दुर्ग: अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन से सीएम बघेल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी गाय के नाम पर केवल वोट मांगती है, लेकिन गाय की कभी उनकी सेवा नहीं करती है. गौठान में गायों के नहीं होने के बीजेपी के दावों को सीएम ने गलत बताया. भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने ये बातें कहीं.
बीजेपी सिर्फ गाय के नाम पर वोट मांगती है: सीएम बघेल ने कहा कि"बीजेपी नेता और कार्यकर्ता गौठानों का दौरा कर रहे हैं. वे दावा कर रहे हैं कि इन गौठानों में मवेशी नहीं हैं. छत्तीसगढ़ के लोग जानते हैं कि गर्मियों में मवेशियों को दोपहर में बाहर चरने के लिए छोड़ दिया जाता है और केवल शाम को वापस लाया जाता है. बीजेपी गाय के नाम पर वोट मांगती है. लेकिन कभी उसकी सेवा नहीं करती है. "
कुमारी शैलजा ने छत्तीसगढ़ मॉडल की तारीफ की: इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज राजीव जी के सपने साकार हो रहे हैं. हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में कड़ी मेहनत कर रही है. बीजेपी पर कुमारी शैलजा ने हमला बोला.
- ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में गौठान निर्माण को लेकर सुनील सोनी का बघेल पर हमला, देखें वीडियो
- ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शराब के बाद अब 1300 करोड़ का गौठान घोटाला !
- ये भी पढ़ें: Bijapur News : गौठान के नाम पर कांग्रेस ने किया भ्रष्टाचार : महेश गागड़ा
हितग्राहियों के खाते में सीएम ने रकम किया ट्रांसफर: सीएम भूपेश बघेल ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए. कुल 2800 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है. मजदूरों के खातों में कुल 111 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए गए. जबकि 13 जिलों में 3,085 राजीव युवा मितान क्लबों के लिए 7.71 करोड़ रुपये जारी किए गए.13 करोड़ रुपये गोधन न्याय योजना के तहत वितरित किए गए.कुल मिलाकर 2,800 करोड़ रुपये विभिन्न वर्गों के लोगों के खातों में स्थानांतरित किए गए.
सोर्स: पीटीआई