बेंगलुरु (कर्नाटक): दसवीं कक्षा के छात्र ने मंगलवार शाम संपीहल्ली में एक अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग हेगड़ेनगर के एक निजी स्कूल में पढ़ता था. मंगलवार सुबह उसकी परीक्षा हुई थी. परीक्षा के दौरान शिक्षक ने यह आरोप लगाया था कि वह नकल कर रहा था. पुलिस ने बताया कि इस घटना से परेशान छात्र बिना किसी को बताए घर आ गया.
इसके बाद शाम करीब 5 बजे वह घर के पास वाले अपार्टमेंट में गया और कूदने की कोशिश की. तभी अपार्टमेंट के एक निवासी ने उसका हाथ पकड़ लिया. हालांकि, नाबालिग उसके हाथ से छूट गया और नीचे कूद गया. बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट में उसका एक दोस्त रहता था और वह अक्सर उससे मिलने आता था.
पढ़ें: प्रेमिका की बेवफाई नहीं सहन कर सका प्रेमी, फेसबुक लाइव आकर काट लिया अपना गला, देखिए Video
ऐसे में वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने भी लड़के को अंदर जाने दिया, क्योंकि वह उससे परिचित था. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल और अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. इस संबंध में संपिघल्ली थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस इसे लेकर जांच में जुटी है.