जम्मू : कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया है. शनिवार रात आठ बजे से 26 अप्रैल (सोमवार) की सुबह तक केंद्र शासित प्रदेश में पाबंदी रहेगी.
इसकी घोषणा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से की.
इसमें कहा गया है कि केवल आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं की अनुमति होगी जबकि सभी बाजार और वाणिज्यिक संस्थान इस अवधि के दौरान बंद रहेंगे.
पढ़ें- ऑक्सीजन से संबंधित उपकरणों के आयात पर पूर्ण छूट : केंद्र सरकार
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के करीब 1937 मामले सामने आए हैं.
18 से 45 साल तक के लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय की ओर से घोषणा की गई है कि केंद्र शासित प्रदेश में 18 से 45 साल तक के लोगों का टीकाकरण मुफ्त में किया जाएगा.