ETV Bharat / bharat

Pauri Bus Accident: सीएम धामी ने की मुआवजे की घोषणा, डीएम ने दिये मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 2:02 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 9:13 PM IST

सीएम धामी आज पौड़ी के सिमड़ी गांव (CM Dhami reached Simdi village) पहुंचे. यहां उन्होंने बस दुर्घटना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने पौड़ी बस दुर्घटना (Pauri Bus Accident) में मारे गये लोगों के परिजनों से मुलाकात भी की. सीएम धामी ने स्थानीय प्रशासन को घायलों का त्वरित और समुचित उपचार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सीएम धामी ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनों और घायलों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की.

Pauri Bus Accident:
सीएम धामी ने की मुआवजे की घोषणा

पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल इलाके में करीब 46 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर गई. बस दुर्घटना में 33 लोगों की मृत्यु हो गई है. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सिमड़ी गांव में हुई बस दुर्घटना (Pauri Bus Accident) स्थल का जायजा (CM Dhami reached Pauri bus accident spot) लेने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और उपस्थित कार्मिकों से दुर्घटना की संपूर्ण जानकारी ली. साथ ही मामले में डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बस हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी जारी कर दिये हैं.

सरकार ने की मुआवजे की घोषणा: उत्तराखंड सरकार ने पौड़ी गढ़वाल बस दुर्घटना और उत्तरकाशी हिमस्खलन आपदा दोनों में मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है.

सीएम धामी ने की मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) व पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने रेस्क्यू कर रहे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस, राजस्व पुलिस और इस कार्य में लगे विभिन्न विभागीय कार्मिकों को तेजी से रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घायलों का त्वरित और समुचित उपचार करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- पौड़ी हादसा: 7 घंटे में मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, हादसे ने छीनी 25 जिंदगियां

सीएम ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की. सीएम ने कहा घायलों को बेहतर उपचार देने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो घायलों को हायर सेंटर रेफर करने के लिए हेलीकॉप्टर भी तैनात किया जाएगा. इस अवसर पर विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप रावत, गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, डीआईजी करण सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान मौके पर मौजूद रहे.

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश: डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बस हादसे के मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश भी जारी कर दिये हैं. प्रशासन के अनुसार बस हादसे में बस गढ़वाल मंडल विकास निगम की थी. बस हल्द्वानी आरटीओ में पंजीकृत थी. डीएम पौड़ी ने बताया कि रजिस्ट्रार, कानूनगो रिखणीखाल की ओर से प्रेषित स्पेशल रिपोर्ट के अनुसार बीती 4 अक्टूबर को गढ़वाल मंडल विकास निगम की बस संख्या. UK 04 PA -0501 सिमड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना सिमडी पट्टी के खाटली गांव की सरहद पर हुआ. डीएम ने बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच के लिए एसडीएम थलीसैंण अजयवीर सिंह को जांच अधिकारी नामित किया है. डीएम ने 15 दिनों के भीतर जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं.

कोटद्वार बेस अस्पताल लाये गये घायल: सिमड़ी बैंड के पास भीषण सड़क दुर्घटना में कल 30 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई . देर रात 8 गम्भीर घायलों को कोटद्वार बेस अस्पताल लाया गया. जिसमें तीन घायलों ने दम तोड़ दिया. ऐसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 33 हो गई है.

बीरोंखाल सड़क दुघर्टना रेस्क्यू किए गए घायलों का नाम पता

  1. सैन सिंह पुत्र नामालूम, निवासी कोटद्वार, उम्र लगभग 45 वर्ष.
  2. अंजलि पुत्री धीरेन्द्र, निवासी-लालढांग, उम्र लगभग 17 वर्ष.
  3. गौरव पुत्र तेजपाल, निवासी- अमोला, यमकेश्वर, उम्र लगभग 25 वर्ष.
  4. धनवीर पुत्र वीरेन्द्र, निवासी-उपरोक्त उम्र लगभग 18 वर्ष
  5. धीरेन्द्र पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी चांद द्वारिखाल, डाडामण्डी, उम्र लगभग 48 वर्ष
  6. जयपाल पुत्र मोहन, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 43 वर्ष
  7. पंकज नारंग पुत्र राकेश, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 24 वर्ष
  8. आकाश पुत्र धीरेन्द्र प्रसाद, निवासी- उपरोक्त उम्र लगभग 15 वर्ष
  9. सुमित पुत्र धर्मपाल, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 21 वर्ष
  10. सादान पुत्र मुस्तकीम खान, निवासी बिजनौर उम्र लगभग 18 वर्ष
  11. शिवानी पुत्री अनिल सिंह, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 04 वर्ष
  12. आदित्य पुत्र धनवीर सिंह निवासी दुगड्डा कोटद्वार, उम्र लगभग 11 वर्ष
  13. पूजा पत्नी कुलदीप, निवासी-लालढांग, उम्र लगभग 30 वर्ष.
  14. पूनम पत्नी धनवीर निवासी उपरोक्त उम्र लगभग 32 वर्ष.
  15. मोहित पुत्र काशीनाथ, निवासी-लागढांग, उम्र लगभग 40 वर्ष
  16. मथुरा प्रसाद पुत्र चण्डीप्रसाद, निवासी-यूसाचौड, तहसील कोटद्वार, उम्र लगभग 51 वर्ष.
  17. निखिल पुत्र ममराज, निवासी-मण्डावली, बिजनौर, उम्र लगभग 15 वर्ष
  18. आशा देवी पत्नी अशोक निवासी कलालघाटी, कोटद्वार लगभग 31 वर्ष
  19. अनूप पुत्र जगदीश, निवासी-पैलढागी, यमकेश्वर, उम्र लगभग 20 वर्ष
  20. विशाल पुत्र बाबू निवासी 'जालपुर नजीबाबाद बिजनौर, उत्तर प्रदेश

पढ़ें- उत्तरकाशी एवलॉन्च: अब तक 7 शव बरामद, 8 लोग रेस्क्यू, 25 लापता, ये हैं पर्वतारोहियों के नाम, PM ने जताया दुख

33 मौतों की पुष्टि: उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने बस हादसे के बारे में जानकारी दी कि दुर्घटना में 33 लोग मारे गए हैं. सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, मंगलवार रात को पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट के बीरोंखल क्षेत्र में हुए बस हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में कामयाब रही. घायलों को नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बस में 46 से 50 लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है.

पढ़ें- उत्तरकाशी एवलॉन्च में एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही सविता कंसवाल की मौत, मई में सागर माथा पर लहराया था तिरंगा

कांडा तल्ला जा रही थी बारात की बस: लालढांग क्षेत्र के कटेवड़ गांव निवासी संजीव के पुत्र महावीर की बरात जीएमओयू बस संख्या (यूके04-0501) से मंगलवार दोपहर 12 बजे कांडा तल्ला के लिए गई थी. बस कांडा तल्ला निवासी प्रकाश चंद्र के घर जानी थी. बस में सवार लालढांग निवासी पंकज ने बताया कि शाम करीब सात बजे रिखणीखाल-कांडा तल्ला के मध्य सिमड़ी गांव से करीब एक किलोमीटर पहले बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.

पढ़ें- VIDEO: सविता कंसवाल ने 15 दिन में फतह किया एवरेस्ट-मकालू पर्वत, बनाया नेशनल रिकॉर्ड

जानकारी के अनुसार, बारातियों से भरी बस लालढांग हरिद्वार से कांडा तल्ला जा रही थी. पौड़ी गढ़वाल जिले के सिमड़ी गांव के पास रिखणीखाल-बीरोंखल मार्ग पर पट्टा टूटने के कारण चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बारातियों से भरी बस खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. बाद में रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में SDRF की टीम को भी लगाया गया. हादसे की खबर मिलते ही मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर धामी भी एक्टिव हो गए. उन्‍होंने एसडीआरएफ को लोगों को बचाने के अभियान में तत्‍काल जुटने का निर्देश दिया.

पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल इलाके में करीब 46 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर गई. बस दुर्घटना में 33 लोगों की मृत्यु हो गई है. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सिमड़ी गांव में हुई बस दुर्घटना (Pauri Bus Accident) स्थल का जायजा (CM Dhami reached Pauri bus accident spot) लेने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और उपस्थित कार्मिकों से दुर्घटना की संपूर्ण जानकारी ली. साथ ही मामले में डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बस हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी जारी कर दिये हैं.

सरकार ने की मुआवजे की घोषणा: उत्तराखंड सरकार ने पौड़ी गढ़वाल बस दुर्घटना और उत्तरकाशी हिमस्खलन आपदा दोनों में मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है.

सीएम धामी ने की मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) व पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने रेस्क्यू कर रहे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस, राजस्व पुलिस और इस कार्य में लगे विभिन्न विभागीय कार्मिकों को तेजी से रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घायलों का त्वरित और समुचित उपचार करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- पौड़ी हादसा: 7 घंटे में मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, हादसे ने छीनी 25 जिंदगियां

सीएम ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की. सीएम ने कहा घायलों को बेहतर उपचार देने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो घायलों को हायर सेंटर रेफर करने के लिए हेलीकॉप्टर भी तैनात किया जाएगा. इस अवसर पर विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप रावत, गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, डीआईजी करण सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान मौके पर मौजूद रहे.

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश: डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बस हादसे के मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश भी जारी कर दिये हैं. प्रशासन के अनुसार बस हादसे में बस गढ़वाल मंडल विकास निगम की थी. बस हल्द्वानी आरटीओ में पंजीकृत थी. डीएम पौड़ी ने बताया कि रजिस्ट्रार, कानूनगो रिखणीखाल की ओर से प्रेषित स्पेशल रिपोर्ट के अनुसार बीती 4 अक्टूबर को गढ़वाल मंडल विकास निगम की बस संख्या. UK 04 PA -0501 सिमड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना सिमडी पट्टी के खाटली गांव की सरहद पर हुआ. डीएम ने बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच के लिए एसडीएम थलीसैंण अजयवीर सिंह को जांच अधिकारी नामित किया है. डीएम ने 15 दिनों के भीतर जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं.

कोटद्वार बेस अस्पताल लाये गये घायल: सिमड़ी बैंड के पास भीषण सड़क दुर्घटना में कल 30 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई . देर रात 8 गम्भीर घायलों को कोटद्वार बेस अस्पताल लाया गया. जिसमें तीन घायलों ने दम तोड़ दिया. ऐसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 33 हो गई है.

बीरोंखाल सड़क दुघर्टना रेस्क्यू किए गए घायलों का नाम पता

  1. सैन सिंह पुत्र नामालूम, निवासी कोटद्वार, उम्र लगभग 45 वर्ष.
  2. अंजलि पुत्री धीरेन्द्र, निवासी-लालढांग, उम्र लगभग 17 वर्ष.
  3. गौरव पुत्र तेजपाल, निवासी- अमोला, यमकेश्वर, उम्र लगभग 25 वर्ष.
  4. धनवीर पुत्र वीरेन्द्र, निवासी-उपरोक्त उम्र लगभग 18 वर्ष
  5. धीरेन्द्र पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी चांद द्वारिखाल, डाडामण्डी, उम्र लगभग 48 वर्ष
  6. जयपाल पुत्र मोहन, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 43 वर्ष
  7. पंकज नारंग पुत्र राकेश, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 24 वर्ष
  8. आकाश पुत्र धीरेन्द्र प्रसाद, निवासी- उपरोक्त उम्र लगभग 15 वर्ष
  9. सुमित पुत्र धर्मपाल, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 21 वर्ष
  10. सादान पुत्र मुस्तकीम खान, निवासी बिजनौर उम्र लगभग 18 वर्ष
  11. शिवानी पुत्री अनिल सिंह, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 04 वर्ष
  12. आदित्य पुत्र धनवीर सिंह निवासी दुगड्डा कोटद्वार, उम्र लगभग 11 वर्ष
  13. पूजा पत्नी कुलदीप, निवासी-लालढांग, उम्र लगभग 30 वर्ष.
  14. पूनम पत्नी धनवीर निवासी उपरोक्त उम्र लगभग 32 वर्ष.
  15. मोहित पुत्र काशीनाथ, निवासी-लागढांग, उम्र लगभग 40 वर्ष
  16. मथुरा प्रसाद पुत्र चण्डीप्रसाद, निवासी-यूसाचौड, तहसील कोटद्वार, उम्र लगभग 51 वर्ष.
  17. निखिल पुत्र ममराज, निवासी-मण्डावली, बिजनौर, उम्र लगभग 15 वर्ष
  18. आशा देवी पत्नी अशोक निवासी कलालघाटी, कोटद्वार लगभग 31 वर्ष
  19. अनूप पुत्र जगदीश, निवासी-पैलढागी, यमकेश्वर, उम्र लगभग 20 वर्ष
  20. विशाल पुत्र बाबू निवासी 'जालपुर नजीबाबाद बिजनौर, उत्तर प्रदेश

पढ़ें- उत्तरकाशी एवलॉन्च: अब तक 7 शव बरामद, 8 लोग रेस्क्यू, 25 लापता, ये हैं पर्वतारोहियों के नाम, PM ने जताया दुख

33 मौतों की पुष्टि: उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने बस हादसे के बारे में जानकारी दी कि दुर्घटना में 33 लोग मारे गए हैं. सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, मंगलवार रात को पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट के बीरोंखल क्षेत्र में हुए बस हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में कामयाब रही. घायलों को नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बस में 46 से 50 लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है.

पढ़ें- उत्तरकाशी एवलॉन्च में एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही सविता कंसवाल की मौत, मई में सागर माथा पर लहराया था तिरंगा

कांडा तल्ला जा रही थी बारात की बस: लालढांग क्षेत्र के कटेवड़ गांव निवासी संजीव के पुत्र महावीर की बरात जीएमओयू बस संख्या (यूके04-0501) से मंगलवार दोपहर 12 बजे कांडा तल्ला के लिए गई थी. बस कांडा तल्ला निवासी प्रकाश चंद्र के घर जानी थी. बस में सवार लालढांग निवासी पंकज ने बताया कि शाम करीब सात बजे रिखणीखाल-कांडा तल्ला के मध्य सिमड़ी गांव से करीब एक किलोमीटर पहले बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.

पढ़ें- VIDEO: सविता कंसवाल ने 15 दिन में फतह किया एवरेस्ट-मकालू पर्वत, बनाया नेशनल रिकॉर्ड

जानकारी के अनुसार, बारातियों से भरी बस लालढांग हरिद्वार से कांडा तल्ला जा रही थी. पौड़ी गढ़वाल जिले के सिमड़ी गांव के पास रिखणीखाल-बीरोंखल मार्ग पर पट्टा टूटने के कारण चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बारातियों से भरी बस खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. बाद में रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में SDRF की टीम को भी लगाया गया. हादसे की खबर मिलते ही मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर धामी भी एक्टिव हो गए. उन्‍होंने एसडीआरएफ को लोगों को बचाने के अभियान में तत्‍काल जुटने का निर्देश दिया.

Last Updated : Oct 5, 2022, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.