ETV Bharat / bharat

मुंद्रा हेरोइन जब्ती मामले पर देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी कांग्रेस

कांग्रेस गुजरात में अडाणी समूह द्वारा संचालित मुंद्रा बंदरगाह से हेरोइन जब्ती मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में किए जाने की मांग कर रही है. इसको लेकर कांग्रेस देश के विभिन्न शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.

सचिन पायलट
सचिन पायलट
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 12:51 AM IST

नई दिल्ली : गुजरात में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किये जाने की घटना पर कांग्रेस इस सप्ताह के दौरान देश के विभिन्न भागों में सिलसिलेवार रूप से संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेगी और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में घटना की जांच करने की मांग करेगी.

पार्टी सूत्रों ने रविवार को बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट मुंबई में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा कोलकाता में अश्विनी कुमार, गुवाहाटी में मुकुल वासनिक, रायपुर में राजीव शुक्ला, लखनऊ में दीपेंद्र हुड्डा, पटना में मोहन प्रकाश, रांची में सलमान खुर्शीद और भोपाल में शक्तिसिंह गोहिल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, संवाददाता सम्मेलन के जरिए कांग्रेस इस मुद्दे को उठाएगी और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी जांच कराने की मांग करेगी.

गत सप्ताह एक अधिकारी ने बताया था कि गुजरात के कच्छ जिले में अडाणी संचालित मुंद्रा बंदरगाह से अधिकारियों ने लगभग तीन हजार किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी, जिसकी कीमत वैश्विक बाजार में 21 हजार करोड़ रुपये आंकी गई थी. माना जा रहा है कि यह मादक पदार्थ अफगानिस्तान से लाया गया था.

यह भी पढ़ें- मुंद्रा हेरोइन जब्ती मामला : मनी-लॉन्ड्रिंग जांच के लिए ईडी तैयार, अब तक आठ गिरफ्तार

बता दें, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंद्रा बंदरगाह से 2,988 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती के सिलसिले में पांच विदेशी नागरिकों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक भारतीय दंपती भी शामिल है, जो कथित तौर पर वह कंपनी चलाते थे जिसने इसे सेमी-प्रॉसेस्ड टैल्क पत्थर बताते हुए आयात किया था.

भुज में एनडीपीएस कानून के तहत मामलों के लिए एक विशेष अदालत ने सोमवार को दंपती को डीआरआई की 10 दिन की हिरासत में भेज दिया था.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से जब्त हेरोइन मामले में मनी-लॉन्ड्रिंग से संबंधित जांच कर रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : गुजरात में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किये जाने की घटना पर कांग्रेस इस सप्ताह के दौरान देश के विभिन्न भागों में सिलसिलेवार रूप से संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेगी और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में घटना की जांच करने की मांग करेगी.

पार्टी सूत्रों ने रविवार को बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट मुंबई में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा कोलकाता में अश्विनी कुमार, गुवाहाटी में मुकुल वासनिक, रायपुर में राजीव शुक्ला, लखनऊ में दीपेंद्र हुड्डा, पटना में मोहन प्रकाश, रांची में सलमान खुर्शीद और भोपाल में शक्तिसिंह गोहिल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, संवाददाता सम्मेलन के जरिए कांग्रेस इस मुद्दे को उठाएगी और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी जांच कराने की मांग करेगी.

गत सप्ताह एक अधिकारी ने बताया था कि गुजरात के कच्छ जिले में अडाणी संचालित मुंद्रा बंदरगाह से अधिकारियों ने लगभग तीन हजार किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी, जिसकी कीमत वैश्विक बाजार में 21 हजार करोड़ रुपये आंकी गई थी. माना जा रहा है कि यह मादक पदार्थ अफगानिस्तान से लाया गया था.

यह भी पढ़ें- मुंद्रा हेरोइन जब्ती मामला : मनी-लॉन्ड्रिंग जांच के लिए ईडी तैयार, अब तक आठ गिरफ्तार

बता दें, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंद्रा बंदरगाह से 2,988 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती के सिलसिले में पांच विदेशी नागरिकों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक भारतीय दंपती भी शामिल है, जो कथित तौर पर वह कंपनी चलाते थे जिसने इसे सेमी-प्रॉसेस्ड टैल्क पत्थर बताते हुए आयात किया था.

भुज में एनडीपीएस कानून के तहत मामलों के लिए एक विशेष अदालत ने सोमवार को दंपती को डीआरआई की 10 दिन की हिरासत में भेज दिया था.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से जब्त हेरोइन मामले में मनी-लॉन्ड्रिंग से संबंधित जांच कर रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.