बेंगलुरु : कोरोना से मां की मौत होने के बाद मृतक महिला की बच्ची ने अपनी मां के लापता मोबाइल का पता लगाने के लिए भावुक कर देने वाला पत्र लिखा. पत्र पढ़ने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लड़की को नया मोबाइल फोन दिया, लेकिन कांग्रेस के इस कदम की अब आलोचना हो रही है.
बच्ची की मां की 16 मई को कोविड से मौत हो गई थी. महिला की मौत के बाद उसे मां का मोबाइल नहीं मिला. इसके चलते कोरोना से मां को खोने वाली बेटी ने एक इमोशन पत्र लिखा और कहा कि मुझे अपनी मां की याद आ रही है और मैं अकेली हूं, मेरी मां का मोबाइल ही उनकी निशानी है. कृपया उनका मोबाइल ढूंढे, लड़की ने एक सार्वजनिक पत्र लिखा, जो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हो गया.
कांग्रेस के युवा नेताओं को जब इस बात की जानकारी हुई, तो वह लड़की के लिए नया मोबाइल लेकर आए, लेकिन लड़की ने अपनी मां का मोबाइल मांगा, जिसमें उसकी मां की फोटो थी.
पढ़ें- गुजरात : म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज के लिए तैयारी पूरी, बच्चों के लिए अलग वार्ड
लड़की को नया मोबाइल देने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आलोचना हो रही है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस भावनात्मक मुद्दों पर राजनीति कर रही है. साथ ही उन्होंने मास्क भी नहीं लगाए और कोरोना नियमों का उल्लंघन किया और फोटो खिंचवाए. लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं.