ETV Bharat / bharat

डोकलाम के निकट 'चीन के गांव बसाने' को लेकर PM चुप क्यों हैं: कांग्रेस - Chinese villages in Bhutanese territory

एक प्रमुख उपग्रह इमेजरी एक्सपर्ट (satellite imagery expert ) ने भूटान क्षेत्र में चीनी गांवों के कथित निर्माण को दिखाते हुए उपग्रह चित्रों की एक श्रृंखला ट्वीट की है. इस पर कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) की चुप्पी पर सवाल उठाया.

Congress
Congress
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 6:27 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता को लेकर समझौता करने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने यह सवाल किया कि डोकलाम के निकट चीन द्वारा गांव बसाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं?

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) ने दावा किया कि उपग्रह से ली गई ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि चीन ने डोकलाम के निकट भूटान में चार गांव बसा लिए हैं और अतिक्रमण के जरिये 100 वर्ग किलोमीटर जमीन हथिया ली है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'चीन लगातार अतिक्रमण कर रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. प्रधानमंत्री जी, आप चीन का नाम क्यों नहीं लेते? हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर देश के लोगों को जवाब दें.'

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता के साथ समझौता किया है जो अब बेनकाब हो चुका है. उन्होंने दावा किया, 'प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने हमारे उन जवानों के पराक्रम और बलिदान को कमतर किया है जिन्होंने पिछले साल चीन की घुसपैठ का करारा जवाब दिया था.'

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला भी ट्विटर पर उपग्रह की तस्वीरें साझा कीं और सवाल किया कि चीन की इस हरकत पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? उन्होंने यह भी पूछा, 'हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा कौन करेगा?'

पढ़ें- हमारे दिलों में जिंदा हैं रेजांग ला में बहादुरी से मुकाबला करने वाले जवान : राजनाथ सिंह

वहीं, वल्लभ ने कहा कि इन तस्वीरों से पता चलता है कि 100 वर्ग किमी (25,000 एकड़) क्षेत्र में चीन द्वारा पिछले साल ये गांव भूटान की सीमा के भीतर बसाए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये गांव उसी डोकलाम पठार के निकट बसाए गए हैं जहां 2017 में भारत और चीन के बीच कई दिनों तक गतिरोध चला था.

नई दिल्ली : कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता को लेकर समझौता करने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने यह सवाल किया कि डोकलाम के निकट चीन द्वारा गांव बसाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं?

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) ने दावा किया कि उपग्रह से ली गई ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि चीन ने डोकलाम के निकट भूटान में चार गांव बसा लिए हैं और अतिक्रमण के जरिये 100 वर्ग किलोमीटर जमीन हथिया ली है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'चीन लगातार अतिक्रमण कर रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. प्रधानमंत्री जी, आप चीन का नाम क्यों नहीं लेते? हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर देश के लोगों को जवाब दें.'

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता के साथ समझौता किया है जो अब बेनकाब हो चुका है. उन्होंने दावा किया, 'प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने हमारे उन जवानों के पराक्रम और बलिदान को कमतर किया है जिन्होंने पिछले साल चीन की घुसपैठ का करारा जवाब दिया था.'

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला भी ट्विटर पर उपग्रह की तस्वीरें साझा कीं और सवाल किया कि चीन की इस हरकत पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? उन्होंने यह भी पूछा, 'हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा कौन करेगा?'

पढ़ें- हमारे दिलों में जिंदा हैं रेजांग ला में बहादुरी से मुकाबला करने वाले जवान : राजनाथ सिंह

वहीं, वल्लभ ने कहा कि इन तस्वीरों से पता चलता है कि 100 वर्ग किमी (25,000 एकड़) क्षेत्र में चीन द्वारा पिछले साल ये गांव भूटान की सीमा के भीतर बसाए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये गांव उसी डोकलाम पठार के निकट बसाए गए हैं जहां 2017 में भारत और चीन के बीच कई दिनों तक गतिरोध चला था.

Last Updated : Nov 18, 2021, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.