नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा है कि अगर पीएम मोदी अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर सकते तो उन्हें प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजे वाला ने कहा है कि 73 साल में पहली बार ऐसी सरकार आई है, जो अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाते हुए किसानों से कहती है कि आप सुप्रीम कोर्ट चले जाओ.
उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर सकते तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उनसे ये कहना चाहती है कि वे अपने पद से इस्तीफा दे दें
कांग्रेस ने ये निर्णय लिया है कि 15 जनवरी को पूरे देश में 'किसान अधिकार दिवस' मनाया जाएगा, जिसमें कांग्रेस राज्य और जिला स्तर पर प्रदर्शन करेगी.
पढ़ें - किसान आंदोलन: सोनिया ने राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने को वर्चुअल मीटिंग की
मोदी सरकार कानून खत्म करने की बजाय मीटिंग- मीटिंग खेल रही है. 70 सालों में शायद इतनी निष्ठुर सरकार पहले कभी नहीं बनी है. देश का दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री के मुंह से उन 60 किसानों की मौत के लिए एक शब्द भी नहीं निकला.