ETV Bharat / bharat

बंदूक और जिंदा कारतूस के साथ एयरपोर्ट पर पकड़े गए कांग्रेस नेता - Pattambi Municipal former chairman KSBA Thangal

तमिलनाडु में कांग्रेस के एक पदाधिकारी को हिरासत में लिया गया है. कोयंबटूर एयरपोर्ट पर इसके पास से बंदूक और जिंदा कारतूस भी बरामद की गई हैं.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 3:13 PM IST

कोयंबटूर : कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई के नेता को कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में (Coimbatore international airport) लिया गया. पकड़े गए कांग्रेस नेता पर बिना वैध दस्तावेजों के रिवॉल्वर और जिंदा गोला-बारूद ले जाने का आरोप (carrying revolver and live ammunition) है.

तमिलनाडु पुलिस के अनुसार, मंगलवार को हिरासत में लिए गए कांग्रेस पदाधिकारी की पहचान केएसबीए थंगल (KSBA Thangal) के रूप में हुई है. थंगल केरल के पलक्कड़ जिले में पट्टांबी म्युनिसिपल (Pattambi Municipal Palakkad Kerala) के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं.

थंगल के पास बंदूक और सात गोलियां पाई गईं, लेकिन उनके पास इससे संबंधित वैध कागजात न होने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया.

पुलिस ने बताया कि थंगल अमृतसर जा रहे थे और हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले थे. सामान की स्कैनिंग करते समय, एयर लाइन कर्मचारियों को रिवॉल्वर का पता लगा. एयरपोर्ट कर्मियों ने सीआईएसएफ को तत्काल इसकी सूचना दी.

इसके बाद सीआईएसएफ ने थंगल को तमिलनाडु पुलिस को सौंप दिया. उनके पास से 22 कैलिबर की रिवॉल्वर (22 caliber revolver) और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थक को बंदूक उपलब्ध कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से जमानत

पुलिस ने कहा कि बंदूक प्रयोग करने योग्य स्थिति में नहीं (gun not in usable condition) थी. हालांकि, थंगल के पास हथियार से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया.

थंगल ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसे अपने बैग में हथियार की मौजूदगी के बारे में पता नहीं था. इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(पीटीआई)

कोयंबटूर : कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई के नेता को कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में (Coimbatore international airport) लिया गया. पकड़े गए कांग्रेस नेता पर बिना वैध दस्तावेजों के रिवॉल्वर और जिंदा गोला-बारूद ले जाने का आरोप (carrying revolver and live ammunition) है.

तमिलनाडु पुलिस के अनुसार, मंगलवार को हिरासत में लिए गए कांग्रेस पदाधिकारी की पहचान केएसबीए थंगल (KSBA Thangal) के रूप में हुई है. थंगल केरल के पलक्कड़ जिले में पट्टांबी म्युनिसिपल (Pattambi Municipal Palakkad Kerala) के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं.

थंगल के पास बंदूक और सात गोलियां पाई गईं, लेकिन उनके पास इससे संबंधित वैध कागजात न होने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया.

पुलिस ने बताया कि थंगल अमृतसर जा रहे थे और हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले थे. सामान की स्कैनिंग करते समय, एयर लाइन कर्मचारियों को रिवॉल्वर का पता लगा. एयरपोर्ट कर्मियों ने सीआईएसएफ को तत्काल इसकी सूचना दी.

इसके बाद सीआईएसएफ ने थंगल को तमिलनाडु पुलिस को सौंप दिया. उनके पास से 22 कैलिबर की रिवॉल्वर (22 caliber revolver) और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थक को बंदूक उपलब्ध कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से जमानत

पुलिस ने कहा कि बंदूक प्रयोग करने योग्य स्थिति में नहीं (gun not in usable condition) थी. हालांकि, थंगल के पास हथियार से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया.

थंगल ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसे अपने बैग में हथियार की मौजूदगी के बारे में पता नहीं था. इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.