वडोदरा: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. दरअसल, वह एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वह मंच पर गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि विजय रूपाणी की तबीयत पहले से अब ठीक है. उन्हें आराम की जरूरत है.
बता दें, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी वडोदरा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी समय वह चेतना खो बैठे और मंच पर गिर पड़े.
पढ़ें: जयपुर में शाहनवाज हुसैन बोले- राहुल के सलाहकार जो लिख देते हैं, वो पढ़ देते हैं
जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि वह अब ठीक हैं. डॉक्टरों की मानें तो सीएम रुपाणी की बीमारी लो ब्लड प्रेशर की दिक्कत हो सकती है.