ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब दिया है.

सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'वसुधैव कुटुम्बकम' की संस्कृति को मानने वाले देश में 'कांग्रेस परिवार' की शक्ति से इतनी घृणा और डर एक तानाशाह को ही हो सकता है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए देश ही परिवार है. इसीलिए हम हमेशा देश के दुश्मनों से लड़े हैं. कुर्बानियां दी हैं. हर देशवासी के दुःख दर्द में हमेशा साथ खड़े रहे हैं. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में बताया कि कांग्रेस की ही विचारधारा है जिसने- 'अंग्रेज़ों भारत छोड़ो' के लिए लड़ाई लड़ी. पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोया. विभाजनकारी मानसिकता और अंग्रेज परस्तों की देश विरोधी साजिशों के बावजूद सत्य,संघर्ष, समर्पण और बलिदान के रास्ते पर चलकर देश को 200 साल की गुलामी से आज़ाद कराया.

  • "वसुधैव कुटुम्बकम" की संस्कृति को मानने वाले देश में 'कांग्रेस परिवार' की शक्ति से इतनी घृणा और डर एक तानाशाह को ही हो सकता है।

    कांग्रेस के लिए देश ही परिवार है। इसीलिए हम हमेशा देश के दुश्मनों से लड़े हैं। कुर्बानियां दी हैं।

    हर देशवासी के दुःख दर्द में हमेशा साथ खड़े रहे हैं।

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें - परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन : पीएम मोदी

एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने कहा, 'कांग्रेस की विचारधारा है जिसने देश को एकजुट हो आगे बढ़ने की ताकत दी. देश को सांस्कृतिक व वैचारिक तौर से एक भी किया और देश की गंगा जमुनी तहज़ीब व विविधता का समावेश भी किया. बांटने नहीं,बनाने वाली ताक़तों का देश बनाया.

'गोडसे की नफ़रत व हिंसा नहीं, गांधी का प्रेम व अहिंसा सिखाई.'

  • कांग्रेस की विचारधारा है जिसने देश को एकजुट हो आगे बढ़ने की ताकत दी।

    देश को सांस्कृतिक व वैचारिक तौर से एक भी किया और देश की गँगा जमुनी तहज़ीब व विविधता का समावेश भी किया।

    बाँटने नहीं,बनाने वाली ताक़तों का देश बनाया।

    गोडसे की नफ़रत व हिंसा नहीं,
    गाँधी का प्रेम व अहिंसा सिखाई।

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि झूठ और प्रोपोगेंडा के भरमार के बीच 'डर' ने जो नहीं बताया वो सच देश समझ रहा है. संवैधानिक संस्थाओं और एजेंसियों को अपना राजनीतिक हथियार बनाने वाले 'कमेटी' के पीछे क्यों मुंह छुपा रहे हैं? लखीमपुरखीरी में किसानों को गाड़ियों से रौंदने वाले अपराधी आज भी मंत्रिमंडल में क्यों हैं? उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले देश के अन्नदाताओं को दुगनी आमदनी और कर्जमाफी का झांसा दिया. फ़िर काले क़ानून थोपकर विश्वासघात किया और न्याय मांगा तो बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. पंजाब और पंजाबियत को बदनाम किया. अब कहते हैं- 'हम पंजाब के चुनाव में खुलकर आ गए हैं.' बेशर्मी की और कितनी परतें बचा रखी हैं?

ये भी पढ़ें - लॉकडाउन का डर पैदा कर पार्टियों ने लोगों को घर जाने के लिए उकसाया: पीएम मोदी

सुरजेवाला ने आगे कहा, 'आज के राजा को 2014 में तेज रफ़्तार से बढ़ती अर्थव्यवस्था और लोकतांत्रिक मूल्यों वाले खुशहाल देश की बागडोर मिली. उसने हर दिन लोकतंत्र को चोट पहुंचाई. तानाशाही फैसलों से देश को नुकसान पहुंचाया. देखते ही देखते देश की तरक़्क़ी और खुशहाली छीन ली. फ़िर खुद भी डर से घबराया! और अंत में....

क़ातिल ने किस सफ़ाई से धोई है आस्तीं, उसको ख़बर नहीं कि लहू बोलता भी है!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.