ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में पिता को बचाने के लिए छात्रा को मिलेगा शौर्य पुरस्कार

कर्नाटक में समाज कल्याण विभाग ने पिता की जान बचाने के लिए एक छात्रा को केलाडी चेन्नम्मा शौर्य पुरस्कार देने की घोषणा की है.

Class 7 Girl gets Karnataka's 'Keladi Chennamma Shaurya Award' for Saving her father in a accident
कर्नाटक में पिता को बचाने के लिए छात्रा को मिलेगा शौर्य पुरस्कार
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 9:56 AM IST

सिरसी (कर्नाटक): कर्नाटक समाज कल्याण विभाग ने उत्तर कन्नड़ के सिद्धपुर तालुक में कनासुर की कौशल्या वेंकटरमण हेगड़े नाम की एक छात्रा को इस साल के केलाडी चेन्नम्मा शौर्य पुरस्कार देने की घोषणा की है. छात्रा ने अपने पिता की जान बचाई थी. 15 मार्च 2021 को यह बच्ची अपने पिता के साथ पास के गांव में एक कार्यक्रम के लिए जीप में जा रही थी.

जीप छात्रा के पिता चला रहे थे. रास्ते में जीप पलट गई. पिता वेंकटरमण हेगड़े जीप के नीचे फंस गए. तभी जीप में सवार कौशल्या हेगड़े और उसके पांच साल के भाई ने अपने पिता को बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. आस पास कोई मदद करने वाला नहीं दिखा. इसके बाद वह अपने पिता को बचाने के लिए करीब दो किलोमीटर तक दौड़ी, जो अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे थे.

वह लोगों को लेकर आई और अपने पिता की जान बचाई. सरकार ने छात्रा की समझदारी को पहचाना और इस वर्ष केलाडी चेन्नम्मा शौर्य पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया. यह पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने साहसिक प्रदर्शन किया है. यह पुरस्कार हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- गुंबद आकार के बस शेल्टर्स पर चला दूंगा बुलडोजर : कर्नाटक भाजपा सांसद

कौशल्या वेंकटरमण हेगड़े सिद्धपुर तालुक के कनासुर के सरकारी माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ती है. कनासुर के लोगों ने इतनी कम उम्र में समझदारी का परिचय देने के लिए छात्रा को बधाई दी है.

सिरसी (कर्नाटक): कर्नाटक समाज कल्याण विभाग ने उत्तर कन्नड़ के सिद्धपुर तालुक में कनासुर की कौशल्या वेंकटरमण हेगड़े नाम की एक छात्रा को इस साल के केलाडी चेन्नम्मा शौर्य पुरस्कार देने की घोषणा की है. छात्रा ने अपने पिता की जान बचाई थी. 15 मार्च 2021 को यह बच्ची अपने पिता के साथ पास के गांव में एक कार्यक्रम के लिए जीप में जा रही थी.

जीप छात्रा के पिता चला रहे थे. रास्ते में जीप पलट गई. पिता वेंकटरमण हेगड़े जीप के नीचे फंस गए. तभी जीप में सवार कौशल्या हेगड़े और उसके पांच साल के भाई ने अपने पिता को बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. आस पास कोई मदद करने वाला नहीं दिखा. इसके बाद वह अपने पिता को बचाने के लिए करीब दो किलोमीटर तक दौड़ी, जो अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे थे.

वह लोगों को लेकर आई और अपने पिता की जान बचाई. सरकार ने छात्रा की समझदारी को पहचाना और इस वर्ष केलाडी चेन्नम्मा शौर्य पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया. यह पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने साहसिक प्रदर्शन किया है. यह पुरस्कार हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- गुंबद आकार के बस शेल्टर्स पर चला दूंगा बुलडोजर : कर्नाटक भाजपा सांसद

कौशल्या वेंकटरमण हेगड़े सिद्धपुर तालुक के कनासुर के सरकारी माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ती है. कनासुर के लोगों ने इतनी कम उम्र में समझदारी का परिचय देने के लिए छात्रा को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.