ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद में वकीलों का सड़क जाम कार्यक्रम स्थगित, 16 नवंबर को होगा महासम्मेलन

-हजारों की संख्या में अधिवक्ता होंगे महासम्मेलन में शामिल. -गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने सड़क जाम करने का कार्यक्रम किया स्थगित.

गाजियाबाद में वकीलों के महासम्मेलन का होगा आयोजन
गाजियाबाद में वकीलों के महासम्मेलन का होगा आयोजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 21 hours ago

नई दिल्ली: बीते 28 अक्टूबर को गाजियाबाद न्यायालय में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज का मामलाल लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. आंदोलन को रफ्तार देने के लिए बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा 16 नवंबर को गाजियाबाद में अधिवक्ताओं की महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विभिन्न प्रदेशों के अधिवक्ता शामिल होंगे. महासम्मेलन में अधिवक्ता आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार करेंगे. फिलहाल अधिवक्ता महासम्मेलन की तैयारी में जुट गए हैं.

सड़क जाम का कार्यक्रम स्थगित: हाल ही में बार एसोसिएशन गाजियाबाद आंदोलन को रफ्तार देते हुए 11 नवंबर से प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक दो घंटे के लिए कचहरी के सामने वाली मुख्य सड़क को जाम करने की घोषणा की गई थी. 11 और 12 नवंबर को अधिवक्ताओं ने दो घंटे के लिए हापुड़ रोड को जाम किया. वकीलों ने सर्विस रोड को भी इस दौरान ब्लॉक कर दिया था, जिससे लोगों को कई घंटे तक जाम से जूझना पड़ा था. दीपक शर्मा के मुताबिक, फिलहाल गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने सड़क जाम करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है और उनका ध्यान 16 तारीख को होने वाले महासम्मेलन पर है. जिस तरह से कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन जारी था, ठीक उसी तरह आगे भी जारी रहेगा.

महासम्मेलन में शामिल होंगे हजारों वकील
महासम्मेलन में शामिल होंगे हजारों वकील (ETV Bharat)

उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न जिलों की बार एसोसिएशन को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं. हरियाणा, दिल्ली और यूपी के वकील 16 नवंबर को गाजियाबाद महासम्मेलन में शामिल होने के लिए आएंगे. कचहरी के बाहर सर्विस रोड पर महासम्मेलन का आयोजन होगा. हजारों की संख्या में अधिवक्ता महासम्मेलन में शामिल होंगे. महासम्मेलन में आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा और विचार विमर्श किया जाएगा. दीपक शर्मा, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन गाजियाबाद

दो वकीलों पर एफआईआर दर्ज: वहीं बुधवार शाम गाजियाबाद में वकीलों द्वारा सड़क जाम और गाड़ी को नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज की है. इस घटना में आम जनता और मरीजों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जबकि एक गाड़ी को क्षति भी पहुंचाई गई. पहली शिकायत तरुण तोमर नामक व्यक्ति ने दर्ज कराई, जबकि दूसरी शिकायत दुर्वेश चंद शर्मा नामक व्यक्ति ने कराई है.

यह भी पढ़ें- कचहरी के मेन गेट पर लटका ताला, हड़ताल पर वकील; बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने पारित किए 7 प्रस्ताव

यह भी पढ़ें- गाजियाबादः सड़क जाम करना वकीलों को पड़ा भारी, दो पर एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली: बीते 28 अक्टूबर को गाजियाबाद न्यायालय में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज का मामलाल लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. आंदोलन को रफ्तार देने के लिए बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा 16 नवंबर को गाजियाबाद में अधिवक्ताओं की महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विभिन्न प्रदेशों के अधिवक्ता शामिल होंगे. महासम्मेलन में अधिवक्ता आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार करेंगे. फिलहाल अधिवक्ता महासम्मेलन की तैयारी में जुट गए हैं.

सड़क जाम का कार्यक्रम स्थगित: हाल ही में बार एसोसिएशन गाजियाबाद आंदोलन को रफ्तार देते हुए 11 नवंबर से प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक दो घंटे के लिए कचहरी के सामने वाली मुख्य सड़क को जाम करने की घोषणा की गई थी. 11 और 12 नवंबर को अधिवक्ताओं ने दो घंटे के लिए हापुड़ रोड को जाम किया. वकीलों ने सर्विस रोड को भी इस दौरान ब्लॉक कर दिया था, जिससे लोगों को कई घंटे तक जाम से जूझना पड़ा था. दीपक शर्मा के मुताबिक, फिलहाल गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने सड़क जाम करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है और उनका ध्यान 16 तारीख को होने वाले महासम्मेलन पर है. जिस तरह से कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन जारी था, ठीक उसी तरह आगे भी जारी रहेगा.

महासम्मेलन में शामिल होंगे हजारों वकील
महासम्मेलन में शामिल होंगे हजारों वकील (ETV Bharat)

उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न जिलों की बार एसोसिएशन को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं. हरियाणा, दिल्ली और यूपी के वकील 16 नवंबर को गाजियाबाद महासम्मेलन में शामिल होने के लिए आएंगे. कचहरी के बाहर सर्विस रोड पर महासम्मेलन का आयोजन होगा. हजारों की संख्या में अधिवक्ता महासम्मेलन में शामिल होंगे. महासम्मेलन में आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा और विचार विमर्श किया जाएगा. दीपक शर्मा, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन गाजियाबाद

दो वकीलों पर एफआईआर दर्ज: वहीं बुधवार शाम गाजियाबाद में वकीलों द्वारा सड़क जाम और गाड़ी को नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज की है. इस घटना में आम जनता और मरीजों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जबकि एक गाड़ी को क्षति भी पहुंचाई गई. पहली शिकायत तरुण तोमर नामक व्यक्ति ने दर्ज कराई, जबकि दूसरी शिकायत दुर्वेश चंद शर्मा नामक व्यक्ति ने कराई है.

यह भी पढ़ें- कचहरी के मेन गेट पर लटका ताला, हड़ताल पर वकील; बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने पारित किए 7 प्रस्ताव

यह भी पढ़ें- गाजियाबादः सड़क जाम करना वकीलों को पड़ा भारी, दो पर एफआईआर दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.