ETV Bharat / bharat

नाइट कर्फ्यू में दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस पर उड़ेल दी खौलती चाय - परिजनों से की मारपीट

भोपाल में लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस पर एक दुकान संचालक ने खौलती हुई चाय फेंक दी. यही नहीं दुकान संचालक के परिजनों ने पुलिस पर पथराव भी किया. जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं दुकान संचालक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया.

परिजन
परिजन
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 11:40 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत काजी कैंप में बीती रात लगभग 11 बजे दुकान संचालक सहित उसके साथियों के साथ पुलिस की भिड़ंत हुई. ये घटना उस समय हुई, जब पुलिस दुकान बंद कराने पुलिस मौके पर पहुंची थी. घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई.

पुलिस ने आरोपियों के परिजनों से की मारपीट

पुलिस ने आरोपियों के परिजनों से की मारपीट

इस घटना के बाद पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपियों के घर पहुंची आरोपियों की मां, पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस अचानक घर में घुसी और उनसे मारपीट करने लगी. इस मारपीट में बच्ची समेत दोनों महिलाओं को चोट आई है. वहीं पुलिस ने सभी आरोपों से इनकार किया है.

जांच अधिकारी का बयान

नाइट कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद कराने पहुंची थी पुलिस

कोरोना महामारी को देखते हुए राजधानी में रात नौ बजे से नाइट कर्फ्यू लग जाता है, जिसके बाद सभी दुकानें बंद कराए जाते हैं. वहीं पुलिस को काजी कैंप क्षेत्र में रात लगभग 11 बजे जहीर मौलाना की दुकान खुले होने की सूचना मिली थी. शिकायत मिलने पर एसआई संजय दुबे, एएसआई अरविंद जाट और हेड कांस्टेबल लोकेश जोशी मौके पर पहुंचे, तो जहीर की दुकान पर मौजूद उसके बेटों और कुछ ग्राहकों ने पुलिस के ऊपर चाय फेंक दी, सिर्फ इतना ही नहीं पुलिस वालों के साथ धक्का-मुक्की भी की गई.

पुलिस पर फेंकी गर्म चाय

पुलिस के जवानों पर गर्म चाय फेंकने के बाद दुकानदार ने दुकान को अंदर से बंद कर दिया. इसके बाद जहीर के बेटों और कुछ महिलाओं ने छत से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और दुकान मालिक सहित अन्य लोग फरार हो गए.

पुलिस उन्हें ढूंढते-ढूंढते उनके घर पहुंची. जब वह घर पर नहीं मिले, तो पुलिस वालों ने डंडे से आरोपियों के परिजनों से मारपीट कर दी. इस मारपीट में आरोपी की मां, पत्नी सहित 9 साल की बच्ची घायल हुई है.

पढ़ें - कर्नाटक सीडी कांड : एसआईटी की लिस्ट में पूर्व मंत्री सुधाकर का नाम, मिल सकता है नोटिस

पूरे मामले की हो रही जांच-एसपी

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर पूरे मामले की जांच की जाएगी. वहीं दोनों महिलाओं और बच्ची का इलाज जारी है. तीनों पुलिसकर्मियों का भी इलाज अस्पताल में जारी है.

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत काजी कैंप में बीती रात लगभग 11 बजे दुकान संचालक सहित उसके साथियों के साथ पुलिस की भिड़ंत हुई. ये घटना उस समय हुई, जब पुलिस दुकान बंद कराने पुलिस मौके पर पहुंची थी. घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई.

पुलिस ने आरोपियों के परिजनों से की मारपीट

पुलिस ने आरोपियों के परिजनों से की मारपीट

इस घटना के बाद पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपियों के घर पहुंची आरोपियों की मां, पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस अचानक घर में घुसी और उनसे मारपीट करने लगी. इस मारपीट में बच्ची समेत दोनों महिलाओं को चोट आई है. वहीं पुलिस ने सभी आरोपों से इनकार किया है.

जांच अधिकारी का बयान

नाइट कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद कराने पहुंची थी पुलिस

कोरोना महामारी को देखते हुए राजधानी में रात नौ बजे से नाइट कर्फ्यू लग जाता है, जिसके बाद सभी दुकानें बंद कराए जाते हैं. वहीं पुलिस को काजी कैंप क्षेत्र में रात लगभग 11 बजे जहीर मौलाना की दुकान खुले होने की सूचना मिली थी. शिकायत मिलने पर एसआई संजय दुबे, एएसआई अरविंद जाट और हेड कांस्टेबल लोकेश जोशी मौके पर पहुंचे, तो जहीर की दुकान पर मौजूद उसके बेटों और कुछ ग्राहकों ने पुलिस के ऊपर चाय फेंक दी, सिर्फ इतना ही नहीं पुलिस वालों के साथ धक्का-मुक्की भी की गई.

पुलिस पर फेंकी गर्म चाय

पुलिस के जवानों पर गर्म चाय फेंकने के बाद दुकानदार ने दुकान को अंदर से बंद कर दिया. इसके बाद जहीर के बेटों और कुछ महिलाओं ने छत से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और दुकान मालिक सहित अन्य लोग फरार हो गए.

पुलिस उन्हें ढूंढते-ढूंढते उनके घर पहुंची. जब वह घर पर नहीं मिले, तो पुलिस वालों ने डंडे से आरोपियों के परिजनों से मारपीट कर दी. इस मारपीट में आरोपी की मां, पत्नी सहित 9 साल की बच्ची घायल हुई है.

पढ़ें - कर्नाटक सीडी कांड : एसआईटी की लिस्ट में पूर्व मंत्री सुधाकर का नाम, मिल सकता है नोटिस

पूरे मामले की हो रही जांच-एसपी

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर पूरे मामले की जांच की जाएगी. वहीं दोनों महिलाओं और बच्ची का इलाज जारी है. तीनों पुलिसकर्मियों का भी इलाज अस्पताल में जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.