ETV Bharat / bharat

यूपी : दबंगों ने मां को पीटा, इलाज के लिए भीख मांग रहे मासूम बच्चे - मां के इलाज के लिए बच्चे मांग रहे भीख

बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नसीमपुर गांव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां अपनी मां के इलाज के लिए तीन बच्चे गांव-गांव में घूमकर लोगों से चंदा मांग रहे हैं.

uttar pradesh
uttar pradesh
author img

By

Published : May 23, 2021, 6:42 PM IST

बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में तीन नौनिहाल अपनी मां के इलाज के लिए चंदा मांगने पर मजबूर हैं. दरअसल, तीन दिन पहले एक जमीनी विवाद में इन बच्चों की मां को दबंग विपक्षियों ने जमकर पीटा था. बुरी तरह जख्मी मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अपनी मां के इलाज के लिए ये मासूम गांव-गांव घूमकर चंदा मांग रहे हैं. बच्चों के चंदा मांगने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जमीनी विवाद में मां बुरी तरह घायल
दरअसल, वायरल वीडियो टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नसीमपुर गांव का बताया जा रहा है. जहां तीन बच्चे घूम-घूमकर अपनी मां के इलाज के लिए चंदा मांग रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को यहां के नसीमपुर गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने बांके से हमला कर दिया था. हमले में गांव के सुरेश लोधी की पत्नी उर्मिला का सिर फट गया था. बुरी तरह घायल उर्मिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सुरेश लोधी की तहरीर पर गांव के तिलकराम, रामअचल और अनीता के खिलाफ टिकैतनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.

मां की इलाज के लिए चंदा जुटा रहे बच्चे.


मां के इलाज के लिए बच्चे मांग रहे चंदा

सुरेश लोधी पत्नी उर्मिला के साथ अस्पताल में हैं. बाहर से दवाइयां खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. लॉकडाउन के चलते कामकाज ठप है. ऐसे में बच्चे गांव के लोगों से चंदा मांग रहे हैं, ताकि उनकी मां का ठीक ढंग से इलाज हो सके.

पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर में 400 से ज्यादा चिकित्सकों की मौत, जानें किस राज्य में कितनी गई जान

बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में तीन नौनिहाल अपनी मां के इलाज के लिए चंदा मांगने पर मजबूर हैं. दरअसल, तीन दिन पहले एक जमीनी विवाद में इन बच्चों की मां को दबंग विपक्षियों ने जमकर पीटा था. बुरी तरह जख्मी मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अपनी मां के इलाज के लिए ये मासूम गांव-गांव घूमकर चंदा मांग रहे हैं. बच्चों के चंदा मांगने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जमीनी विवाद में मां बुरी तरह घायल
दरअसल, वायरल वीडियो टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नसीमपुर गांव का बताया जा रहा है. जहां तीन बच्चे घूम-घूमकर अपनी मां के इलाज के लिए चंदा मांग रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को यहां के नसीमपुर गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने बांके से हमला कर दिया था. हमले में गांव के सुरेश लोधी की पत्नी उर्मिला का सिर फट गया था. बुरी तरह घायल उर्मिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सुरेश लोधी की तहरीर पर गांव के तिलकराम, रामअचल और अनीता के खिलाफ टिकैतनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.

मां की इलाज के लिए चंदा जुटा रहे बच्चे.


मां के इलाज के लिए बच्चे मांग रहे चंदा

सुरेश लोधी पत्नी उर्मिला के साथ अस्पताल में हैं. बाहर से दवाइयां खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. लॉकडाउन के चलते कामकाज ठप है. ऐसे में बच्चे गांव के लोगों से चंदा मांग रहे हैं, ताकि उनकी मां का ठीक ढंग से इलाज हो सके.

पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर में 400 से ज्यादा चिकित्सकों की मौत, जानें किस राज्य में कितनी गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.