रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली पहुंच गए हैं. दोनों की रविवार को पार्टी आलाकमान से अलग-अलग मुलाकात हो सकती है. सिंहदेव के पंचायत विभाग छोड़ने के बाद बघेल पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं. शनिवार की शाम यहां से दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में बघेल ने बताया "वहां हिमाचल प्रदेश के साथियों से मुलाकात का कार्यक्रम है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी भेंट हो सकती है." भोपाल से टीएस सिंहदेव ने भी शनिवार शाम नियमित विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. (CM Bhupesh Baghel and ts singhdeo Delhi visit )
पूरी तैयारी के साथ दिल्ली गए भूपेश बघेल: दिल्ली रवाना होने से पहले बघेल ने सिंहदेव प्रकरण को लेकर आलाकमान से मुलाकात के संबंध में कुछ नहीं कहा, लेकिन वे पूरी तैयारी के साथ वहां गए हैं. आलाकमान से मुलाकात न भी हो तो वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पूरे प्रकरण से अवगत कराएंगे.
टीएस सिंहदेव को पसंद नहीं तो सभी मंत्रीपद से दें इस्तीफा: नंद कुमार बघेल
16 जुलाई को सिंहदेव ने दिया था इस्तीफा: सिंहदेव ने 16 जुलाई को पंचायत विभाग छोड़ने के संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था, तब प्रदेश के प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर में मौजूद थे. उन्होंने खुद पूरे प्रकरण की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और आलाकमान को दी थी.
आलाकमान से आया दिल्ली का बुलावा!: पंचायत विभाग छोड़ने के बाद से ही सिंहदेव भी आलाकमान से मिलने की कोशिश कर रहे हैं. बीते सोमवार (18 जुलाई) को राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के बाद भी सिंहदेव दिल्ली गए थे. हालांकि तब उन्होंने इस दौरे को पूर्व निर्धारित बताया था. तब सिंहदेव ने कहा था "दिल्ली होते हुए अहमदाबाद बैठक में शामिल होने जा रहा हूं. " इधर, पार्टी सूत्रों का दावा है कि दोनों नेताओं को आलाकमान की तरफ से ही दिल्ली बुलाया गया है. इसी वजह से दोनों एक ही समय पर वहां पहुंचे हैं.
सिंहदेव के इस्तीफे के बाद चौबे बने पंचायत मंत्री: मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत विभाग छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस विभाग की जिम्मेदारी वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे को सौंप दी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP (chhattisgarh news)