चंडीगढ़ : जलियांवाला बाग के पुनर्निर्माण पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि मुझे नहीं पता कि क्या हटा दिया गया है. 'मुझे यह बहुत अच्छा लग रहा है.' सिंह ने चंडीगढ़ में संवाददाताओं से कहा कि मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मुझे नहीं पता कि क्या हटाया गया है लेकिन उस रात मैंने जो देखा, उस रात भी मैंने वही बोला था। मुझे वो बहुत अच्छा लगा.
उल्लेखनीय है कि उनका यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान ने बिल्कुल विपरीत है, जिसमें उन्होंने जलियांवाला बाग स्मारक स्थल का पुनर्निर्माण किए जाने के बाद इसकी भव्यता को लेकर सवाल उठाए थे.
बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग के पुनर्निर्मित परिसर का उद्घाटन किया था, जहां बाग के केंद्रीय स्थल माने जाने वाले ज्वाला स्मारक की मरम्मत करने के साथ-साथ, परिसर का पुनर्निर्माण किया गया है. इतना ही नहीं वहां स्थित तालाब को एक लिली तालाब के रूप में फिर से विकसित किया गया है.
साथ ही लोगों को आने-जाने में सुविधा के लिए यहां स्थित मार्गों को चौड़ा किया गया है.
राहुल गांधी ने हाल ही में जलियांवाला बाग के पुनर्निर्माण को लेकर आरोप लगाया था कि आरोप लगाया कि यह शहीदों का अपमान है और यह वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता. राहुल ने अपने ट्वीट में खुद को भी शहीद का बेटा बताया था.
पढ़ें - राहुल का बीजेपी पर तीखा हमला, पूछा- क्या संविधान के अनुच्छेद 15 व 25 भी बेच दिए?
राहुल ने ट्वीट किया, 'जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है, जो शहादत का मतलब नहीं जानता. मैं एक शहीद का बेटा हूं. शहीदों का अपमान किसी कीमत पर सहन नहीं करूंगा. हम इस अभद्र क्रूरता के खिलाफ हैं