नई दिल्ली : शशि थरूर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को एक सलाह दी है. कांग्रेस नेता और सांसद थरूर जयशंकर की उस टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें विदेश मंत्री ने पश्चिमी देशों को फटकार लगाई थी. विदेश मंत्री ने कहा था कि इन देशों की बुरी आदत है कि वह हमारे आंतरिक मामलों में टिप्पणी करते हैं. जय शंकर की इस टिप्पणी पर थरूर ने कहा कि उन्हें थोड़ा शांत रहने की जरूरत है. थरूर ने सोमवार को कहा कि मैं अपने दोस्त जय से सिर्फ इतना आग्रह करना चाहता हूं कि वो थोड़ा तो शांत हो जाएं.
थरूर ने विदेश मंत्री के हवाले से कहा कि मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं. वह मेरे दोस्त भी है. लेकिन इस मामले पर मुझे लगता है कि एक देश के तौर पर हमें इतना संकीर्ण नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार के तौर पर हमारा दर कदम महत्वपूर्ण हो गया है. थरूर ने कहा कि हर टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देकर हम खुद का नुकसान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने दोस्त जय से आग्रह करता हूं कि वह थोड़ा तो शांत हो जाएं. बता दें कि कुछ दिनों पहले विदेश मंत्री विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पश्चिमी देशों की आलोचना की थी.
पढ़ें : S Jaishankar: विदेश मंत्री जयशंकर ने दिल्ली हवाई अड्डे पर भूटान नरेश की अगवानी की
उन्होंने कहा था कि पश्चमी देशों की दूसरे देशों के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने की आदत है. रविवार को विदेश मंत्री ने कहा था कि पश्चिम को लगता है कि उसे दूसरे देशों के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का ईश्वर द्वारा दिया अधिकार है. जयशंकर ने यह टिप्पणी रविवार को की थी.
पढ़ें : एस जयशंकर ने उज्बेकिस्तान के अपने समकक्ष से की फोन पर बात, द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा
(एएनआई)