ETV Bharat / bharat

J-K: पुलवामा में राइफल से अचानक चली गोली से युवक की मौत, पुलिसकर्मी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 9:49 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 10:10 PM IST

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पुलिसकर्मी की राइफल से दुर्घटनावश गोली चलने से युवक की मौत (youth killed in pulwama) हो गई. मृतक गांव हाल का रहने वाला था. उसकी मौत पर जम्मू कश्मीर के राजनेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और मामले की जांच की मांग की है.

पुलवामा में युवक की मौत
youth killed in pulwama

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक पुलिसकर्मी की सरकारी राइफल से 'दुर्घटनावश' गोली लगने के कारण बुधवार को एक युवक की (youth killed in pulwama) मौत हो गई. घटना के बाद पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) समेत राजनीतिक दलों ने इस घटना की निंदा करते हुए विश्वसनीय जांच की मांग की.

अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के हाल इलाके में पूर्वाह्न करीब 10 बजे एक पुलिसकर्मी की सरकारी राइफल से दुर्घटनावश चली गोली आसिफ अहमद पाडरू (25) को लग गई. उन्होंने कहा कि ‍युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार, जिस पुलिसकर्मी की राइफल से गोली चली है उसे गिरफ्तार करके कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि पाडरू की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने पाडरू की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा सुनिश्चित करने के नाम पर कश्मीर के लोगों को हुई असुविधा क्या काफी नहीं थी, जो पुलवामा के आसिफ को अपनी जान गंवानी पड़ गई. उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.

  • As if the harsh measures put in place causing grave inconvenience to the people in Kashmir weren’t enough, Asif from Pulwama paid with his life in the name of ensuring security for HM’s visit. My heart goes out to his family. pic.twitter.com/rHWjIQzX2q

    — Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर (Amit Shah visit Jammu and Kashmir) के तीन दिन के दौरे पर हैं. नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह घटना बहुत निंदनीय है. अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'पुलवामा जिले में 'दुर्घटनावश गोली चलने' की घटना में निहत्थे युवक की मौत होना बहुत निंदनीय है. मामले की त्वरित, विश्वसनीय और पारदर्शी जांच होनी चाहिए. जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- J&K: शोपियां में दो मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Marxist Communist Party) के नेता एमवाई. तारिगामी ने मामले की विश्वसनीय जांच की मांग की. तारिगामी ने ट्वीट किया, 'पुलवामा के हाल गांव में एक निर्दोष युवक की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से गहरा दुख हुआ है. मामले की विश्वसनीय जांच होनी चाहिए. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक पुलिसकर्मी की सरकारी राइफल से 'दुर्घटनावश' गोली लगने के कारण बुधवार को एक युवक की (youth killed in pulwama) मौत हो गई. घटना के बाद पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) समेत राजनीतिक दलों ने इस घटना की निंदा करते हुए विश्वसनीय जांच की मांग की.

अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के हाल इलाके में पूर्वाह्न करीब 10 बजे एक पुलिसकर्मी की सरकारी राइफल से दुर्घटनावश चली गोली आसिफ अहमद पाडरू (25) को लग गई. उन्होंने कहा कि ‍युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार, जिस पुलिसकर्मी की राइफल से गोली चली है उसे गिरफ्तार करके कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि पाडरू की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने पाडरू की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा सुनिश्चित करने के नाम पर कश्मीर के लोगों को हुई असुविधा क्या काफी नहीं थी, जो पुलवामा के आसिफ को अपनी जान गंवानी पड़ गई. उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.

  • As if the harsh measures put in place causing grave inconvenience to the people in Kashmir weren’t enough, Asif from Pulwama paid with his life in the name of ensuring security for HM’s visit. My heart goes out to his family. pic.twitter.com/rHWjIQzX2q

    — Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर (Amit Shah visit Jammu and Kashmir) के तीन दिन के दौरे पर हैं. नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह घटना बहुत निंदनीय है. अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'पुलवामा जिले में 'दुर्घटनावश गोली चलने' की घटना में निहत्थे युवक की मौत होना बहुत निंदनीय है. मामले की त्वरित, विश्वसनीय और पारदर्शी जांच होनी चाहिए. जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- J&K: शोपियां में दो मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Marxist Communist Party) के नेता एमवाई. तारिगामी ने मामले की विश्वसनीय जांच की मांग की. तारिगामी ने ट्वीट किया, 'पुलवामा के हाल गांव में एक निर्दोष युवक की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से गहरा दुख हुआ है. मामले की विश्वसनीय जांच होनी चाहिए. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 5, 2022, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.